विधान परिषद् सभापति ने लालजी टण्डन के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया
- श्री टण्डन जी का निधन देश, प्रदेश एवं समाज के लिए अपूरणीय क्षति है -श्री रमेश यादव
लखनऊः 21 जुलाई 2020
उत्तर प्रदेश विधान परिषद् के सभापति श्री रमेश यादव ने मध्य प्रदेश के राज्यपाल श्री लालजी टंडन जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा के प्रति हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित की है।
श्री यादव ने अपने शोक संदेश में कहा है कि श्री टण्डन जी का निधन देश, प्रदेश एवं समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। श्री टण्डन जी एक कुशल राजनीतिज्ञ व मुख्य वक्ता होने के साथ-साथ अत्यन्त सरल, विनम्र सम्मानित एवं लोकप्रिय राजनेता थे। उन्होंने उत्तर प्रदेश विधान परिषद् के सदस्य एवं नेता सदन के रूप में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, उनके द्वारा अपने सुदीर्घ जीवन में अनेक महत्वपूर्ण पदों को सुशोभित करते हुए राजनैतिक व सामाजिक दोनों ही मंचों पर देश व समाज को दिया गया योगदान चिरस्मरणीय है। श्री यादव ने उनके परिवारजनों के प्रति हार्दिक सहानुभूति व संवेदनाएं व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिवारजनों को इस दारूण दुःख को सहन करने की अपेक्षित शक्ति व धैर्य प्रदान करने की कामना की है।
Comments
Post a Comment