उ0प्र0 सिन्धी अकादमी के उपाध्यक्ष का कार्यकाल 01 वर्ष के लिए बढ़ाया गया
लखनऊः 27 जुलाई, 2020
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उ0प्र0 सिन्धी अकादमी, लखनऊ के उपाध्यक्ष श्री नानक चन्द लखमानी का कार्यकाल पुनः एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है। इसके अतिरिक्त अन्य 07 गैर सरकारी सदस्यों को भी एक वर्ष के लिए नामित किया गया है। नामित पदाधिकारियों में लखनऊ के श्री माधव लखमानी, गोरखपुर के श्री नरेश कुमार बजाज, अयोध्या के श्री ज्ञान प्रकाश टेकचन्दानी, प्रयागराज के श्री विजय कुमार पुर्सवानी, कानपुर के श्री लालू गंगवानी, आगरा के श्री हेमन्त भोजवानी तथा वाराणसी के श्री लीलाराम सचदेवा शामिल हैं। भाषा विभाग द्वारा इस सम्बन्ध में आवश्यक आदेश जारी कर दिया गया है।
Comments
Post a Comment