Skip to main content

मुख्यमंत्री ने जनपद बस्ती में 20 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं 29 परियोजनाओं का शिलान्यास किया

मुख्यमंत्री ने जनपद बस्ती में 20 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं 29 परियोजनाओं का शिलान्यास किया


लखनऊ: 21 नवम्बर, 2019


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद बस्ती में 20 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं 29 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। लोकार्पित परियोजनाओं में विधान सभा कप्तानगंज में धधरिया श्री दीप नारायण यादव के घर से पगारे ग्राम तक पिच निर्माण का कार्य 1.20 किमी0 स्वीकृत लागत धनराशि 64.05 लाख रुपए, विधान सभा महादेवा में मित्तनजोत गुनाजोत मार्ग से बजरमटिया मार्ग ल0 0.40 किमी0 स्वीकृत लागत 23.83 लाख, हर्रैया विधान सभा रजवापुर पुल से (बंधा मार्ग) टूटी भीटी के किमी0 02 से भगवानपुर इण्टर काॅलेज से रानीगांव (शिव मंदिर) होते हुए बेवहना गांव तक मार्ग का निर्माण ल0 2.50 किमी0 लागत 166.92, हर्रैया श्री राम-जानकी मार्ग सूदीपुर से रामनगर मार्ग किमी0 01 से संसारपुर होते हुए बबुरीबाबु सम्पर्क मार्ग ल0 03 कि0मी0 लागत 215.14 लाख, हर्रैया लकड़मण्डी मखौणा मार्ग के अरजानीपुर से ठाकुरपुरवा मार्ग ल0 01 किमी0 लागत 56.96 लाख, हर्रैया विक्रमजोत के प्राइमरी जैतापुर से खिदरीपुर सम्पर्क मार्ग ल0 1.85 किमी0 लागत 125.2 लाख रुपए शामिल हैं।


इसके अलावा, महादेवा विधान सभा क्षेत्र एलडी मार्ग से अमिलहा से सरैया तक सम्पर्क मार्ग ल0 1.20 किमी0, लागत 71.29 लाख, हर्रैया विधान सभा, बभनगांवा पिच मार्ग से गुण्डाकुवर तक मार्ग ल0 1.50 किमी0, लागत 100.43 लाख, टूटीभीटी विक्रमजोत मार्ग के किमी0 03 से रानीपुर छत्त मार्ग ल0 1.30 किमी0, लागत 70.97 लाख रुपए, मडरिया छपिया मार्ग से धोबही होते हुए परसपुर गांव तक सम्पर्क मार्ग ल0 1.90 किमी0, लागत 138.66 लाख, महोदवा विधान सभा क्षेत्र खरका से बखरिया सम्पर्क मार्ग ल0 3.50 किमी0 लागत 231.12 लाख, बस्ती सदर विधान सभा क्षेत्र, एन0एच0 28 से पिपरहवां होते हुए निहालपुरवा मार्ग ल0 2.00 किमी0 लागत 114.72 लाख, रूधौली विधान सभा क्षेत्र बनटिकरा से पेलनी हरिजन टोला मार्ग का निर्माण ल0 1.50 किमी0, लागत 101.95 लाख, जोगिया से बहादुपुर होते हुए भरटेला सम्पर्क मार्ग ल0 02 किमी0 लागत 162.18 लाख, महादेवा विधान सभा क्षेत्र एकडंगी लमुनही घर्मपुरवां पक्कापुल से महडवापुरवा मार्ग ल0 3.50 किमी0 लागत 223.23 लाख रुपए की परियोजना का लोकार्पण भी किया गया।


साथ ही, बस्ती सदर विधान सभा जनपद बस्ती के राजकीय पाॅलिटेक्निक में छबिलाहाखोर में 60 सीटेड महिला छात्रावास का निर्माण लागत 182.32 लाख, हर्रैया विधान सभा जनपद बस्ती के वृहद गौ संरक्षण केन्द्र रमनातौकी विकास खण्ड दुबौलिया का निर्माण लागत 120.00 लाख, बस्ती सदर विधान सभा क्षेत्र जनपद बस्ती के राजकीय इण्टर काॅलेज बस्ती में चहार दिवारी का निर्माण कार्य लागत 162.72 लाख, बस्ती सदर विधान सभा जनपद बस्ती में आश्रय गृह निर्माण लागत 195.45 लाख, रुधौली विधान सभा क्षेत्र सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सल्टौआ का निर्माण लागत 492.22 लाख रुपए की परियोजना लोकार्पित की गई हैं।


शिलान्यास की गई परियोजनाओं में कप्तानगंज विधान सभा क्षेत्र बभनान से गौर टिनिच बाया वाल्टरगंज भिटिया चैराहा मार्ग का चैड़ीकरण एवं सुदृढीकरण का कार्य ल0 25 कि0मी0 लागत 4994.51 लाख, हर्रैया विधान सभा क्षेत्र जनपद बस्ती में हर्रैया के अन्तर्गत मनोरमा नदी पर निर्मित सिन्दुरिया पुल के पास सिन्दुरिया रोड़ पर लिदिहवा नाले पर आर0सी0सी0 लघु सेतु पहुंच मार्ग, अतिरिक्त पहुंच मार्ग एवं सुरक्षात्मक कार्य ल0 02 किमी0 लागत 296.94 लाख, हर्रैया सिकन्दरपुर मसकिनवा अ0जि0मा0 के किमी0 3,4,5,6,9,10 एवं 14 में विशेष मरम्मत का कार्य कि0मी0 03 व 14 के 2000 मीटर में सीसी व शेष कि0मी0 में पीसी का कार्य ल0 08 किमी0 लागत 253.43 लाख, हर्रैया एन0एच0 28 से तेनुआ सम्पर्क मार्ग पर रामरतन के घर से अटवा सरहद तक मार्ग ल0 0.40 कि0मी0 लागत 25.65 लाख, हर्रैया श्रीरामजानकी मार्ग से विशेषरगंज से दावरपारा ग्राम से रसिक मोहन तिवारी के घर होते हुए निदूरी स्कूल तक मार्ग ल0 4.50 कि0मी0 लागत 254.27 लाख, हर्रैया विनोद के घर से शिव मन्दिर मनोरमा तक मार्ग ल0 01 कि0मी0 लागत 48.85 लाख, महुघाट पिच रोड़ से शैलेन्द्र सिंह के घर तक सम्पर्क मार्ग ल0 01 कि0मी0 लागत 48.94 लाख, महुघाट अमारी एन0एच0 28 से अमारी मार्ग पर लोनियापार से पूरे लखयी बंधा तक पिच रोड़ मार्ग ल0 1.35 कि0मी0 लागत 70.63 लाख, महुघाट विशेषरगंज सम्पर्क मार्ग पूरेअजबी से नरायनपुर होते हुए अटवा उपाध्याय गांव तक पिच रोड का निर्माण ल0 3.50 किमी0 लागत 192.61 लाख रुपए की परियोजना शामिल है।


इसके अलावा, हर्रैया विधान सभा क्षेत्र जगदीशपुर से मुडलिया तक सम्पर्क मार्ग ल0 02 कि0मी0 लागत 112.69 लाख, जगदीशपुर से महुघाट बंधा मार्ग ल0 5.65 किमी0 लागत 333.65 लाख, हर्रैया अद्या सिंह के घर से प्राथमिक पाठशाला होते हुए महेबा कुवर (छोटापुरवा) तक पिच रोड का निर्माण ल0 0.70 कि0मी0 लागत 46.57 लाख, हर्रैया काली बगिया से त्रिलोकपुर बाजार तक मार्ग ल0 01 किमी0 लागत 58.19 लाख, हर्रैया राधेश्याम के घर से शेषनाथ के चक तक सी0सी0 रोड का निर्माण कार्य ल0 0.95 कि0मी0 लागत 130.52 लाख, हर्रैया शिवाकान्त के घर से शेषनाथ के चक तक सी0सी0 रोड का निर्माण कार्य ल0 0.95 कि0मी0 लागत 47.22 लाख, हर्रैया हियारूपुर बैदोलिया सम्पर्क मार्ग से नटौवा संजय तिवारी के खेल से होते हुए सरसण्डा ए0एन0एम0 सेण्टर तक (लालापुरवा) ल0 1.60 कि0मी लागत 96.92 लाख, हर्रैया टूटीभारी विक्रमजोत मार्ग के कि0मी0 01 से कुचन पुरवी से कलन्दरा धुसैनिया उदयपुर होते हुए अमोलीपुर होतु हुए पावड तक नवनिर्माण कार्य ल0 3.50 कि0मी0 लागत 210.92 लाख, हर्रैया पूरेनाथ पैकवलिया मार्ग के कि0मी0 04 से हेमधर गाॅव तक मार्ग ल0 0.50 कि0मी0 लागत 24.07 लाख, हर्रैया श्री राम जानकी अकला बी0डी0 वंधा मार्ग के कि0मी0 05 से पूरे आसरे गांव गुण्डाकुंवर जूनियर हाई स्कूल होते हुए पूरेनाथ पूरे महा सम्पर्क मार्ग का निर्माण कार्य ल0 2.20 कि0मी0 लागत 125.51 लाख, हर्रैया संसारीपुर गोकुलपुर मार्ग से राम सुतारी पार्वती देवी मेमोरियल इण्टर काॅलेज जोगापुर तक पिच मार्ग निर्माण कार्य ल0 01 कि0मी0 लागत 63.36 लाख रुपए की परियोजना का भी शिलान्यास किया गया।


साथ ही, बस्ती सदर विधान सभा राष्ट्रीय मार्ग-28 से पाॅलीटेक्निक होते हुए एल0डी0 मार्ग के गौरा चैराहे तक चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य ल0 2.40 किमी0 लागत 492.55 लाख रुपए, बस्ती सदर जनपद बस्ती के एन0एच0 कम्पाउण्ड में मुख्य अभियंता बस्ती क्षेत्र लो0नि0वि0 बस्ती हेेतु कार्यालय के निर्माण का कार्य, लागत 111.2 लाख, हर्रैया चैरासी कोसी परिक्रमा मार्ग के पड़ाव स्थल राम रेखा का पर्यटन विकास कार्य लागत 90.24 लाख, रुधौली जनपद बस्ती के प्रा0 स्वा0 के0 हटवा बाजार एट बिजलपुर का निर्माण कार्य लागत 138.31 लाख, हर्रैया जनपद बस्ती के विकास खण्ड परसरामपुर में टेक्नोलाॅजी फाॅर फ्रूट्स एण्ड सीड डिसेमिनेशन सेण्टर का निर्माण लागत 80.14 लाख, रूधौली जनपद बस्ती के विकास खण्ड रूधौली में टेक्नोलाॅजी फाॅर फ्रूट्स एण्ड सीड डिसेमिनेशन सेण्टर का निर्माण लागत 80.14 लाख, रूधौली जनपद बस्ती के विकास खण्ड रामनगर में टेक्नोलाॅजी फाॅर फ्रूट्स एण्ड सीड डिसेमिनेशन सेण्टर का निर्माण लागत 80.14 लाख, हर्रैया पशु चिकित्सालय विकास खण्ड परसरामपुर लागत 40.28 लाख, बस्ती सदर ग्राम कोईलपुरा विकास खण्ड बस्ती सदर में 100.2 लाख रुपए के वृहद गौ संरक्षण केन्द्र का शिलान्यास किया गया।


Comments

Popular posts from this blog

आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है!

-आध्यात्मिक लेख  आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है! (1) मृत्यु के बाद शरीर मिट्टी में तथा आत्मा ईश्वरीय लोक में चली जाती है :विश्व के सभी महान धर्म हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, जैन, पारसी, सिख, बहाई हमें बताते हैं कि आत्मा और शरीर में एक अत्यन्त विशेष सम्बन्ध होता है इन दोनों के मिलने से ही मानव की संरचना होती है। आत्मा और शरीर का यह सम्बन्ध केवल एक नाशवान जीवन की अवधि तक ही सीमित रहता है। जब यह समाप्त हो जाता है तो दोनों अपने-अपने उद्गम स्थान को वापस चले जाते हैं, शरीर मिट्टी में मिल जाता है और आत्मा ईश्वर के आध्यात्मिक लोक में। आत्मा आध्यात्मिक लोक से निकली हुई, ईश्वर की छवि से सृजित होकर दिव्य गुणों और स्वर्गिक विशेषताओं को धारण करने की क्षमता लिए हुए शरीर से अलग होने के बाद शाश्वत रूप से प्रगति की ओर बढ़ती रहती है। (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है : (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है :हम आत्मा को एक पक्षी के रूप में तथा मानव शरीर को एक पिजड़े के समान मान सकते है। इस संसार में रहते हुए

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का किया ऐलान जानिए किन मांगों को लेकर चल रहा है प्रदर्शन लखनऊ 2 जनवरी 2024 लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार और कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का भी है किया ऐलान इनकी मांगे इस प्रकार है पुनरीक्षित वेतनमान-5200 से 20200 ग्रेड पे- 1800 2- स्थायीकरण व पदोन्नति (ए.सी.पी. का लाभ), सा वेतन चिकित्सा अवकाश, मृत आश्रित परिवार को सेवा का लाभ।, सी.पी. एफ, खाता खोलना।,  दीपावली बोनस ।

आईसीएआई ने किया वूमेन्स डे का आयोजन

आईसीएआई ने किया वूमेन्स डे का आयोजन  लखनऊ। आईसीएआई ने आज गोमतीनगर स्थित आईसीएआई भवम में इन्टरनेशनल वूमेन्स डे का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन, मोटो साॅन्ग, राष्ट्रगान व सरस्वती वन्दना के साथ हुआ। शुभारम्भ के अवसर पर शाखा के सभापति सीए. सन्तोष मिश्रा ने सभी मेम्बर्स का स्वागत किया एवं प्रोग्राम की थीम ‘‘एक्सिलेन्स / 360 डिग्री’’ का विस्तृत वर्णन किया। नृत्य, गायन, नाटक मंचन, कविता एवं शायरी का प्रस्तुतीकरण सीए. इन्स्टीट्यूट की महिला मेम्बर्स द्वारा किया गया। इस अवसर पर के.जी.एम.यू की सायकाॅयट्रिक नर्सिंग डिपार्टमेन्ट की अधिकारी  देब्लीना राॅय ने ‘‘मेन्टल हेल्थ आफ वर्किंग वूमेन’’ के विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में लखनऊ शाखा के  उपसभापति एवं कोषाध्यक्ष सीए. अनुराग पाण्डेय, सचिव सीए. अन्शुल अग्रवाल, पूर्व सभापति सीए, आशीष कुमार पाठक एवं सीए. आर. एल. बाजपेई सहित शहर के लगभग 150 सीए सदस्यों ने भाग लिय।