सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाकर माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले 03 गिरफ्तार
एसएसपी लखनऊ की कड़ी कार्यवाही
सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाकर माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले 03 अभियुक्त चढ़े पुलिस के हत्थे।
थाना क्षेत्र हज़रतगज से-
01-फ़वाद पुत्र श्री शौकत अली खान निवासी डी-344 विभूतिखण्ड गोमतीनगर सेल-टैक्स ऑफिस के सामने लखनऊ।
थाना क्षेत्र गाज़ीपुर से-
02-सदन अली पुत्र इमरान अली निवासी सी-2085/60 इन्दिरानगर थाना गाज़ीपुर जनपद लखनऊ।
थाना क्षेत्र अलीगंज से-
03-डॉ0 अली मुल्लाह खान पुत्र श्री मुश्ताक अहमद निवासी तातारपुर थाना अलीगंज जनपद लखनऊ
को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।‼
जन अनुरोध है की सोशल मीडिया पर कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट को ना लाइक करें और ना ही पोस्ट करें यह सभी के लिए बेहतर है।
Comments
Post a Comment