दो दिवसीय ‘स्कूल समिट’ के उद्घाटन पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने पर कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तनावमुक्त विद्यार्थी विकास के पहिये
दो दिवसीय 'स्कूल समिट' के उद्घाटन पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने पर कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तनावमुक्त विद्यार्थी विकास के पहिये
लखनऊ. 11/12/2019 : गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में सीआईआई कन्फेडरेशन आॅफ इंडियन इंडस्ट्री और उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से आयोजित दो दिवसीय 'स्कूल समिट' के प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने उद्घाटन सत्र के अवसर पर कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तनावमुक्त विद्यार्थी सुखी मन शिक्षक तथा नकल विहीन परीक्षा के संकल्प तथा स्वच्छता. पारदर्शिता एवं सुशासन की सतत गतिमान प्रक्रिया के आलोक में शिक्षा व्यवस्था में सकारात्मक परिवर्तन लाने हेतु प्रदेश सरकार ने अनेक निर्णय लिए हैं। प्रदेश सरकार ने पाठ्यक्रम में एकरूपता लाने के लिए शैक्षिक सत्र 2018-19 से एनसीईआरटी की तर्ज पर पाठ्यक्रम लागू किया।
प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डाॅ० सतीश चन्द्र द्विवेदी ने कहा कि कायाकल्प योजना के माध्यम से वर्तमान सरकार द्वारा प्रदेश के स्कूलों में अवस्थापना सुविधाओं का विकास किया जा रहा है। प्रदेश के 15 हजार स्कूलों को इंग्लिश मीडियम के स्कूलों में तब्दील किया गया जबकि 3 हजार स्कूलों में स्मार्ट क्लास भी प्रारंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा निर्देशन में वर्तमान प्रदेश सरकार शिक्षा व्यवस्था पर फोकस करते हुए शिक्षा क्षेत्र में इन्वेस्टमेंट बढ़ाने के सार्थक प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़े इन्वेस्टमेंट के बिना टिकाऊ एवं स्थाई विकास नहीं किया जा सकता है। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री छत्तीसगढ़ सरकार श्री प्रेमसाई सिंह टीकम ने शिक्षा व्यवस्था के विभिन्न बिंदुओं पर अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर राज्य मंत्री माध्यमिक शिक्षा श्रीमती गुलाब देवी. प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा श्रीमती आराधना शुक्ला. सचिव बेसिक शिक्षा श्रीमती मनीषा त्रिघाटिया. निदेशक बेसिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं सीआईआई के प्रतिनिधि. माध्यमिक एवं बेसिक शिक्षा के जनपदीय अधिकारी एवं शिक्षक तथा विद्यार्थी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment