विभिन्न कालेजों के छात्रसंघ चुनावों में जीते पदाधिकारियों ने आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से भेंट की
विभिन्न कालेजों के छात्रसंघ चुनावों में जीते पदाधिकारियों ने आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से भेंट की
लखनऊ I समाजवादी छात्रसभा के प्रदेश में विभिन्न कालेजों के छात्रसंघ चुनावों में जीते पदाधिकारियों ने आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से भेंट की। श्री यादव ने विजयी छात्र नेताओं को बधाई दी और उनसे सन् 2022 में होने वाले चुनावों में समाजवादी पार्टी को विजयी बनाने, लोकतंत्र को ताकत देने तथा संविधान को बचाने के लिए संघर्ष करने का आह््वान किया।
अखिलेश यादव ने नौजवानों से अपनी ऊर्जा बचाकर रखने और सही समय पर इस्तेमाल करने के लिए कहा जिसकी समाज को दिशा देने के लिए जरूरत होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा की चालों से हमें बचना है और राजनीति को नए रास्ते पर ले जाना है। उन्होंने अपील की कि नौजवान एनपीआर में असहयोग का रास्ता अपनाएं। किसी को भी एनपीआर फार्म नहीं भरना है। वे स्वयं भी एनपीआर फार्म नहीं भरेंगे।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का आभार जताते और अभिनंदन करते नौजवानों ने कहा कि वे समाजवादी पार्टी के लिए संघर्ष करेंगे। भाजपा की अन्यायपूर्ण नीतियों के खिलाफ संघर्ष से भी पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि 'एनपीआर नहीं, रोजगार चाहिए। 'नौजवानों ने श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी सरकार बनाने के लिए मजबूती से जुटने का संकल्प लिया।
महात्मागांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय छात्रसंघ वाराणसी के अध्यक्ष श्री संदीप यादव, पुस्तकालय मंत्री श्री अमित पटेल के अतिरिक्त श्री अखिलेश यादव से आज किरोड़ी मल कालेज, दिल्ली विश्वविद्यालय, छात्रसंघ दिल्ली के अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव और उपाध्यक्ष श्री अन्शुल यादव ने भी भेंट की।
अखिलेश यादव से हरिश्चन्द्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय छात्रसंघ वाराणसी के अध्यक्ष श्री नागेश्वर प्रसाद चैरसिया, उपाध्यक्ष श्री शिवम् श्रीवास्तव महामंत्री श्री अमन श्रीवास्तव, पुस्तकालय मंत्री श्री आशीष यादव, जीडी बिनानी पीजी कालेज छात्रसंघ मिर्जापुर के अध्यक्ष श्री धर्मेन्द मौर्या, उपाध्यक्ष श्री अरविन्द यादव, महामंत्री श्री वीरेन्द्र पाल तथा डीएवी कालेज छात्रसंघ आजमगढ़ के अध्यक्ष श्री अमर बहादुर यादव, उपाध्यक्ष श्री प्रवीण उपाध्याय, महामंत्री श्री शैलेश कुमार, संयुक्त मंत्री श्री दीपक पाठक, विज्ञान संकाय श्री मंजीत यादव तथा गांधी शताब्दी महाविद्यालय छात्रसंघ कोइलसा आजमगढ़ के अध्यक्ष श्री अभिषेक यादव, उपाध्यक्ष श्री अरविन्द निषाद, महामंत्री श्री कवि वर्मा, तथा श्री दुर्गाजी पी.जी. कालेज छात्रसंघ चेतेश्वर आजमगढ़ के अध्यक्ष श्री विकास यादव, उपाध्यक्ष श्री अखिलेश कुमार, महामंत्री श्री चन्द्रजीत, संयुक्त मंत्री श्री अमित यादव, तथा शिवाजी पीजी कालेज, छात्रसंघ तेरही आजमगढ़ के अध्यक्ष श्री चन्द्रजीत यादव, उपाध्यक्ष श्री वरूण कुमार, महामंत्री श्री संदीप यादव, तथा शिवली नेशनल कालेज छात्रसंघ आजमगढ़ के अध्यक्ष श्री अब्दुल रहमान, विधि संकाय श्री मुस्तकीम कामरान, विजयी पदाधिकारी मिले।
डी.सी.एस. केपीजी कालेज छात्रसंघ मऊ के अध्यक्ष श्री सूरज सिंह गोलू, उपाध्यक्ष श्री अखिलेश भारती, पुस्तकालय मंत्री श्री फैयाज अहमद, कला संकाय श्री आमिर हमजा, विज्ञान संकाय श्री अब्दुल गानिम तथा मर्यादा पुरूषोत्तम पीजी कालेज छात्रसंघ रतनपुरा मऊ के अध्यक्ष श्री सत्येन्द्र यादव, उपाध्यक्ष श्री प्रिन्स कुमार महामंत्री श्री इन्द्रमणि चैहान तथा राजकीय महाविद्यालय छात्रसंघ ओबरा सोनभद्र के अध्यक्ष श्री सतीश यादव, उपाध्यक्ष श्री महेश यादव, महामंत्री श्री हरजोत सिंह मोगा, संयुक्त सचिव श्री राका यादव पुस्तकालय मंत्री श्री मुकेश जायसवाल सहित समाजवादी छात्रसभा के पदाधिकारी सर्वश्री दिलीप पाण्डेय, खुशहाल सिंह बड़े, अभय सिंह यादव, दिलीप मौर्या, अमित यादव, रवि यादव, अम्बुज सिंह ने भी राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से मुलाकात की।
इस अवसर पर सर्वश्री माता प्रसाद पाण्डेय पूर्व अध्यक्ष विधान सभा, नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद अहमद हसन, राष्ट्रीय महासचिव इन्द्रजीत सरोज, पूर्व मंत्री श्री बलराम यादव एवं राजेन्द्र चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, विधान परिषद सदस्य एसआरएस यादव तथा अरविन्द कुमार सिंह, सुनील सिंह साजन तथा मो0 एबाद, अतुल प्रधान, फखरूल हसन चांद एवं श्री शकील अहमद की उपस्थिति उल्लेखनीय है। कार्यक्रम का संचालन श्री दिग्विजय सिंह 'देव' ने किया।
Comments
Post a Comment