राज्य सम्पत्ति विभाग के स्टाफ पूल में प्रतिस्थापन स्वरूप 16 नये वाहनों के क्रय को मंजूरी
लखनऊ , मंत्रिपरिषद ने राज्य सम्पत्ति विभाग के स्टाफ पूल में प्रतिस्थापन स्वरूप 16 नये वाहनों के क्रय के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है। राज्य सम्पत्ति विभाग के पूल में से दिनांक 24 अक्टूबर, 2018 को 05 निष्प्रयोज्य वाहन एवं दिनांक 11 जनवरी, 2019 को 11 निष्प्रयोज्य वाहन कुल 16 निष्प्रयोज्य वाहन नीलाम किये गये, जिसके सापेक्ष आवश्यकता एवं औचित्य के दृष्टिगत प्रतिस्थापन स्वरूप 15 फाॅरच्यूनर (आॅटो) एवं 01 इन्नोवा क्रिस्टा (07 सीटर) कुल 16 नये वाहनों का क्रय किया जाना है।
Comments
Post a Comment