झींझक परिश्चमी सिरे की रेलवे लाइन 9 अगस्त तक रहेगा बन्द
कानपुर देहात 5 अगस्त 2020
रेलवे फाटक संख्या 1-बी किलोमीटर 1081/01-03 झींझक रेलवे स्टेशन के परिश्चमी सिरे पर स्थित अप एवं डाउन लाइन में सडक यातायात हेतु दिनांक 07 अगस्त से 9 अगस्त 2020 तक सुबह 6 बजे से शाम 19 बजे तक मरम्मत कार्य के कारण गेट बन्द रहेगा। उपरोक्त जानकारी देते हुए सी0सेक्शन इन्जी0/पीवे0 उत्तर मध्य रेलवे फफॅद ने बताया कि उपरोक्त फाटक पर रेलवे लाइन की मरम्मत के समय सडक यातायात नियंत्रण हेतु आवश्यक स्टाफ भेजने का प्रबन्ध करने की व्यवस्था करे ताकि रेलवे का कार्य सुचारू रूप से किया जा सके।
Comments
Post a Comment