व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने कौशल विकास मिशन के प्रशिक्षण केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण
व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने कौशल विकास मिशन के प्रशिक्षण केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण
कौशल विकास मंत्री ने प्रशिक्षणार्थियों को सरकारी योजनाओं एवं सरकार द्वारा युवाओं के लिए किये जा रहे निःशुल्क प्रशिक्षण की विस्तार से दी जानकारी
प्रशिक्षणार्थी गरीबी, निर्धनता एवं विपरीत परिस्थितियों की कुण्ठा से बाहर आकर खुले आसमान में उड़ने का संकल्प लें, परिश्रम करें और आगे बढ़ें -कपिल देव अग्रवाल
लखनऊ: 30 दिसम्बर, 2019
प्रदेश के कौशल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री कपिल देव अग्रवाल ने आज यहां उ0प्र0 कौशल विकास मिशन, आईटीआई परिसर अलीगंज में कौशल मिशन के तहत प्रशिक्षण केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की प्रेरणा से लाखों नौजवान प्रशिक्षण केन्द्रों पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार के नये अवसर प्राप्त कर रहे हैं। कौशल विकास मंत्री ने आज लखनऊ के आईएक्ट-प्रशिक्षण प्रदाता, आरएसडब्ल्यूएम (डी0डी0यू0-जीकेवाई)-प्रशिक्षण प्रदाता, यू0पी0 होटल्स (फ्लैक्सी)-प्रशिक्षण प्रदाता तथा महिन्द्रा एजुकेशनल सोसाइटी-प्रशिक्षण प्रदाता का औचक निरीक्षण किया।
इस अवसर पर कौशल विकास मंत्री ने प्रशिक्षण केन्द्रों पर सैकड़ों की संख्या में हेल्थ केयर, होटल रिशेप्शन एवं वफे, टूरिज्म एवं हास्पिटलिटी, सिलाई, फ्रिज, टीवी, काॅल सेन्टर आदि अनेक सेक्टरों के छात्र-छात्राओं से वार्ता कर उन्हें सरकारी योजनाओं एवं सरकार द्वारा युवाओं के लिए किये जा रहे निःशुल्क प्रशिक्षण की विस्तार से जानकारी दी।
श्री कपिल देव अग्रवाल ने प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं से आह्वान किया कि वे गरीबी, निर्धनता एवं विपरीत परिस्थितियों की कुण्ठा से बाहर आकर खुले आसमान में उड़ने का संकल्प लें, परिश्रम करें और आगे बढ़ें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी युवाओं के लिए रोज नये अवसर पैदा कर रहे हैं।
कौशल विकास मंत्री ने इस अवसर पर कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिणार्थियों को रोजगारपरक, प्रोत्साह वर्धक एवं प्रशिक्षणोंपरान्त रोजगार/स्वरोजगार पाकर अपने परिवार का भरण-पोषण कैसे की जाय इसकी जानकारी दी।
इस अवसर पर निदेशक, कौशल विकास मिशन, श्री कुणाल सिल्कू, संयुक्त निदेशक श्री रोहित कुमार गुप्ता, उप निदेशक श्री राजेश कुमार, जिला समन्वयक लखनऊ श्री प्रमोद कुमार शाक्यवार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment