सैंया भए कोतवाल तो डर काहे का
लखनऊ। गुडंबा थाने में तैनात दरोगा की गुंडागर्दी। दरोगा शंभूनाथ तिवारी की दादागिरी चरम पर। मामूली सी बात पर ओला ड्राइवर को 4 घंटे से थाने पर बनाया बंधक। ओला ड्राइवर को थाने पर बंधक बनाकर की जमकर पिटाई। गाड़ी खड़ी कराई थाने पर। दरोगा शंभू नाथ तिवारी की लड़की की स्कूटी ओला गाड़ी में पीछे से हल्की टच हुई। सैंया भए कोतवाल तो डर काहे का शंभू नाथ तिवारी की लड़की की स्कूटी जिस ओला गाड़ी में टच हुई गाड़ी समेत दरोगा साहब थाने उठा लाए। गुडंबा थाने में बना दिया गया ओला ड्राइवर को बंधक की गई जमकर पिटाई। इस्पेक्टर गुडम्बा का कहना चल रही है जांच अब 4 घंटे से बंधक बनाकर ओला ड्राइवर की कौन सी जांच कर रहे हैं इस्पेक्टर गुडंम्ब यह भी एक जांच का विषय।
Comments
Post a Comment