जनपद हमीरपुर व महोबा के 79 बधियों के मरम्मत व पुनरोद्धार हेतु 02 करोड़ रूपये की धनराशि अवमुक्त
- कनहर सिंचाई परियोजना के अवशेष कार्यों हेतु 25 करोड़ रूपये स्वीकृत
- मौदहा बांध कैनाल सिस्टम हेतु 01 करोड़ रूपये की धनराशि अवमुक्त
लखनऊः 25 जुलाई, 2020 I सिंचाई एवं जलसंसाधन विभाग के अधीन हमीरपुर जनपद के विकासखण्ड-मौदहा, सुमेरपुर, मुस्करा तथा जनपद महोबा के विकासखण्ड-कबरई के 79 बंधीज की मरम्मत तथा पुनरोद्धार के लिए चालू वित्तीय वर्ष में प्राविधानित 636.80 लाख रूपये में से 02 करोड़ रूपये की धनराशि अवमुक्त की गयी हैं।
इस सम्बन्ध में सिंचाई एवं जलसंसाधन विभाग द्वारा 23 जुलाई 2020 को शासनादेश जारी करते हुए परियोजना के निर्माण कार्यों को समय से पूरा करने के निर्देश दिये गये हैं। जारी शासनादेश में कहा गया है कि इस धनराशि से कराये गये कार्यों में गुणवत्ता की जिम्मेदारी प्रमुख अभियन्ता सिंचाई एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारियों की होगी। प्रमुख अभियन्ता को यह भी निर्देश दिये गये हैं कि कार्य एवं फण्डिग में डुप्लीकेसी न हो।
इसी प्रकार 23 जुलाई 2020 को जारी अन्य शासनादेश में मौदहा बांध कैनाल सिस्टम से टेलगुल एवं टेलफाल की परियोजना के लिए 01 करोड़ रूपये की धनराशि स्वीकृत की गयी है। इसके अलावा कनहर सिंचाई परियोजना के लिए 25 करोड़ रूपये की धनराशि अवमुक्त की गयी है। इस सम्बन्ध में 23 जुलाई 2020 को शासनादेश जारी कर दिया गया है। इस धनराशि से परियोजना के अवशेष कार्य कराये जायेंगे। प्रमुख अभियन्ता एवं विभागाध्यक्ष सिंचाई एवं जलसंसाधन को अग्रेत्तर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
Comments
Post a Comment