फिर मिला कोरोना लखनऊ विकास प्राधिकरण मे
लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण मे फिर मिला कोरोना संक्रमित। कोरोना संक्रमित मिलने से एल डी ए मे हड़कंप। तृतीय तल किया गया सील। तृतीय तल मे चीफ टाउन प्लानर का है दफ्तर। कंस्ट्रक्शन और प्रवर्तन का भी है तृतीय तल पर दफ्तर।
कार्यालय छोड़ कर भाग खडे हुए अधिकारी और कर्मचारी ,,नई और पुरानी बिल्डिंग की लिफ्ट की गयी बंद ,इससे पहले भी द्वितीय तल पर निकल चुका है कोरोना संक्रमित ,आनन फानन मे कराया गया दफ़्तर का सेनेटाइज़ेशन।
Comments
Post a Comment