प्राविधिक शिक्षा मंत्री ने किया प्राविधिक शिक्षा परिषद कार्यालय का निरीक्षण
नकलविहीन परीक्षा से तकनीकी शिक्षा में गुणात्मक सुधार तथा छात्रों के रोजगार अवसरों में होगी वृद्धि -श्रीमती कमलरानी
लखनऊः 18 दिसम्बर, 2019
नकलविहीन एवं शुचिता पूर्ण परीक्षा कराये जाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। नकलविहीन परीक्षा से जहां एक ओर तकनीकी शिक्षा में गुणात्मक सुधार होगा, वहीं दूसरी ओर छात्र व छात्राओं के रोजगार व स्व-रोजगार के अवसरोें में वृद्धि होगी।
यह बात प्रदेश की प्राविधिक शिक्षा मंत्री श्रीमती कमलरानी ने आज यहां बांस मंडी स्थित प्राविधिक शिक्षा परिषद कार्यालय का निरीक्षण तथा निजी क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों पर प्रथम पाली में संचालित परीक्षा की लाइव स्ट्रीमिंग का अवलोकन के करने दौरान कही।
श्रीमती कमलरानी ने कहा कि प्राविधिक शिक्षा परिषद, द्वारा आयोजित विषम सेमेस्टर परीक्षा व विशेष बैंक पेपर परीक्षा, दिसम्बर-2019 प्रदेश के 280 परीक्षा केंन्द्रों पर दिनांक 07.12.2019 से 26.12.2019 के मध्य वर्तमान में संचालन हेतु समस्त परीक्षा केन्द्रों पर सी0सी0टी0वी0, वाॅयस रिकार्डर की व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु पूर्व में ही निर्देश निर्गत किये गये थे। इसी उद्देश्य से परीक्षा की केन्द्रीयकृत आॅनलाइन माॅनीटरिंग हेतु प्राविधिक शिक्षा परिषद कार्यालय में सेल का गठन किया गया है।
श्रीमती कमलरानी ने निजी क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों की लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान वहां पर उपस्थित स्थायी पर्यवेक्षक से परीक्षा के नकलविहीन व सुचारू रूप से संचालन के सम्बंध में दूरभाष से वार्ता की तथा शुचितापूर्ण तरीके से परीक्षा सम्पन्न कराने के भी निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान प्राविधिक शिक्षा मंत्री ने परिषद कार्यालय में कार्यरत कार्मिकों की जानकारी ली तथा उपस्थिति पंजिका का भी निरीक्षण किया।
Comments
Post a Comment