राजकीय मेडिकल काॅलेज, आगरा में केन्द्रीय पुस्तकालय के नवीन भवन के निर्माण हेतु काॅलेज परिसर में स्थित निष्प्रयोज्य भवनों के ध्वस्तीकरण के प्रस्ताव को मंजूरी
राजकीय मेडिकल काॅलेज, आगरा में केन्द्रीय पुस्तकालय के नवीन भवन के निर्माण हेतु काॅलेज परिसर में स्थित निष्प्रयोज्य भवनों के ध्वस्तीकरण के प्रस्ताव को मंजूरी
लखनऊ , मंत्रिपरिषद ने राजकीय मेडिकल काॅलेज, आगरा में केन्द्रीय पुस्तकालय के नवीन भवन के निर्माण हेतु काॅलेज परिसर में स्थित पुराने व निष्प्रयोज्य भवनों यथा ब्लड बैंक (क्षेत्रफल 310.65 वर्ग मी0), टिटनेस वार्ड (553.95 वर्ग मी0) तथा विकलांग कार्यशाला (251.39 वर्ग मी0) के ध्वस्तीकरण के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है। मंत्रिपरिषद द्वारा इन भवनों के ह्रासित मूल्य 18,98,228 रुपये तथा ध्वस्तीकरण की लागत 7,53,674.05 रुपये में से मलबा मूल्य 11,93,370.78 रुपये को घटाने के उपरान्त अवशेष धनराशि 14,58,531.27 रुपये को बट्टे खाते में डाले जाने के प्रस्ताव को भी अनुमोदित कर दिया है।
Comments
Post a Comment