Skip to main content

ग्रामीण मीडिया कार्यशाला वार्तालाप का आयोजन किया गया


ग्रामीण मीडिया कार्यशाला वार्तालाप का आयोजन किया गया


पत्र सूचना कार्यालय भारत सरकार द्वारा आज श्रावस्ती जिले के भिनगा में ग्रामीण मीडिया कार्यशाला वार्तालाप का आयोजन किया गया।विधायक राम फेरन पांडे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में पिछले साढे पांच वर्षों में हर क्षेत्र में अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की है।उन्होंने कहा कि सरकार में सबका साथ सबका विकास के साथ सबका विश्वास हासिल किया है।श्री पांडे ने कहा कि चाहे जम्म् कश्मीर में धारा 370 औऱ 35 ए को हटाने का सवाल हो या फिर तीन तलाक जैसी कुप्रथाओं को मिटाने का सरकार ने हर क्षेत्र में जनता के व्यापक हितों को देखते हुए कड़े निर्णय लिये है।प्रधानमंत्री द्वारा चलाये गये सामाजिक आंदोलनों की चर्चा करते हुए श्री पांडे ने कहा कि स्वच्छता अभियान और नो प्लास्टिक जैसे मुद्दे सामाजिक आंदोलन ही नहीं बने बल्कि इन्होंने लोगों की सोच को भी बदला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने किसानों की आय को दोगुना करने की बात कही है।इसके लिए कृषि के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम चलाये गये है।हरित क्रांति के साथ पीली और नीली क्रांतियों को भी बढावा दिया जा रहा है।उन्होंने कहा कि किसानों को छह हजार रुपये प्रतिमाह की दर से कच्चे माल के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने की एक नई योजना शुरु की गयी है।प्रधानमंत्री किसान योजना के नाम से शुरु की गई इस योजना से पूरे देश में साढे चौदह करोड़ से भी ज्यादा किसानों को फायदा मिला है।


विधायक असलम रायनी कहा कि प्रदेश जिस तरह से कानून और व्यवस्था की स्थिति में सुधार हुआ है वह प्रशंसनीय है ।जनता से जु़डे मुद्दो पर सरकार की संवेदनशीलता की प्रशंसा करते हुए श्री रायनी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने इस दिशा में ज़मीनी स्तर पर काम किया है।उन्होंने कहा कि जब भी उन्होंने सदन में जनता से जुडे मुद्दे उठाये मुख्यमंत्री ने स्वयं उसका समर्थन किया। आयुष्मान भारत के तहत जारी गोल्डेन कार्डो की चर्चा करते हुए श्री रायनी ने कहा की उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा था कि कार्ड जारी तो हो रहे है लेकिन एक्टिवेट नहीं हो पा रहे है।मुख्यमंत्री ने त्वरित निर्णय लेते हुए तीन दिन में कार्डो को एक्टिवेट करने का शासनादेश जारी कर दिया ।विधायक श्री रायनी ने क्षेत्रीय समस्याओं को भी वार्तालाप के फोरम पर उठाया और कहा कि जब तक सरकार की योजनाओं को जमीनी स्तर पर सही ढंग से क्रियान्वित नहीं किया जाता तब तक उसका फायदा लोगों को नहीं मिलेगा ।मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ बताते हुए श्री रायनी ने कहा कि योजनाओ के ज़मीनी क्रियान्वन की सही तस्वीर पत्रकार अपनी कलम से उजागर करें।


पत्र सूचना कार्यालय के अपर महानिदेशक रीजन श्री आर पी सरोज ने मौजूदा समय में पत्रकारिता के समक्ष उत्पन्न चुनौतियों की चर्चा करते हुए कहा कि जानकारी के साथ ही नवीनतम तकनीकि का इस्तेमाल भी आवश्यक है ।उन्होंने कहा कि आज सोशल मीडिया एक सशक्त माध्यम के रुप में उभरकर सामने आया है। व्हाट्स एप ,ट्विटर हैंडल ,फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसी विधाओं की चर्चा करते हुए श्री सरोज ने कहा कि आकाशवाणी औऱ दूरदर्शन जैसी संस्थाओं ने भी इस अपनाना शुरु कर दिया है।प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया के विज़न को रेखांकित करते हुए श्री सरोज ने कहा कि इससे भ्रष्टाचार पर लगाम लगी है। पत्रकार विभाकर शुक्ला,भूपेंद्र पांडे, केके यादव और उमेश गुप्ता .ने भी सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया।


इससे पहले पत्र सूचना कार्यलाय के उपनिदेशक डा. श्रीकांत श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की अध्यक्षता में देश ने न केवल आंतरिक ब्लकि अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भी अपनी एक खास छवि बनायी है।उन्होंने सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा शुरु की गयी पत्रकार कल्याण योजना पर भी प्रकाश डाला।डा. श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का संचालन किया । मीडिया एवं संचार अधिकारी सुंदरम चौरसिया ने अतिथियों को स्वागत किया और पूरे कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार की। कार्यशाला में जिले के ग्रामीण अंचलो से संबधित पत्रकारों ने बड़ी संख्या में अपनी भागीदारी दी।इस एक दिवसीय कार्यशाला का उद्धेश्य ग्रामीण अंचल में कार्य करने वाले पत्रकारों को सरकार की योजनाओं के बारे में नवीनतम जानकारी उपलब्ध कराना था। श्रावास्ती जिले में आयोजित अपने किस्म की इस पहली कार्यशाला का पत्रकारों ने खुले दिल से स्वागत किया ।पत्रकारो ने मांग किया कि प्रिट और इलेक्ट्रानिक मीडिया के तरीसे ही सोशल मीडिया के पत्रकारों को भी प्रदेश सरकार की मान्यता मिलना चाहिये।


Comments

Popular posts from this blog

आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है!

-आध्यात्मिक लेख  आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है! (1) मृत्यु के बाद शरीर मिट्टी में तथा आत्मा ईश्वरीय लोक में चली जाती है :विश्व के सभी महान धर्म हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, जैन, पारसी, सिख, बहाई हमें बताते हैं कि आत्मा और शरीर में एक अत्यन्त विशेष सम्बन्ध होता है इन दोनों के मिलने से ही मानव की संरचना होती है। आत्मा और शरीर का यह सम्बन्ध केवल एक नाशवान जीवन की अवधि तक ही सीमित रहता है। जब यह समाप्त हो जाता है तो दोनों अपने-अपने उद्गम स्थान को वापस चले जाते हैं, शरीर मिट्टी में मिल जाता है और आत्मा ईश्वर के आध्यात्मिक लोक में। आत्मा आध्यात्मिक लोक से निकली हुई, ईश्वर की छवि से सृजित होकर दिव्य गुणों और स्वर्गिक विशेषताओं को धारण करने की क्षमता लिए हुए शरीर से अलग होने के बाद शाश्वत रूप से प्रगति की ओर बढ़ती रहती है। (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है : (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है :हम आत्मा को एक पक्षी के रूप में तथा मानव शरीर को एक पिजड़े के समान मान सकते है। इस संसार में रहते हुए

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का किया ऐलान जानिए किन मांगों को लेकर चल रहा है प्रदर्शन लखनऊ 2 जनवरी 2024 लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार और कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का भी है किया ऐलान इनकी मांगे इस प्रकार है पुनरीक्षित वेतनमान-5200 से 20200 ग्रेड पे- 1800 2- स्थायीकरण व पदोन्नति (ए.सी.पी. का लाभ), सा वेतन चिकित्सा अवकाश, मृत आश्रित परिवार को सेवा का लाभ।, सी.पी. एफ, खाता खोलना।,  दीपावली बोनस ।

अकबरनगर जन सेवा समिति लखनऊ उत्तर प्रदेश की कार्यकारिणी की बैठक

अकबरनगर जन सेवा समिति लखनऊ उत्तर प्रदेश की कार्यकारिणी की बैठक LUCKNOW  आज अकबरनगर जन सेवा समिति लखनऊ उत्तर प्रदेश की कार्यकारिणी की बैठक हुई बैठक में सर्व समाज से जुड़े सभी मद्दों को लेकर वार्ता हुई और तय हुआ कि अकबरनगर जन सेवा समिति लखनऊ उत्तर प्रदेश का एक डेलिगैसन जन समस्या को लेकर लखनऊ की कमिश्नर मैडम जैकब रोशन जी और लखनऊ के डीएम से बहुत जल्द मुलाकात करेगा स्कूल क्लिनिक धार्मिक स्थल ओर आधार कार्ड एड्रेस चेंज करने और अपने नाम में करेकसन करने के लिए तत्काल कैंप लगाया जाए साफ पानी और लाइट टंकी पर ढहक्कन टंकी की सफाई ओर नगर निगम द्वारा कचरा गाड़ी ओर सफ़ाई की व्यवस्था की जाए जो लोग बसंत कुंज सेक्टर आई में बिल्डिंग बनाने वाली कंपनी ओर फर्म ने जो कार्य किया है उसकी जांच कराई जाए और।   गुड़बत्ता की जांच करा कर कठोर कार्रवाई की जाए और जो लोग बसंत कुंज योजना में आकर फंसी लगाकर या ऊपर से गिर कर या बीमारी से मर गए उनकी आर्थिक मदद की जाए और सरकार द्वारा उनके परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए ये मांग अकबर नगर जन सेवा समिति लखनऊ उत्तर प्रदेश ने की हमारी मांगों पर जल्द उचित कार्रवाई की जाए  आज की कार