सड़क पर ही बना डाला कार्यालय
लखनऊ। गोमतीनगर विवेकखण्ड-3 में जलकल के ठेकेदार द्वारा सड़क पर कब्जा जमाकर अपना कार्यलय खोले जाने का मामला प्रकाश में आया है। रातों रात 15 फिट चौड़ा व 20 फिट लंबा लोहे और पीवीसी चादर से तैयार किया गया कार्यलय उसने सड़क के किनारे रख दी। स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत दर्ज कराई है।
गोमतीनगर गोमतीनगर जनकल्याण महासमिति के सचिव आर के शर्मा ने बताया कि गोमतीनगर विवेकखण्ड में रातो रात सड़क पर कब्जा कर कार्यालय खोले जाने की जानकारी मिली। मौके पर पहुँच कर इसकी पड़ताल की गई तो पता चला कि जल संस्थान के द्वारा नालों की सफाई में मजदूरों की ड्यूटी लगाने के लिए ठेकेदार ने रातो रात यह कार्यलय खोल दिया। उन्होंने आस पास के मकानों की सुरक्षा पर भी सवाल उठाया।
Comments
Post a Comment