जीत-हार की बाजी लगाते 2 सट्टेबाज गिरफ्तार
ब्रेकिंग, लखनऊ। जीत-हार की बाजी लगाते 2 सट्टेबाज अरविंद सोनकर और सोनू जायसवाल चढ़े हुसैनगंज पुलिस के हत्थे, पकड़े गए गैम्बलरों के पास से नगदी, सेलफोन व सट्टे की पर्चियों समेत अन्य सामान बरामद। ACP हज़रतगंज अभय कुमार मिश्रा के निर्देश पर इंस्पेक्टर हुसैनगंज अंजिनी कुमार पांडेय ने पुलिस टीम के साथ आरोपियों को दबोचा, पुलिस गिरफ्त में आया अरविंद बताया जा रहा फर्जी पत्रकार।
Comments
Post a Comment