उन्नाव में फिर हुई मानवता शर्मशार।
उन्नाव में युवती को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया गया। गांव के बाहर खेतो में जलाया गया युवती को। युवती को जिंदा जलाने की सूचना पर क्षेत्र में मचा हड़कंप। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा गया था, हालत को गंभीर देखते हुए लखनऊ के ट्रामा सेंटर भेजा गया, बेखौफ अपराधी युवती को जलाने के बाद मौके से हुए फरार। युवती के साथ 2018 में हुआ था दुष्कर्म। आरोपियों द्वारा घटना को अंजाम दिए परिजनों का आरोप ,आरोपियों को संरक्षण दे रही थी बिहार थाने की पुलिस। बिहार थाना पुलिस की लापरवाही से हुवी दर्दनाक घटना। बिहार थानाक्षेत्र के हिन्दुनगर गांव का मामला।एसपी उन्नाव का कहना है उक्त मामले में नामजद तीन को पकड़ लिया गया है दो की तलाश के लिए चार टीमें लगाई गई है।
एडीजी जोन पीड़िता का हाल लेने पहुंचे सिविल हॉस्पिटल।
उन्नाव घटना पर ट्वीट
रेप पीड़िता को जिंदा जलाने का मामला ....प्रियंका गांधी वड्रा ने किया ट्वीट... यूपी में कानून व्यवस्था पर झूठ बोला गया... कल देश के गृह मंत्री ने झूठ बोला - प्रियंका, मुख्यमंत्री योगी ने भी साफ - साफ झूठ बोला ... कहा गया कि कानून व्यवस्था अच्छी हो चुकी ... रोज ऐसी घटनाओं को देखकर मन में रोष होता है ... BJP नेताओं को फर्जी प्रचार से बाहर आना चाहिए...
Comments
Post a Comment