लखनऊ ट्रैफिक पुलिस का गैर जिम्मेदाराना रवैया
लखनऊ। लखनऊ ट्राफिक पुलिस आज कल पूरे तौर पर और बड़ी ही निष्ठां से अपना कार्य कर रही है एक तो बढे हुए चालान से जनता हलकान है ऊपर से कोरोना की महामारी से परेशान जनता अपनी रोजी रोटी के लिए परेशान है उस पर लखनऊ ट्राफिक पुलिस बहुत ही संजीदगी से अपना काम कर रही है मतलब गाडी किसी और की चालान किसी के नाम, कार चालाक का हेलमेट का चालान वगैरह वगैरह इस तरह की अनेक बानगी देखने को मिल जायगी।
कल डालीगंज निवासी एक शख्श की एक्टिवा गाडी का चालान का मैसेज आया और वो मैसेज देख कर हैरान हो गया उसका बिना हेलमेट का चालान गोमती नगर में काटा गया, मैसेज में जो गाडी का फोटो आया है उसका रंग उसकी एक्टिवा के रंग से भिन्न है दूसरी बात वो शख्स गोमतीनगर गया ही नहीं उसकी डालीगंज थाने के सामने होजरी की दूकान है। जिस वक़्त चालान काटा गया उस वक़्त गाडी और पीड़ित दोनों अपनी दुकान पर ही थे यह बात दुकान के सामने लगे सीसी कैमरे में देखी जा सकती है।
लखनऊ ट्राफिक पुलिस को जनता की तरफ से एक विनती है की वो बेशक जांच पड़ताल करें पर बेकसूरों को बख्श दें क्यों की जनता इस वक्त बहुत परेशान है नैतिक जिम्मेदारियों को भी ध्यान रखा जाय।
सीज की गई फार्चूनर गाड़ी की चाबी हुई गायब
जनवरी में हजरतगंज से ट्राफिक पुलिस ने गाड़ी में काग़ज़ात न होने पर ट्राफिक पुलिस ने गाड़ी की थी सीज। कोर्ट से रिलीज़ आर्डर लेकर गाड़ी रिलीज़ कराने पहुचे चालक श्री कृष्ण से ट्रैफिक लाइन में कहा गया मिस्त्री लाओ चाबी बनवा गाड़ी ले जाओ क्योंकि गाड़ी की चाबी खो गई है। फार्च्यूनर गाड़ी की चाबी नही होती है नार्मल चाबी। चालक का नम्बर -9198162756 है।
Comments
Post a Comment