डीएम ने धान खरीद हेतु प्रभारी एडीएम वित्त एवं राजस्व को किया नामित
- धान विक्रय हेतु किसानों का ऑनलाइन पंजीकरण शुरू: एडीएम
- जनपद में 1 नवंबर 2020 से धान की खरीद प्रस्तावित
कानपुर देहात 11 अगस्त 2020
खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में मूल्य समर्थन योजना अंतर्गत जनपद में धान खरीद के लिए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल को प्रभारी अधिकारी धान खरीद हेतु नामित किया है तथा इनके कार्यालय का दूरभाष नम्बर 05111-271361 व मोबाइल नम्बर 9454417624 है।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने बताया कि धान विक्रय हेतु किसानों का ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो गया है। जनपद में 1 नवंबर 2020 से धान की खरीद प्रस्तावित है इस वर्ष मोबाइल ओटीपी आधारित पंजीकरण कराया जाएगा इसके लिए कृषकगण अपना पंजीकरण खाद विभाग की वेबसाइट एफसीएस डाट यूपी डाट जीओवी डाट इन पर किसान स्वयं जनसेवा केंद्र या साइबर कैफे से अपना पंजीकरण करा सकते हैं पंजीकरण कराते समय सही जानकारी भरना होगा और बैंक में संचालित एकल खाते का ही इस्तेमाल करना होगा संयुक्त खातेदारों, किसानों को पंजीकरण के वक्त नाम चुनने का विकल्प मिलेगा साथ ही उन्हें कुल रकवे में उस रकबेे की स्पष्ट घोषणा करनी होगी जिसमें किसान की फसल बोई गई है चकबंदी वाले गांव के किसानों के रकबे का भी पूर्ण सत्यापन किया जाएगा भूमि विवरण के साथ खतौनी खाता संख्या प्लाट खसरा संख्या भूमि रकबा एवं धान की फसल का रकबा में अनिवार्य है जिन किसानों ने अपना पंजीकरण गत गेहूं खरीद में कराया था उन्हें सिर्फ पोर्टल पर जाकर रजिस्टेªशन को पुनः लाॅक कराना होगा इससे उनका पंजीकरण स्वीकार हो जाएगा। जिला खाद्य विपणन अधिकारी शिशिर कुमार ने किसानों से अपील की है कि खाद्य विभाग के पोर्टल पर किसानों को पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। पंजीकरण कराते समय अपने बैंक खाते का विवरण सीबीएस युक्त राष्ट्र एवं अनुसूचित बैंकों का ही भरे जिससे भुगतान के समय परेशानी का सामना ना करना पड़े।
Comments
Post a Comment