एमडी श्री कुमार केशव के साथ हुई कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा
लखनऊ I लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी के प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों ने किया यूपीएमआरसी का दौरा; एमडी श्री कुमार केशव के साथ हुई कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा, लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी से संबद्ध 18 प्रशिक्षु आईएएस (भारतीय प्रशासनिक सेवा, बैच-2019) अधिकारियों ने आज उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन का दौरा किया। सभी प्रशिक्षु अधिकारी शीतकालीन शैक्षणिक भ्रमण के अंतर्गत लखनऊ मेट्रो परियोजना से अवगत हुए। आगंतुक अधिकारियों को लखनऊ मेट्रो के सिस्टम, फंक्शनिंग, सुरक्षा और सामान्य प्रशासन आदि के बारे में विस्तार से बताया गया। इसके पश्चात, सभी अधिकारियों ने लखनऊ मेट्रो के प्रबंध निदेशक श्री कुमार केशव के साथ बातचीत की और कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की।
प्रशिक्षु अधिकारियों के समूह ने ट्रांसपोर्ट नगर स्थित मेट्रो डिपो का भ्रमण किया, जिस दौरान यूपीएमआरसी के वरिष्ठ अधिकारी उनके साथ मौजूद रहे। उन्हें रोलिंग स्टॉक वर्कशॉप, इन्सपेक्शन बे लाइन और ऑपरेशन्स कंट्रोल सेन्टर (ओसीसी) का भ्रमण कराया गया, जहां पर उन्होंने सभी मेट्रो ट्रेनों और स्टेशनों की रियल टाइम मॉनिटरिंग के लिए स्थापित तंत्र की बारीक़ियों को जाना।
मेट्रो डिपो से अधिकारियों का दल चौधरी चरण सिंह (सीसीएस) मेट्रो स्टेशन पहुंचा और यूपीएमआरसी द्वारा मुहैया कराए जा रहे विश्वस्तरीय अर्बन मास रैपिड ट्रांज़िट सिस्टम का अनुभव लिया। प्रशिक्षु अधिकारियों के दल ने सीसीएस एयरपोर्ट से हज़रतगंज मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो यात्रा का लुत्फ़ भी उठाया, जिसके बाद, प्रशिक्षु अधिकारियों ने न सिर्फ़ मेट्रो यात्रा के सुखद अनुभव के प्रति ख़ुशी ज़ाहिर की, बल्कि मेट्रो यात्रियों की हर ज़रूरत का ख़्याल रखने वाले मेट्रो स्टाफ़ की निष्ठा की भी जमकर सराहना की। सभी अधिकारी, मेट्रो ट्रेन के अंदर मौजूद सुरक्षा फ़ीचर्स और दिव्यांगों की सहूलियत के लिए की गई सुव्यवस्थाओं को देखकर यूपीएमआरसी के मुरीद हो गए। हज़रतगंज मेट्रो स्टेशन से प्रशिक्षु अधिकारियों का दल, यूपीएमआरसी के प्रशासनिक कार्यालय पहुंचा, जहां पर उन्होंने कंपनी के प्रबंध निदेशक समेत निदेशकों एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों संग भेंट और चर्चा की।
यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक श्री कुमार केशव ने इस मौक़े पर अपने 35 साल के प्रफ़ेशनल अनुभव को साझा करते हुए कहा, "जब मैंने लखनऊ मेट्रो परियोजना की शुरुआत की थी, तब मेरे पास सिर्फ़ तीन लोगों की टीम थी। मुझे आगे आने वाली चुनौतियों का पहले से ही भान था, लेकिन जब आप अपने लक्ष्य के संधान के लिए प्रतिबद्ध होकर प्रयास करते हैं तो कोई भी आपको रोक नहीं सकता। अपनी बेजोड़ टीम की बदौलत ही हमने (लखनऊ मेट्रो) अनुमानित समय सीमा से पहले ही अपना काम पूरा कर लिया और अव्वल स्थान हासिल करके दिखाया।"
हाल ही में "कन्सट्रक्शन वर्ल्डः पर्सन ऑफ़ द इयर-2019" का ख़िताब जीतने वाले श्री केशव ने युवा अधिकारियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा, "हर किसी को एक अच्छे मार्गदर्शक की ज़रूरत होती है, जो जिम्मेदारी अपने कंधों पर लेते हुए आपको सही राह दिखा सके। ऐसा पथ-प्रदर्शक बनने का प्रयास कीजिए कि सभी लोग आपका अनुसरण कर सकें।"
Comments
Post a Comment