गाजियाबाद
संदिग्ध परिस्तिथियों में चार सगे भाई बहन लापता
गाज़ियाबाद--चार सगे भाई बहन लापता हो गए जिसके बाद हड़कंप मच गया। बलिया की रहने वाली एक महिला ने गाजियाबाद आकर दूसरी शादी कर ली थी। महिला की 10 साल की बेटी और 12,7 और 5 साल के तीन बेटे हैं। संदिग्ध परिस्तिथियों में चारों लापता हो गए हैं पुलिस को आशंका है महिला का पहला पति बच्चों को लेकर बलिया चला गया है। वही पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। थाना लिंकरोड क्षेत्र का मामला
Comments
Post a Comment