हर्सोल्लास के साथ मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव
लखनऊ।विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी कुन्दनलाल ठाकुरद्वारा, खेतगली, चौपटिया, लखनऊ में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव परंपरागत रूप से विधि विधान के साथ मनाया गया।
आयोजन कोरोना से संबंधित गाइड लाइन और सोशल डिस्टेंनसिंग के नियमों का पालन करते हुए संपन्न हुआ।इस आयोजन में पूजा- अर्चना परमपिता परमात्मा और बुजुर्गों के आशिर्वाद से पहले भगवान का दुग्धाभिषेक कर भोग व आरती की गई। पूजा अर्चना मंत्रोउचारण पं अशोक गौड़ मंगलू जी,अन्नुजी,इंदीवर,सत्यम गौड़ व श्यामजी के द्वारा सम्पन कराई गई।
भगवान श्रीकृष्ण के स्वरूप का दुग्धाभिषेक करके नए वस्त्र पहनाए गए,श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन किया और भगवान को फल-फूल-मिष्ठान का भोग लगाया। इस अवसर पर अभय अग्रवाल और उनके परिवार के सदस्यों सहित कई भक्त जन मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment