सैफई में इमरजेंसी चिकित्सको ने की युवती से अभद्रता सैफई के उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय की घटना , अपने भर्ती ताऊ को देखने आयी थी युवती
डॉक्टरों में बंद कमरे में की युवती से मारपीट
सैफई ( इटावा ) सैफई के उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती अपने ताऊ को देखने आयी युवती को डॉक्टर की अश्लील हरकत का शिकार होना पड़ा। विरोध करने पर डॉक्टरों ने युवती व उसके भाइयो को बुरी तरह मारापीटा इस पूरी घटना को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर रहे पत्रकार को भी डॉक्टरों में मारा व उसका मोबाइल तोड़ दिया। कुलपति ने घटना की जांच का आदेश दिया है।
प्राप्त समाचार के अनुसार इटावा निवासी युवती सौम्या मिश्रा सैफई के उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के ट्रामा सेंटर मे समय 2 :45 बजे भर्ती अपने ताऊ सुभाष चन्द्र मिश्रा पुत्र श्री कृष्ण मिश्रा निवासी मैनपुरी को देखने सैफई मेडीकल यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल आयी थी मेरे साथ मेरे भैया व परिजन भी थे जैसे ही में अंदर गयी तो एक छोटे कद का डॉक्टर मुझे गलत निगाह से घूर रहा था और वह मेरे पास आकर बोला कि कहां मुंह उठाकर घुसी चली आ रही हो और अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगा जब हम लोगों ने उसका विरोध किया तो उसने मेरे ताऊ जो कोमा थे उनकी नाक में लगी नली खींच दी और उनकी नाक से खून निकलने लगा। जब मेरे भाइयो ने कहा कि पहले तुमने मेरी बहिन से अश्लील हरकत व अभद्रता की और अब तुम मेरे ताऊ को क्यो मार डाल रहे हो इसी बात पर उस डॉक्टर ने अन्य स्टाफ को बुला लिया और मेरे भाइयो को बुरी तरह पीटा व मुझे कमरे में बंद करके अश्लील हरकत व मारपीट की। जिससे मेरे भैया के मुंह व पीठ हाथ मे चोट आई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने हम लोगो को बचाया वरना जान से मार देते।
इस पूरे मारपीट की घटना को व युवती को कमरे में बंद करके घसीटते हुए ले जाने व मारपीट का वीडियो इटावा के एक पत्रकार ने अपने मोबाइल से बना लिया तो 10 -12 अज्ञात डॉक्टरों ने उस पत्रकार से भी मारपीट की व उसका मोबाइल तोड़ दिया।
इस मामले में युवती व पत्रकार द्वारा थाना सैफई में लिखित तहरीर दी गयी है। वहीं इस पूरे मामले में मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ प्रो राजकुमार का कहना है कि घटना की सीसीटीवी फुटेज निकलवा कर जांच करायी जा रही है उसके बाद दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
Comments
Post a Comment