डिग्री कॉलेज अध्यक्ष सहित तीन गिरफ्तार, दो फरार महर्षि दयानंद गर्ल्स कॉलेज का मामला
नागल : फर्जी रूप से कक्षाएं संचालित कर छात्राओं का शोषण करने के मामले में थाना पुलिस नें तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है, जबकि दो महिलाएं अभी फरार हैं।
बताते चलें कि सहारनपुर मुजफ्फरनगर मार्ग पर बडूली के निकट महर्षि दयानंद गर्ल्स कॉलेज ऑफ एजुकेशन के नाम से महाविद्यालय संचालित है इस महाविद्यालय में अध्ययनरत बीए द्वितीय वर्ष की छात्राओं नें कॉलेज प्रबंधन पर बिना मान्यता के फर्जी रूप से कक्षाएं संचालित करने तथा उनके दो वर्ष बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए नागल थाने पर प्रदर्शन कर पांच लोगों को नामजद करते हुए तहरीर दी थी, पुलिस नें धारा 419, 420, 467, 468, 471, 406 तथा आईपीसी की धारा 34 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था।
Comments
Post a Comment