काशी क्षेत्र में 30 दिवसीय कार्यशाला के आयोजन के लिए रू0 2.25 लाख स्वीकृति
लखनऊः 20.11.2019, उत्तर प्रदेश सरकार ने क्षेत्रीय सांस्कृतिक केन्द्र, वाराणसी के सहयोग से श्री दीपक सिंह, अन्र्तराष्ट्रीय भोजपुरी बिरहा, लोकगीत गायक, वाराणसी द्वारा करायी जाने वाली 30 दिवसीय कार्यशाला के आयोजन के लिए रू0 02 लाख 25 हजार की वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है।
विभाग द्वारा जारी शासनादेश में श्री दीपक सिंह, अन्तर्राष्ट्रीय भोजपुरी बिरहा, लोकगीत गायक, वाराणसी को समस्त कार्यों का भौतिक सत्यापन कराने तथा भौतिक सत्यापन समिति की रिपोर्ट शासन को अवलोकित कराने के उपरान्त ही प्रतिपूर्ति भुगतान की कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। यह भी निर्देश दिया गया है कि स्वीकृत धनराशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र तथा सम्पन्न कराये गये कार्यक्रमों पर व्यय विवरण बिल वाउचर्स सहित उपलब्ध कराया जायें।
Comments
Post a Comment