करोना महामारी से लड़ने के लिये लोगों को मास्क सेनिटाइज़र और होम्योपैथी की मेडिसिन बाँटी
कल दिनांक 25-07-2020 को आॅल इण्डिया पायामे इंसानियत फोरम लखनऊ यूनिट ने लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रों आई0 टी0 चौराहा, हनुमान सेतु, परिवर्तन चौक और कैसरबाग में ड्यूटी कर रहे पुलिस और यातायात पुलिस को में करोना महामारी से लड़ने के लिये लोगों को मास्क सेनिटाइज़र और होम्योपैथी की मेडिसिन बाँटी ।
इसके बाद फोरम के सदस्य समाज सेवी शफीक चैधरी ने आज डफरिन हॉस्पिटल और बलरामपुर हॉस्पिटल के स्टॉफ को भी ये सामग्री बांटी गई ।इस मौके पर शफ़ीक़ साहब के साथ मुमताज़ डिग्री कॉलेज लखनऊ की नूर बानो साहिबा और होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज कानपुर की प्रोफेसर डॉ0 लुबना कमाल भी मौजूद रहीं इस मौके सभी लोगों ने पूरे देश की जनता से इस महामारी से लड़ने के लिए सरकार के कंधे से कंधा मिलाकर लड़ने की अपील की साथ ही अपनी और अपनों की हिफाज़त के लिए मास्क का इस्तेमाल और बिना ज़रूरत घर से बाहर न निकलने की भी अपील की । आपको बताते चलें कि आॅल इण्डिया पयामे इंसानियत फोरम लखनऊ लाक डाउन के बाद से लगातार लोगों की बड़े पैमाने पर इंसानियत के नाते मद्द करती रही है इस अवसर पर शफीक चैधरी ने बताया कि हजरत मौलाना अबुल हसन अली नदवी (अली मियां) द्वारा स्थापित आॅल इण्डिया पायामे इंसानियत फोरम जो कि एक गैर राजनीतिक समाज सेवी संस्था है जो कई वर्षों से इस दिशा में प्रयत्नशील है कि बिना किसी धार्मिक भेद भाव के समाज एंव देश में हो रहे नैतिक पतन को दूर करने तथा आपस में प्रेम और भाईचारा पैदा करने के लिए देश के प्रत्येक नागरिक को उसकी जिम्मेदारी का एहसास दिलाया जाये कि वह इस दिशा में जागरूक हो और अपना योगदान दे तथा इन्सानों के अन्दर से निकल चुकी इन्सानियत को एक बार पुनः जीवित किया जाय। इसी भाव से फोरम देश के विभिन्न शहरों में समाज सेवा के कार्य जैसे मेडिकल कैम्प, रक्तदान शिविर, बाढ़ राहत शिविर, अस्पतालों में जाकर मरीज़ों की सेवा, वृद्धश्रम मे सेवा, जनसभा आदी के आयोजन के साथ ही प्रदेश की विभिन्न जेलों में सिर्फ़ जुर्माना न भर पाने की वजह से बंद ग़रीब कैदियों को भी जुर्माने की रक़म भर कर उन्हें रिहा करवाने जैसे काम करती रहती है।
Comments
Post a Comment