कई गुना अधिक दवाइयां वर्तमान में अस्पतालों में उपलब्ध हैं -मुख्यमंत्री
लखनऊ I मुख्यमंत्री जी ने कहा कि हमारी सरकार ने 6.5 करोड़ लोगों को 05 लाख रुपये सालाना निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा देने का कार्य किया है। मार्च, 2017 से पहले अस्पतालों में उपलब्ध दवाइयों से कई गुना अधिक दवाइयां वर्तमान में अस्पतालों में उपलब्ध हैं। वर्ष 2016 तक राज्य में 12 राजकीय मेडिकल काॅलेज थे। 2016 से 2019 के बीच में 15 नये मेडिकल काॅलेज बनाये गये हैं। कई मेडिकल काॅलेजों में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारम्भ हो गयी है। केन्द्र सरकार को 14 नये मेडिकल काॅलेज का प्रस्ताव प्रेषित किया गया है। गोरखपुर और रायबरेली एम्स में ओ0पी0डी0 और प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है। राज्य सरकार ने इसी प्रकार प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च, प्राविधिक तथा व्यावसायिक शिक्षा के क्षेत्र में भी कार्य योजना बनाकर कार्य किया है।
Comments
Post a Comment