पकड़ा गया एक मुर्गे व बकरे का मांस बेचने वाला कारोबारी
लखनऊ थाना पारा I पकड़ा गया एक मुर्गे व बकरे का मांस बेचने वाला कारोबारी, पत्रकारों द्वारा स्टिंग कर बनाया गया था वीडियो, क्षेत्र मे फोन कर बेचा रहा रहा था मीट, एक तरफ जहा उत्तर प्रदेश सरकार हर सम्भव मदद कर रही है प्रदेश की जन्ता को इस महामारी से बचाने की वही दूसरी तरफ सरकार के आदेशो को ताख पर रखकर कुछ अवैध कारोबारी कर रहे हैं होम डिलीवरी, काकोरी मे शराब की होम डीलीवरी ,और पारा मे मीट की होम डिलीवरी , अपना भट्टा के पास करने आया था होम डिलीवरी, पुलिस द्वारा पकड़े जाने के बाद उसने एक बकरा व मुर्गे काटने की बात कबूली है, पकड़े जाने के बाद उसने एक चौकाने वाला खुलासा किया है कि मोहान रोड चौकी पर तैनात सिपाही विभोर की जानकारी मे था मामला, इस तरह के मामला सामने आने पर वहा मौजूद पत्रकार व क्षेत्रीय लोग चौक गये , फिलहाल मीट बेचने वाला पुलिस की गिरफ्त मे, क्षेत्रीय लोगो की मांग लिखा जाना चाहिए मुकदमा और इस महामारी मे भी लाकडाउन का उलंघन करने वाले को भेजा जाए जेल , जिससे और कारोबारियों को मिले सबक व सरकार की महामारी रोकनी की मंसा सफल हो सके I
Comments
Post a Comment