राय उमानाथ बली प्रेेक्षागृह कैसरबाग लखनऊ के जीर्णीदार एवं नवीनीकरण के लिए वित्तीय स्वीकृति जारी
लखनऊः उ0प्र0 सरकार ने राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह कैसरबाग लखनऊ के नवीनीकरण एवं जीर्णोद्धार आदि कार्यो के लिए में रूपये 381.60 लाख की प्रशासकीय एवं रू0 एक करोड़ की वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है।
यह जानकारी विशेष सचिव संस्कृति श्री शिशिर ने दी है। उन्होंने बताया कि कार्यदायी संस्था को निर्देेशित किया गया है कि नियमानुसार समस्त आवश्यक वैधानिक अनापत्तियां एवं पर्यावरणीय क्लियरेन्स सक्षम स्तर से प्राप्त करके ही निर्माण कार्य प्रारम्भ करायें। प्रयोजना का निर्माण कार्य प्रारम्भ करने से पूर्व मानचित्रों का आवश्यकतानुरूप कार्यदायी संस्था तथा निदेशक संस्कृति निदेशालय द्वारा स्थानीय विकास प्राधिकरण/सक्षम लोकल अथाॅरिटी से स्वीकृत करा लिया जायें। उन्होंने बताया कि स्वीकृत धनराशि के समबंध में वित्त विभाग के मितव्ययिता सम्बंधी आदेशों तथा व्यय पर नियंत्रण के सम्बंध में निर्गत शासनादेशों का अनुपालन भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। विशेष सचिव ने बताया कि प्रस्तावित करने का निर्देश निर्माण कार्यो को निदेशक संस्कृति निदेशालय के निर्देशन व उनके परामर्श से सम्पादित किया जायें।
Comments
Post a Comment