Skip to main content

वीपीआई के तीसरे स्थापना दिवस पर विजय दिवस रैली आयोजित हुई


वीपीआई के तीसरे स्थापना दिवस पर विजय दिवस रैली आयोजित हुई


उत्तर प्रदेश : एटा नवम्बर। भारत में वोट देकर माननीय चुनने वाला वोटर खाली हाथ है, जबकि उसके वोट से ही माननीय चने जाते हैं. वे तनख्वाह और पेंशन दोनों पाते हैं21वीं सदी में जी रहे अब वोटर जाग्रत हो गये हैं। वे अब भली-भांति जानते हैं कि उसके वोट की ताकत से ही एमएलए तथा एमपी चुने जाते हैं और फिर उनके द्वारा राज्य तथा केन्द्र की सरकारों का गठन होता है। खजाना चंद अमीरों की बुनियादी विरासत नहीं, इस पर देश के बहुसंख्यक गरीबों को भी उतना ही हक है, जितना माननीयों कायह विचार विश्व परिवर्तन मिशन के संस्थापक तथा वोटर पार्टी इंटरनेशनल के नीति निर्देशक विश्वात्मा भरत गांधी ने पार्टी के तीसरे स्थापना दिवस पर कलक्ट्रेट के धरनास्थल पर आयोजित विजय दिवस रैली के दौरान व्यक्त किए।


विश्वात्मा ने कहा कि जिस यूरोप ने सत्रहवीं शताब्दी में राष्ट्रवाद की अवधारणा को पूरे विश्व में फैलाया उसी ने इस अवधारणा को त्याग कर 27 देशों की एक यूरोपियन यूनियन बना ली है। जिसकी एक साझी मुद्रा, वीजा मुक्त आवागमन, साझा व्यापार, साझी सेना गठित कर ली। विश्व के लगभग सभी देश उसी पुरानी सड़ी-गली राज व्यवस्था पर आधारित लोकतंत्र को अपनाए हुए हैंजिसमें धरती का प्रत्येक मनुष्य असुरक्षा तथा भय से भरे खतरे में जीवन जीने को मजबूर है।


उन्होंने कहा कि इंटरनेट के इस युग में पूरी दुनिया एक गांव बनती जा रही है, जिसमें धर्म और राष्ट्रीयता के आधार पर बंटवारा आत्मघाती हो गया है। ऐसी स्थिति में धर्म और राष्ट्रीयता के नाम पर खून खराबा और युद्ध के लिए लोगों को तैयार करना आज के नेताओं की या तो मानसिक कमजोरी है या अपना इतिहास बनाने के लिए जानबूझ कर की जा रही साजिश है। मशीनों के कारण, कुदरत की दौलत के कारण और कानूनों के कारण फ्री में पैदा हो रहे पैसे को वोटरों के बीच फ्री में बांटने पर लम्बे संघर्ष के बाद बनी राष्ट्रीय सहमति पर पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी।


इस अवसर पर उत्तर प्रदेश प्रभारी भानुप्रताप ने कहा कि 20 साल पहले हर वोटर को जो वोटरशिप कानून बनाने की मांग उठी थी, उस मांग का समर्थन देर से ही वर्तमान में राष्ट्रीय स्वीकार्ता मिल चुकी है। वोटरशिप आन्दोलन के कारण ही 2015 में जनधन खाते खुलवाए गए2016 में सरकार ने फ्री में पैसा देना स्वीकार किया। 2016 में ही यूनिवर्सल बेसिक इनकम के नाम से 2600 रूपया देने का प्रधानमंत्री मोदी ने वादा लिखित में स्वीकार किया। 2018 में सरकार ने किसान सम्मान निधि के नाम पर किसानों को 500 देना शुरू किया2019 में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने न्याय योजना के नाम पर 6000 रूपया प्रतिमाह देने की घोषणा की। इसलिए राष्ट्र ने माना कि देश में फ्री की खजाने पर वोटर का हक है।


पूर्व चेयरमैन राकेश गांधी ने इस अवसर पर कहा कि सन 2005 में वोटरों को पैसा देने के लिए 137 सांसदों ने संसद में विश्वात्मा भरत गांधी की याचिका पेश किया था। 2008 में सीधे लोगों को पैसा देने के लिए आधार कार्ड कानून बना। 2009 में गैस सिलेंडर की छूट की रकम को सीधे घर-घर भेजा गया। 2 दिसंबर 2011 को संसद की एक्सपर्ट कमेटी ने वोटरों को फ्री में पैसा देना सही और संभव माना। इसलिए कांग्रेस ने न्याय योजना की और भाजपा सरकार ने किसान सम्मान निधि योजना की घोषणा की


इस दौरान कार्यक्रम में विनोद कुमार आर्य, जिलाध्यक्ष मदन यादव, सादेश अली मसीह, नंदलाल, रामनिवास यादव, राजेश यादव, दयाराम पागल, मेघसिंह, जितेंद्र कुमार, चंद्रपाल सिंह, नेतराम सिंह, रमेश चंद्र यादव, सूरज पाल, बसीरा बेगम, चमेली देवी, मनोज कुमार, राजसिंह आदि ने संक्षेप में अपने-अपने विचार रखकर जन समुदाय को वोटरशिप के बारे में जानकारी दी।


Comments

Popular posts from this blog

आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है!

-आध्यात्मिक लेख  आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है! (1) मृत्यु के बाद शरीर मिट्टी में तथा आत्मा ईश्वरीय लोक में चली जाती है :विश्व के सभी महान धर्म हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, जैन, पारसी, सिख, बहाई हमें बताते हैं कि आत्मा और शरीर में एक अत्यन्त विशेष सम्बन्ध होता है इन दोनों के मिलने से ही मानव की संरचना होती है। आत्मा और शरीर का यह सम्बन्ध केवल एक नाशवान जीवन की अवधि तक ही सीमित रहता है। जब यह समाप्त हो जाता है तो दोनों अपने-अपने उद्गम स्थान को वापस चले जाते हैं, शरीर मिट्टी में मिल जाता है और आत्मा ईश्वर के आध्यात्मिक लोक में। आत्मा आध्यात्मिक लोक से निकली हुई, ईश्वर की छवि से सृजित होकर दिव्य गुणों और स्वर्गिक विशेषताओं को धारण करने की क्षमता लिए हुए शरीर से अलग होने के बाद शाश्वत रूप से प्रगति की ओर बढ़ती रहती है। (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है : (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है :हम आत्मा को एक पक्षी के रूप में तथा मानव शरीर को एक पिजड़े के समान मान सकते है। इस संसार में रहते हुए

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का किया ऐलान जानिए किन मांगों को लेकर चल रहा है प्रदर्शन लखनऊ 2 जनवरी 2024 लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार और कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का भी है किया ऐलान इनकी मांगे इस प्रकार है पुनरीक्षित वेतनमान-5200 से 20200 ग्रेड पे- 1800 2- स्थायीकरण व पदोन्नति (ए.सी.पी. का लाभ), सा वेतन चिकित्सा अवकाश, मृत आश्रित परिवार को सेवा का लाभ।, सी.पी. एफ, खाता खोलना।,  दीपावली बोनस ।

आईसीएआई ने किया वूमेन्स डे का आयोजन

आईसीएआई ने किया वूमेन्स डे का आयोजन  लखनऊ। आईसीएआई ने आज गोमतीनगर स्थित आईसीएआई भवम में इन्टरनेशनल वूमेन्स डे का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन, मोटो साॅन्ग, राष्ट्रगान व सरस्वती वन्दना के साथ हुआ। शुभारम्भ के अवसर पर शाखा के सभापति सीए. सन्तोष मिश्रा ने सभी मेम्बर्स का स्वागत किया एवं प्रोग्राम की थीम ‘‘एक्सिलेन्स / 360 डिग्री’’ का विस्तृत वर्णन किया। नृत्य, गायन, नाटक मंचन, कविता एवं शायरी का प्रस्तुतीकरण सीए. इन्स्टीट्यूट की महिला मेम्बर्स द्वारा किया गया। इस अवसर पर के.जी.एम.यू की सायकाॅयट्रिक नर्सिंग डिपार्टमेन्ट की अधिकारी  देब्लीना राॅय ने ‘‘मेन्टल हेल्थ आफ वर्किंग वूमेन’’ के विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में लखनऊ शाखा के  उपसभापति एवं कोषाध्यक्ष सीए. अनुराग पाण्डेय, सचिव सीए. अन्शुल अग्रवाल, पूर्व सभापति सीए, आशीष कुमार पाठक एवं सीए. आर. एल. बाजपेई सहित शहर के लगभग 150 सीए सदस्यों ने भाग लिय।