वर्ष 2016 के सापेक्ष वर्ष 2019 में हत्या की घटनाओं में 25 प्रतिशत, गम्भीर अपराधों में 11 प्रतिशत तक की कमी आयी है
वर्ष 2016 के सापेक्ष वर्ष 2019 में हत्या की घटनाओं में 25 प्रतिशत, गम्भीर अपराधों में 11 प्रतिशत तक की कमी आयी है
लखनऊ I मुख्यमंत्री जी ने कहा कि वर्ष 2016 के सापेक्ष वर्ष 2019 में हत्या की घटनाओं में 25 प्रतिशत, गम्भीर अपराधों में 11 प्रतिशत तक की कमी आयी है। विगत ढाई वर्ष में प्रदेश में कोई दंगा नहीं हुआ है। वर्तमान राज्य सरकार ने प्राॅक्योरमेन्ट पाॅलिसी के तहत किसानों से धान, गेहूं, दलहन, तिलहन, मकई की खरीद प्रारम्भ की। वर्तमान में प्रदेश के 06 हजार स्थानों पर क्रय केन्द्र स्थापित कर धान क्रय किया जा रहा है। गन्ना किसानों को अब तक 76 हजार करोड़ रुपये से अधिक गन्ना मूल्य का भुगतान कराया गया है। प्रदेश की कानून-व्यवस्था बेहतर होेने से राज्य में ढाई लाख करोड़ रुपये का निवेश हुआ है। इससे रोजगार सृजन हुआ है। साथ ही, अलग-अलग सेक्टर में उद्यमियों और निवेशकों ने आना प्रारम्भ किया है। रमाला, पिपराइच व मुण्डेरवा चीनी मिलों का नवीनीकरण कर संचालित करने का कार्य हमारी सरकार ने किया है। राज्य सरकार ने ऐसे कार्यक्रम आगे बढ़ाये हैं कि आने वाले समय में प्रदेश में ढेर सारे उद्योग लगेंगे।
Comments
Post a Comment