महाराष्ट्र में अभी अनिश्चितता बरकार
महाराष्ट्र से बड़ी खबर।
महाराष्ट्र I कल सुबह बनी बीजेपी-एनसीपी की सरकार पर फिर खतरे के बादल मडराने लगे है I शपथग्रहण के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुची I शिवशेना - एनसीपी (शरद) व कांग्रेस राज्यपाल के फैसले के खिलाफ पहुची कोर्ट, याचिका में तीनो पार्टीयो ने 162 बिधायको का समर्थन होने का दावा सुप्रीम कोर्ट में किया है। आज एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने अपने सभी बिधायको की मीटिंग बुलाई जिसमे एनसीपी के 48 बिधायक पहुचे व शरद पवार के साथ है। पार्टी में आस्था दिखाने वाले 48 बिधायको ने शरद पवार की बात मानने की बात कही। अलग थलग पड़े डिप्टी सीएम अजित पवार I फ्लोर टेस्ट के दिन फडनवीस सरकार को बहुमत साबित करने में हो सकती है दिक्कत।
Comments
Post a Comment