लखनऊ में कल रोजगार मेले का आयोजन किया गया
लखनऊ 28 नवम्बर 2019- सहायक निदेशक (सेवा0) ने बताया कि क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, लालबाग, लखनऊ में कल दिनांक 27.11.2019 को प्रातः 09ः00 बजे से रोजगार मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्री मुनीन्द्र कुमार सिंह, विशेष सचिव, श्रम एवं श्री जय शंकर तिवारी, संयुक्त सचिव श्रम उ0प्र0 शासन के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। श्री मुनीन्द्र कुमार सिंह, विशेष सचिव, श्रम ने अपने सम्बोधन में कहा कि उ0प्र0 सरकार की मंशानुसार क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, लखनऊ द्वारा रोजगार मेला लगाकर बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार के अवसर सुलभ कराने का अच्छा प्रयास किया जा रहा है। इस कार्य के लिए इनकी भूरि-भूरि प्रशंसा की जाती है। इसी तरह के रोजागार मेले आयोजित किये जाये जिससे कि बेरोजगारों को रोजगार का अवसर मिल सके। रोजगार मेले में प्रमुख रुप से बंडल टेक्नोलॉजिसेस प्रा0लि0, आक्या ह्यूमन कैपिटल सेल्यूशन, आदित्य बिरला कैपिटल, पुखराज हेल्थकेयर प्रा0लि0 इटैलिया फार्मेसिटिकल प्रा0लि0, मेगा माइण्ड्स सल्यूशन, शिवांगी लाजिस्टिक कम्पनी द्वारा विभिन्न अधिसूचना 445 पदों हेतु साक्षात्कार लिया गया। लगभग 500 अभ्यर्थी साक्षात्कार हेतु उपस्थित हुए। उक्त में कुल 278 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। इस अवसर पर सहायक निदेशक (सेवा0) श्रीमती सुधा पाण्डेय ने अभ्यर्थियों को विभाग द्वारा आयोजित होने वाले रोजगार मेले एवं कैरियर काउन्सिलिंग की जानकारी दी। कम्पनी के एच0आर0 द्वारा कम्पनी के विषय में रिक्तियों के विषय में विस्तार से अभ्यर्थियों को बताया।
इस अवसर पर कार्यालय की सहायक निदेशक श्रीमती सुधा पाण्डेय, जिला रोजगार सहायता अधिकारी श्रीमती शशि तिवारी, अपर सांख्यकीय अधिकारी श्री आशीष त्रिवेदी, श्री सूरज प्रकाश, श्री गौरव दयाल, श्री एम0एस0 मदान, श्री के0एम0 सिंह, डॉ सैय्यद तैय्यब, श्री पंकज कुमार, श्री पवन कुमार राज, श्री वीरन्द्र कुमार, श्रीमती दृचा कपूर, ममता सिंह, सन्तोष वर्मा, श्री विजय कुमार, मो0 हसन, श्री मंशाराम, श्री सलमान ने उपस्थित रहकर सहयोग किया।
Comments
Post a Comment