मण्डी परिषद द्वारा सिमौली (बांदा) में ग्रामीण अवस्थापना केन्द्र का निर्माण
लखनऊः 04 दिसम्बर, 2019
राज्य कृषि उत्पादन मण्डी परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा जनपद बांदा के अंतर्गत सिमौनी में ग्रामीण अवस्थापना केन्द्र (रिन) का निर्माण कराया गया है। रिन की स्थापना बुंदेलखण्ड पैकेज के अंतर्गत मण्डी परिषद बांदा द्वारा कार्यदायी संस्था के रूप में की गई है।
यह जानकारी उ0प्र0 मण्डी परिषद के निदेशक श्री जितेन्द्र प्रताप सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि ग्रामीण अवस्थापना केन्द्र में चार दुकानों के अलावा गार्ड रूम, कम्प्यूटर कक्ष, कार्यालय भवन, छायादार नीलामी चबूतरा, 500 मी0 टन क्षमता का गोदाम, शौचालय, आंतरिक मार्ग, चहारदीवारी और गेट का निर्माण किया गया है। उन्होंने बताया कि चारों दुकानों का आवंटन किया जा चुका है।
श्री सिंह के अनुसार ग्रामीण अवस्थापना केन्द्र सिमौनी बांदा जनपद के बबेरू तिंदवारी मार्ग पर स्थित है। इस क्षेत्र में स्थापित ग्रामीण गोदाम को मे0 पूजा सालवेंट प्रा0लि0, वबेरू को आवंटित करने की प्रक्रिया प्रगति पर है। इस गोदाम में शीघ्र ही नीम फल भंडार और क्रय-विक्रय का व्यापार संचालित किया जायेगा। इससे क्षेत्र के किसानों को व्यापक रूप से लाभ प्राप्त होगा।
मण्डी निदेशक ने बताया कि सिमौनी से 2000 मीटर की दूरी पर सिमौनी धाम मंदिर स्थापित है, जहां हर साल 15 दिसम्बर से तीन दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय मेला आयोजित होता है। इस मेले में सरकार के सभी विभागों के प्रचार-प्रसार के स्टाल लगाये जाते हैं। बड़ी संख्या में मेले में विभिन्न राज्यों के व्यापारीगण अपनी दुकानें लगाकर अपने उत्पादों की विक्री करते हैं। इसके साथ ही वृहद स्तर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होता है।
Comments
Post a Comment