Skip to main content

अभियन्ताओं के खाली पदों को भरने के लिए की जाय नियमानुसार कार्यवाही

अभियन्ताओं के खाली पदों को भरने के लिए की जाय नियमानुसार कार्यवाही


सेतु निगम के निदेशक मण्डल की 178वीं बैठक हुई सम्पन्न


पुलों के निर्माण में सेफ्टी की मुकम्मल व्यवस्था की जाय


पुलों के निर्माण में लाई जाय तेजी -श्री नितिन रमेश गोकर्ण


लखनऊ 28 नवम्बर, 2019


प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग श्री नितिन रमेश गोकर्ण ने सेतु निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्धारित समयसीमा के अन्दर पुलों का निर्माण कार्य पूर्ण कराया जाय।प्रमुख सचिव ने निर्देश दिये कि सेतु निगम में अभियन्ताओं के खाली पदों को भरने के लिए नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए अवगत कराया जाय। सेतु निगम में कुछ नये उपकरण/मशीन खरीदने के प्रस्ताव का बैठक में अनुमोदन प्रदान किया गया। श्री नितिन रमेश गोकर्ण आज जनपथ (सचिवालय) में आयोजित सेतु निगम के निदेशक मण्डल की 178वीं बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।


लो0नि0वि0 की लखनऊ में खाली जमीन पर सेतु निगम की कास्टिंग यार्ड बनाये जाने के प्रस्ताव पर प्रमुख सचिव ने निर्देश दिये कि लो0नि0वि0 के विभागाध्यक्ष व एम0डी0 सेतु निगम आपस में तय करके एक सप्ताह के अन्दर रिपोर्ट दें। प्रबंध निदेशक उ0प्र0 सेतु निगम ने बताया कि कास्टिंग यार्ड बनाये जाने से सुपर स्ट्रक्चर में अधिक समय लेने वाली स्ट्रक्चर बीम आदि को पूर्व से ही नियोजित करके सेतुओं पर लांचिंग किया जा सके। सेगमेन्ट स्ट्रक्चर से सेतुओं के निर्माण में समय की बचत होगी एवं गुणवत्ता उच्च स्तर की सुनिश्चित की जा सकेगी। इसी प्रकार शटरिंग सेन्टरिंग के ढुलाई एवं रख-रखाव हेतु किये गये व्ययों में कमी आयेगी। सेतु के निर्माण की अवधि में भी कमी हो जाने से सेतुओं के निर्माण में होने वाले स्थाई व्ययों में कुछ कमी आयेगी तथा इस व्यवस्था के द्वारा वृहद प्री कास्ट स्ट्रक्चर निर्माण से उच्च स्तरीय गुणवत्ता मानकों के अनुसार निर्माण कार्य कराये जा सकेंगे। कास्टिंग यार्ड की स्थापना से लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्माण किये जा रहे पुलिया आदि के कुछ स्ट्रक्चर की भी कास्टिंग यार्ड में प्री कास्टिंग की जा सकेगी जिससे लोक निर्माण विभाग द्वारा किये जाने वाले कार्यों में लगने वाले समय में बचत के साथ-साथ गुणवत्ता भी बढ़ेगी।


 श्री कटियार ने बताया कि 211 पुलों का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसमें 10 पुल कम्पलीट हो गये हैं और 03 पुल इस महीने में पूरे हो जायेंगे। कार्य पूरी गति के साथ कराये जा रहे हैं। हर सम्भव प्रयास होगा कि निर्धारित टाइम लाइन के अन्दर कार्य पूरे हो जाएं। उन्होंने बताया कि सेतु निगम के पास बहुत अच्छी मशीने हैं। कुछ नई मशीन/उपकरण खरीदने के प्रस्ताव पर बैठक में अनुमोदन प्रदान किया गया। प्रमुख सचिव ने कहा कि पुलों के निर्माण में सेफ्टी के प्रापर इन्तजाम किये जाएं। सेफ्टी के लिए कुछ अलग से धनराशि की व्यवस्था किये जाने के प्रस्ताव पर निर्देश दिये गये कि नियमानुसार इस हेतु आगणन में व्यवस्था की जाय।


प्रमुख सचिव ने निर्देश दिये कि आॅडिट के कार्य में शिथिलता न बरती जाय सेतु/आर0ओ0बी0 निर्माण के समय बनाये जाने वाली सर्विस रोड की मरम्मत कराये जाने के बारे में विचार-विमर्श किया गया। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि सेतु निगम में जो जांचें लम्बित हैं, उन्हें शीघ्र पूरा कराया जाय। साथ ही यह भी निर्देश दिये कि जो पुनरीक्षित आगणन भेजे जाने हेतु लम्बित हैं वह शासन में तत्काल भेजे जाएं। बैठक में सेतु निगम के व्यय विवरण की भी जानकारी उन्होंने हासिल की।


बैठक में सेतु निगम के लेखों के आॅडिट करने के लिए भारत के नियन्त्रक एवं महालेखा- परीक्षक द्वारा लेखों के संवैधानिक सम्प्रेक्षण हेतु सम्प्रेक्षकों की नियुक्ति की फीस का अनुमोदन प्रदान किया गया। तथा निगम के वित्तीय वर्ष 2019-20 का बजट अनुमोदित किया गया जिसमें निगम का वित्तीय वर्ष 2019-20 का टर्न ओवर 2620 करोड़ रु0 प्रस्तावित किया गया तथा जिसके आधार पर समस्त व्ययों को घटाने के पश्चात् निगम का लाभ आयकर के पूर्व में 78.50 करोड़ रु0 और आयकर भुगतान के बाद 50.94 करोड़ रु0 का लाभ अनुमानित किया गया है।


बैठक में प्रबंध निदेशक उ0प्र0 सेतु निगम श्री पी0के0 कटियार, उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम के प्रबंध निदेशक श्री यू0के0 गहलौत, वित्त नियंत्रक सेतु निगम श्री ए0के0 दीक्षित, सार्वजनिक उद्यम विभाग से श्री एस0के0 सिंह के अलावा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।


Comments

Popular posts from this blog

आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है!

-आध्यात्मिक लेख  आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है! (1) मृत्यु के बाद शरीर मिट्टी में तथा आत्मा ईश्वरीय लोक में चली जाती है :विश्व के सभी महान धर्म हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, जैन, पारसी, सिख, बहाई हमें बताते हैं कि आत्मा और शरीर में एक अत्यन्त विशेष सम्बन्ध होता है इन दोनों के मिलने से ही मानव की संरचना होती है। आत्मा और शरीर का यह सम्बन्ध केवल एक नाशवान जीवन की अवधि तक ही सीमित रहता है। जब यह समाप्त हो जाता है तो दोनों अपने-अपने उद्गम स्थान को वापस चले जाते हैं, शरीर मिट्टी में मिल जाता है और आत्मा ईश्वर के आध्यात्मिक लोक में। आत्मा आध्यात्मिक लोक से निकली हुई, ईश्वर की छवि से सृजित होकर दिव्य गुणों और स्वर्गिक विशेषताओं को धारण करने की क्षमता लिए हुए शरीर से अलग होने के बाद शाश्वत रूप से प्रगति की ओर बढ़ती रहती है। (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है : (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है :हम आत्मा को एक पक्षी के रूप में तथा मानव शरीर को एक पिजड़े के समान मान सकते है। इस संसार में रहते हुए

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का किया ऐलान जानिए किन मांगों को लेकर चल रहा है प्रदर्शन लखनऊ 2 जनवरी 2024 लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार और कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का भी है किया ऐलान इनकी मांगे इस प्रकार है पुनरीक्षित वेतनमान-5200 से 20200 ग्रेड पे- 1800 2- स्थायीकरण व पदोन्नति (ए.सी.पी. का लाभ), सा वेतन चिकित्सा अवकाश, मृत आश्रित परिवार को सेवा का लाभ।, सी.पी. एफ, खाता खोलना।,  दीपावली बोनस ।

अकबरनगर जन सेवा समिति लखनऊ उत्तर प्रदेश की कार्यकारिणी की बैठक

अकबरनगर जन सेवा समिति लखनऊ उत्तर प्रदेश की कार्यकारिणी की बैठक LUCKNOW  आज अकबरनगर जन सेवा समिति लखनऊ उत्तर प्रदेश की कार्यकारिणी की बैठक हुई बैठक में सर्व समाज से जुड़े सभी मद्दों को लेकर वार्ता हुई और तय हुआ कि अकबरनगर जन सेवा समिति लखनऊ उत्तर प्रदेश का एक डेलिगैसन जन समस्या को लेकर लखनऊ की कमिश्नर मैडम जैकब रोशन जी और लखनऊ के डीएम से बहुत जल्द मुलाकात करेगा स्कूल क्लिनिक धार्मिक स्थल ओर आधार कार्ड एड्रेस चेंज करने और अपने नाम में करेकसन करने के लिए तत्काल कैंप लगाया जाए साफ पानी और लाइट टंकी पर ढहक्कन टंकी की सफाई ओर नगर निगम द्वारा कचरा गाड़ी ओर सफ़ाई की व्यवस्था की जाए जो लोग बसंत कुंज सेक्टर आई में बिल्डिंग बनाने वाली कंपनी ओर फर्म ने जो कार्य किया है उसकी जांच कराई जाए और।   गुड़बत्ता की जांच करा कर कठोर कार्रवाई की जाए और जो लोग बसंत कुंज योजना में आकर फंसी लगाकर या ऊपर से गिर कर या बीमारी से मर गए उनकी आर्थिक मदद की जाए और सरकार द्वारा उनके परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए ये मांग अकबर नगर जन सेवा समिति लखनऊ उत्तर प्रदेश ने की हमारी मांगों पर जल्द उचित कार्रवाई की जाए  आज की कार