मछली मंडी में सोशल डिस्टनसिंग की धज्जियां उड़ाते दुकानदार कोरोना का नहीं हैं डर
लखनऊ। खुर्रम नगर निकटतम अबरार नगर के पास कुकरैल नाले के पास एक बड़े मैदान में लगती है ये मछ्ली मंडी। कुछ दुकानों को छोड़कर अन्य सभी मुँह पर कोई मास्क नहीं लगता हैं खुले आम कोरोना को दावत दे रहे हैं इस कोरोना काल में जिम्मेदार इस मंडी की ओर देख लें तो जनमानस के लिए बेहतर होगा।
औऱ कुछ दुकानदार का कांटा बाँट पास होगा बाकी सब ऐसे ही कम तोल कर और मछली के साथ पानी भी तोल कर ग्रहकों चूना लगा रहे हैं।
अगर किसी ने रोक टोक की तो ग्राहकों से झगड़ा करने लगते हैं अगर ऐसा ही चलता रहा तो सरकारऔऱ प्रशासन की मेहनत पर ये सब पानी फेर देगे औऱ कितने लोगो को कोरोना बाटेंगे कुछ नहीं कहा जा सकता है। प्रतिबंधित मंगुर धड़ल्ले से बेच रहे हैं।
Comments
Post a Comment