नोएडा इण्टरनेशनल ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट, जेवर के निर्माण की बिडिंग प्रक्रिया तथा कन्सेशनायर के चयन के सम्बन्ध में
नोएडा इण्टरनेशनल ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट, जेवर के निर्माण की बिडिंग प्रक्रिया तथा कन्सेशनायर के चयन के सम्बन्ध में
लखनऊ। मंत्रिपरिषद द्वारा नोएडा इण्टरनेशनल ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट, जेवर के निर्माण की बिडिंग प्रक्रिया तथा कन्सेशनायर के चयन हेतु दिनांक 30 मई, 2019 को प्रकाशित ग्लोबल ई-टेण्डर में निर्धारित तिथि के अनुसार दिनांक 06 नवम्बर, 2019 को खोली गईं टेक्निकल ई-बिड्स एवं दिनांक 29 नवम्बर, 2019 को खोली गईं फाइनेंशियल ई-बिड्स, जो पी0एम0आई0सी0 द्वारा संस्तुत हैं, पर अनुमोदन प्रदान किया गया है।
साथ ही, खोली गई टेक्निकल ई-बिड्स एवं फाइनेंशियल ई-बिड्स के आधार पर नोएडा इण्टरनेशनल ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट, जेवर के विकास हेतु ज्युनिख एयरपोर्ट इण्टरनेशनल ए0जी0 को 'सेलेक्टेड बिडर' के रूप में घोषित करने पर अनुमोदन प्रदान किए जाने तथा सेलेक्टेड बिडर को एन0आई0ए0एल0 द्वारा कंडीशनल लेटर आॅफ अवाॅर्ड (सी0एल0ओ0ए0) निर्गत करने हेतु भी अनुमोदन प्रदान किया गया है।
मंत्रिपरिषद ने परियोजना के सम्बन्ध में समय-समय पर यथा आवश्यकतानुसार निर्णय लेने के लिए मुख्यमंत्री जी को अधिकृत किया है।
Comments
Post a Comment