कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी ने संविधान दिवस पर आयोजित परिचर्चा में संविधान दिवस की सभी प्रदेश वासियों को बधाई दी
कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी ने संविधान दिवस पर आयोजित परिचर्चा में संविधान दिवस की सभी प्रदेश वासियों को बधाई दी
लखनऊ I उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी ने संविधान दिवस पर आयोजित परिचर्चा में संविधान दिवस की सभी प्रदेश वासियों को बधाई दी और कहा कि संविधान देश की आत्मा है जो लोग यहां पर रहते हैं जीवन जीते हैं उन्हें संविधान द्वारा अधिकार प्रदत्त करने का काम करता है। वर्तमान समय मे संविधान की आत्मा पर कुठाराघात और उसे कमजोर करने की कोशिश हो रही है। भारत जहां विभिन्न धर्मों भाषा और वर्गों के समावेशी रूप बना है वर्तमान सरकार के संविधान विरोधी कृत्यों में रवैये के चलते आम आदमी का अधिकार हनन हो रहा है। उन्होने कहाकि आर्थिक रिपोर्ट के अनुसार देश की अर्थव्यवस्था का बंटाधार हो रहा है, बेरोजगारी 45 साल में सबसे ज्यादा, शिक्षा की बुरी हालत जगजाहिर है। चाहे 1 से लेकर स्नानतकोत्तर हो या बेसिक शिक्षा सभी की हालत खराब है यदि सरकार की नियत होती तो रिक्त शिक्षको की भर्तियों को कर देती। गैर कांग्रेसी सरकारों में किस प्रकार लघु कुटीर उद्योगों पर हमला हुआ। 100000 हथकरघा उद्योग बन्द हो चुके हैं। मुरादाबाद पीतल उद्योग मेरठ में स्पोर्ट्स उद्योग सभी की हालत खस्ता है , किस तरह निजी कारण फैलाने का काम किया जा रहा रेलवे, एयरपोर्ट सभी को बेचा जा रहा, यहां तक यूपी की 34 पॉलिटेक्निक को भी निजी करण किया जा रहा। आर्टिकल 15-16 को कमजोर किया जा रहा 68500 से अधिक शिक्षक भर्ती में भ्रष्टाचार हुआ। आर्टिकल 43-45 में किसानों के लिए नीति बनाने को अधिकार है लेकिन सरकार भाग रही। अपने घोषणा पत्र में कहा 14 दिन में गन्ना भुगतान करेंगें लेकिन अभी 3000 करोड़ से ज्यादा बकाया है। छत्तीसगढ़ में जहां धान का भाव 2500 रुपये है वह यहां 1800 से भी कम मिल रहा है।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जो सरकार जनता से और जनता के लिये होना चाहिये वहां जनता को भीड़ द्वारा मारा जा रहा। जहां अधिकारियों पर कार्यवाही लेकिन जिम्मेदार मंत्रियों को बचाया जा रहा डीएचएफएल कम्पनी का घोटाला जो इकबाल मिर्ची जैसे आतंकवाद देशद्रोही से मिली कम्पनी को पैसा दिया गया। होमगार्ड विभाग, ग्राम्य विकास मंत्री पर कार्यवाही नही होती और यह सरकार कहती है कि हम भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार कर रहे हैं। 'आज सत्र था संविधान पर चर्चा होनी थी लोगों के अधिकार मालूम लेकिन सरकार के क्या अधिकार कर्तब्य हैं उससे कोई लेना देना नही इन्हें सिर्फ अडानी-अम्बानी से सिर्फ लेना देना है'।
कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता श्रीमती आराधना मिश्रा 'मोना' ने संविधान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम संविधान निर्माताओं के हमेशा ऋणी रहेंगे। उन्होने एक ऐसा संविधान हमको दिया जो अपने को सशक्त होने के साथ-साथ परिवर्तन रखने की क्षमता रखता है यही हमारी प्रगति का आधार है।कांग्रेस विधान परिषद दल के नेता श्री दीपक सिंह ने कहा कि संविधान भारत का वह पवित्र ग्रन्थ है जो विभिन्न धर्मों, जातियों एवं वर्गों को समानता का अधिकार देता है और संविधान के बल पर ही सभी एक सूत्र में बंधे हैं। विधि विभाग की प्रो0 प्रीति सक्सेना ने संविधान की आवश्यकता और उसके मूल्यों पर प्रकाश डाला। पूर्व जस्टिस श्री सभाजीत यादव ने पिछले 70 वर्षों कहा कि जनता के चुने प्रतिनिधियों के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी है संविधान हम सबको अधिकार देता है और हमारी जिम्मेदारी है कि संविधान के अधिकारों का उपयोग करें और उसकी रक्षा करें। भारतीय संविधान की महत्ता और आज के समय में उसकी जरूरत के समय पर डा0 अनूप पटेल ने चर्चा की।
डाॅ0 मेराज अहमद ने भारतीय संविधान के निर्माण की प्रक्रिया और आधुनिक संदर्भों में व्याख्या और प्रस्तावना को प्रस्तुत किया।पूर्व सांसद श्री ब्रजलाल खाबरी वाइस चेयरमैन अनु0जाति विभाग ने भारतीय संविधान का राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में योगदान के बारे में बताया। प्रो0 हिलाल नकवी जी ने भारतीय संविधान और वर्तमान समय में चुनौतियों के विषय पर चर्चा की। उत्तर प्रदेश कांग्रेस द्वारा लेक्चर सीरीज का प्रारंभ किया गया है जो आगे भी क्रमवार जारी रहेगा। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री आर. के. चैधरी, प्रदेश सचिव एवं प्रभारी लखनऊ रमेश शुक्ला, श्री अंशू अवस्थी, श्री बृजेन्द्र कुमार सिंह, श्री ओंकार नाथ सिंह, सेवादल के अध्यक्ष डा0 प्रमोद कुमार पांडेय ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर कार्यक्रम के उपरान्त सभी कांग्रेसजनों ने संविधान में निहित समता, स्वतंत्रता, बन्धुत्व, एकता और अखण्डता एवं लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए एवं उन्हे मजबूत बनाने के लिए जीवन भर प्रयासरत रहने की शपथ ली।
Comments
Post a Comment