जनपद कुशीनगर की नगर पालिका परिषद, पडरौना की सीमा विस्तार करने का निर्णय
मंत्रिपरिषद ने जनपद कुशीनगर की नगर पालिका परिषद, पडरौना की सीमा विस्तार करने का निर्णय लिया है। इस निर्णय के अनुसार 31 ग्रामों को नगर पालिका परिषद, पडरौना की सीमा में सम्मिलित किया जाएगा। जनपद कुशीनगर की नगर पालिका परिषद पडरौना की सीमा के अन्तर्गत व उससे लगे क्षेत्र से बाहर निरन्तर तेजी से बढ़ रही घनी आबादी में नागरिक सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है।
नगर पालिका परिषद, पडरौना में 31 ग्रामों-नोनिया पट्टी आ0, परसौनी कला, सेवक छपरा, भरवलिया, बधू छपरा, केवल छपरा, बन्दी छपरा, अहिरौली बुजुर्ग, बेलवा मिश्र, रामपुर, मटिहनिया बुजुर्ग, मोती छपरा, भिरवा सरकारी, बलोचहा, सोहरौना, जंगल बेलवा, जंगल बकुलहा, जंगल विशुनपुरा, अहिरौली खुर्द, पदखौली, काटी, मटिहनिया खुर्द, पकड़ी बुजुर्ग, लमुहा, मजरा केवल छपरा, दमवतिया, मिल्की, पलिया, बसडिला, बदल छपरा तथा बदरौना को सम्मिलित किया गया है।
मंत्रिपरिषद ने अधिसूचना के अन्तर्वस्तु में संशोधन/परिवर्धन किये जाने की आवश्यकता होने पर आवश्यक सुसंगत संशोधन हेतु मंत्री, नगर विकास विभाग को अधिकृत किये जाने का निर्णय लिया है।
Comments
Post a Comment