सैफई में बिजली चोरी रोकने में नाकाम अधिषाशी अभियंता , इटावा
सैफई में बिजली चोरी रोकने में नाकाम अधिषाशी अभियंता प्रभुनाथ प्रसाद, जितेंद्र राजपूत एसडीओ, जे०ई० राजेश प्रसाद
सैफई चौराहे पर खुलेआम हो रही लाखों रूपये की प्रतिमाह बिजली चोरी
किराए के मकानों में चल रहे है हीटर, अधिशाषी अभियंता मौन
32 घण्टे से फुंका है सैफई चौराहे के ट्रांसफार्मर
मुख्यमंत्री के आदेशों की हो रही अवहेलना कर रहे है अधिशासी अभियंता, नहीं रोक पा रहे बिजली चोरी
बिजली अधिकारी साधे है मौन, विजिलेंस टीम अब तक दर्जनों चोरी पकड़ चुकी है।
सैकड़ों अवैध हीटरों का हो रहा है अवैध तरीके से इस्तेमाल दलालो के माध्यम से वसूल होती है मकानमालिक से महीनेबंदी रकम
ओवरलोडिंग की बजह से आये दिन फुंकते है ट्रांसफॉर्मर
सैफई ( इटावा) सैफई में बिजली विभाग के अधिशाषी अभियंता प्रभु नाथ प्रसाद व जेई, एसडीओ के रिश्वतखोरी के चलते सैफई चौराहे पर दर्जनों घरों में बिजली चोरी हो रही है बिजली विभाग के अधिकारी दलालों के माध्यम से अपनी जेबें भरने में लगे है।
सैफई क्षेत्र के दर्जनों गांव ऐसे है जिनमे अवैध चक्की, चाय की दुकान, होटल, नलकूप, खराद मशीन, के अवैध कारखाने चल रहे हैं। जो प्रतिमाह हजारों रुपये की बिजली चोरी कर रहे है। सैफई से जसवंतनगर रोड पर सबसे अधिक लोड है। यहां अभी कुछ दिन पूर्व ट्रांसफॉर्मर धूं-धूं कर जल गया जिसे दो दिन बाद बदला गया लेकिन चेकिंग नहीं की गई।
सूत्र बताते है कि बिजली चोरी अधिशाषी अभियंता व जे० ई० व एसडीओ सैफई के संरक्षण में हो रही है इसमें बिजली चोरी कराने में पूरा स्टाफ संलिप्त है जो पैसा वसूल कर सीधा अधिशाषी अभियन्ता व एसडीओ को देते है। सैफई क्षेत्र में बिजली चोरी का सबसे बड़ा सबूत चौराहे पर 10 दुकानों पर बिक रहे हीटर है। सैफई में जसवंतनगर रोड पर लगभग 50 मकान मालिक बाहरी छात्रों को लगभग 300 बाहरी छात्र किराये पर रख रहे है और मकान मालिक उन्हें खाना बनाने के लिए हीटर सुविधा उपलब्ध कराते है। प्रतिदिन सैफई में औसतन 50 हीटर, 100 एलिमेंट, प्लेट की बिक्री होती है। सैफई चौराहे से जसवंतनगर रोड, सैफई चौराहे, पर दर्जनों मकानों में बाहरी छात्र रह रहे है जो चौधरी चरण सिंह पीजी कालेज में पढ़ रहे है इन छात्रों से बिजली और हीटर के नाम पर मकान मालिक प्रतिमाह 500 रूपये लेते है। जिसमे 300 रूपये मकान मालिक की जेब में और 200 रूपये बिजली अधिकारियो की जेब में जाता है। बिजली विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से बड़े पैमाने पर बिजली चोरी हो रही है।
बिजली चोरी की बार बार शिकायत का इन अधिकारियों पर कोई असर नहीं है। इसलिए स्थानीय लोगों द्वारा इसकी शिकायत कानपुर व लखनऊ के बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों से की गई तो कई बार कानपुर की विजिलेंस टीम निरीक्षण करने आई और दर्जनों आटा चक्की, कोल्ड स्टोर, बर्फ फैक्ट्री, कारखाने में अवैध चोरी का भंडाफोड़ किया था इससे सैफई में बिजली चोरी की कलई खुल गयी।
इस मामले में जब अधिशासी अभियंता प्रभु नाथ प्रसाद को फोन कर विधुत चोरी के बारे में बात की गई तो वह बोले जल्द ही टीम गठित कर चोरी रोकेंगे।
Comments
Post a Comment