नवयुग कन्या महाविद्यालय में तीन दिवसीय अन्तर विश्वविद्यालयी/अन्तर महाविद्यालयी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
नवयुग कन्या महाविद्यालय में तीन दिवसीय अन्तर विश्वविद्यालयी/अन्तर महाविद्यालयी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
आज दिनांक 15.02.2020 को नवयुग कन्या महाविद्यालय में तीन दिवसीय अन्तर विश्वविद्यालयी/अन्तर महाविद्यालयी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री बृजेश पाठक, उत्तर प्रदेश कानून एवं न्याय मंत्री एवं विशिष्ट अतिथि दिव्या ककरन, स्वर्ण एवं कांस्य पदक विजेता, भारतीय पहलवान द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आरम्भ कबूतर और गुब्बारे उड़ा कर किया गया। अर्द्ध वृत्त में सभी टीम के कप्तानों द्वारा शपथ ली गई। प्राचार्या डॉ० सृष्टि श्रीवास्तव जी ने पुष्पपौध एवं प्रबन्धक महोदय श्री विजय दयाल जी ने स्मृतिचिह्न भेंटकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
छात्रा अभिलाषा द्वारा जिमनास्टिक की सुन्दर प्रस्तुति दी गई। छात्राओं द्वारा ताइक्वांडो का अदभुत प्रस्तुतिकरण किया गया जिसको देखकर सभी अपनी तालियाँ रोक नहीं पाए। शारीरिक शिक्षा के छात्राओं द्वारा जैपनीज फैन के साथ सुन्दर रंगारंग प्रस्तुति दी गई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि नवयुग कन्या महाविद्यालय उत्तर प्रदेश का सबसे अच्छा महाविद्यालय है। आज बच्चों ने यहाँ पर जो तैयारी की है उसे देखकर लगता है कि यह अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के मानकों से कम नहीं है। पढ़ाई के साथ-साथ खेल-कूद का भी अपना महत्व है। मैं आज तीन दिवसीय खेल-कूद प्रतियोगिता के उद्घाटन की घोषणा करता हूँ और विश्वास दिलाता हूँ कि महाविद्यालय को आगे बढ़ाने में हमेशा मदद करता रहूँगा। विशिष्ट अतिथि स्वर्ण पदक विजेता दिव्या ककरन ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि अपने जीवन का लक्ष्य बनाए, भटके नहीं और अपना मनोबल बढ़ाएँ। एक लड़की कभी कमजोर नहीं हो सकती क्योंकि वह दो घरों को सम्भालती है।
धन्यवाद ज्ञापन देते हुए प्राचार्या डॉ० सृष्टि श्रीवास्तव जी ने कहा कि आज जमाना बदल रहा है। हमें अपनी सोच बदलनी होगी। ताइकवांडो की ट्रेनिंग सभी लड़कियों को लेनी चाहिए। खेल जिन्दगी जीने की कला सिखाते हैं। खिलाड़ी एक दिन मैदान में हारता है और दूसरे दिन फिर आ जाता है। हम सब को इसी तरह हार को स्वीकार करना आना चाहिए। सभी छात्राओं को मेरी बहुत-बहुत बधाई।
खेल प्रतियोगिताओं के अंतर्गत कुल 04 प्रतियोगिताएँ - खो-खो, शतरंज, वॉलीबॉल एवं कबड्डी का आयोजन किया गया। इसमें कुल 20 महाविद्यालयों ने प्रतिभागिता की। जिसमें लखनऊ विश्वविद्यालय, गुरूनानक गर्ल्स डिग्री कॉलेज, करामत गर्ल्स डिग्री कॉलेज, के.के.सी, आई.टी. कॉलेज, डी.ए.वी आदि सम्मिलित हुए। खो-खो प्रतियोगिता में कुल 10 टीम ने प्रतिभाग किया। पहला मैच अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज और लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज के बीच प्रारम्भ हुआ। दूसरी शतरंज प्रतियोगिता में कुल 10 टीम ने प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम में प्रबंधक श्री विजय दयाल, प्राचार्या डॉ० सृष्टि श्रीवास्तव, संयोजिका श्रीमती सीमा पाण्डेय तथा महाविद्यालय की समस्त प्रवक्ताएँ एवं छात्राएँ उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन डॉ० शोभा मिश्रा ने किया।
Comments
Post a Comment