एडिप योजना के अन्तर्गत दिव्यांगजनों के लिए विशाल निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन
जिला सूचना कार्यालय,लखनऊ I
लखनऊः- 25 नवम्बर 2019, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ने बताया कि महर्षि विद्या मंदिर पब्लिक स्कूल जनपद लखनऊ में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार की एडिप योजना के अन्तर्गत दिव्यांगजनों के लिए विशाल निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भारत सरकार द्वारा दिव्यंागजन को एडिप योजना के अन्तर्गत कुल 819 लाभार्थियों को लगभग रु0 01 करोड़ 11 लाख की लागत के 1562 सहायक यन्त्र एवं उपकरण वितरित किए गए। समारोह का आयोजन सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के अधीन कार्यरत सार्वजनिक क्षेत्र के मिनिरल उपक्रम भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्कों), कानपुर द्वारा जिला प्रशासन लखनऊ के सहयोग से किया गया।
कार्यक्रम के मा0 अध्यक्ष, उ0प्र0 राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड श्री जे0पी0एस0 राठौर समारोह के मुख्य अतिथि मा0 सांसद राज्यसभा डा0 अशोक बाजपेई कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि, मा0 विधायक लखनऊ उत्तर डाॅ नीरज बोरा, मुख्य विकास अधिकारी श्री मनीष बंसल की अध्यक्षता में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
भारत सरकार की एडिप योजना के अन्तर्गत दिव्यांगो के चिन्हीकरण/पंजीकरण के लिए 25 जुलाई 2019 से 31 जुलाई में एल्मिको द्वारा लखनऊ जिले के विभिन्न स्थानों में परीक्षण शिविर आयोजित किए गए थे। इन परीक्षण शिविरों में 819 चिन्हित दिव्यांगाजनों को एल्मिकों द्वारा निर्मित विभिन्न श्रेणियों के सहायक यंत्र एवं उपकरण वितरित किये गये। जिनमें 282 ट्राइसाईकिल, 55 व्हील चेयर, 290 बैसाखी, 41 कान की मशीन, 40 छड़ी, 02 ब्रेल किट, 06 रोलेटर, 196 स्मार्ट फोन, 68 टेबलेट, 99 डेजी प्लेयर, 393 स्मार्टकेन विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए 16 एस0एस0 आई0डी0 किट व 10 सी0पी0 चेयर और 64 कृत्रिम अंग व कैलिपर शामिल है।
समारोह में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार, एल्मिकों, कानपुर एवं जिला प्रशासन लखनऊ के वरिष्ठ अधिकारीगण जिला दिव्यांजन सशक्तिकरण अधिकारीगण श्री कमलेश कुमार एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री अमरनाथ यती भी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment