Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2025

उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में एचडीएफसी बैंक की शाखा का किया उद्घाटन

उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में एचडीएफसी बैंक की शाखा का किया उद्घाटन वाराणसी, उत्तर प्रदेश, 17 मार्च, 2025: उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में एचडीएफसी बैंक की अत्याधुनिक शाखा का उद्घाटन किया। यह एक उल्लेखनीय मान्यता वाला तीर्थ स्थल है और बारह ज्योतिर्लिंग मंदिरों में से एक है। एचडीएफसी बैंक की यह वाराणसी जिले में बैंक की 31वीं शाखा है। इस शाखा से प्रतिदिन मंदिर में आने वाले बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों को लाभ मिलने की उम्मीद है। एचडीएफसी बैंक के उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के शाखा बैंकिंग प्रमुख श्री मुस्कान सिंह ने इस ब्रांच के उद्घाटन के बाद टिप्पणी करते हुए कहा, "एचडीएफसी बैंक ने हमेशा ग्राहकों की सुविधा को आधारशिला रखने में विश्वास किया है। यह मंदिर अपने मजबूत आध्यात्मिक महत्व के कारण दुनिया भर से बड़ी संख्या में आगंतुकों को आकर्षित करता है। बैंक अपने ग्राहक केंद्रित वित्तीय उत्पादों और सेवाओं के माध्यम से एक मजबूत बैंकिंग अनुभव को सक्षम करते हुए निर्बाध बैं...

शिया सुन्नी दोनों ने मिलकर एक साथ किया रोजा इफ्तार....

शिया सुन्नी दोनों ने मिलकर एक साथ किया रोजा इफ्तार.... लखनऊ,पीस एजुकेशनल चैप्टर ट्रस्ट के द्वारा आयोजित रोजा इफ्तार इंदिरा नगर में किया गया जिसमें शिया समुदाय के बड़े मौलाना ने हिस्सा लिया जिसमें मौलाना सैफ अब्बास साहब, मौलाना सिब्ते नूरी मौलाना, अब्बास राजा साहब हरियाणवी, मोहम्मद इबाद मोहम्मद जाफ़र ,वफा अब्बास,  चौधरी शादाब कुरेशी, बब्बू भाई वरिष्ठ पत्रकार राजा हुसैन रिजवी साहब इंजीनियर तंजीम अफसर जाफरी साहब  सुन्नी समुदाय की तरफ से मस्जिद अजहर अली के सदर खालिद इस्लाम, साहब वरिष्ठ समाजसेवी शहजादे कलीम, वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद जुबेर, शेखअफजल, वरिष्ठ समाजसेवी मोहम्मद अफ़ाक़ , मोइनुद्दीन सिद्दीकी, जावेद सिद्दीकी, खुर्शीद सिद्दीकी, फहद ,ताबीर अली, मोहम्मद कैफ, मस्जिद के इमाम और ट्रस्ट के पदाधिकारी उपस्थित रहे  राष्ट्रीय लोकदल के  व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रोहित अग्रवाल और इंजीनियर  तंजीम अफसर जाफरी ने सभी का स्वागत किया मुर्तजा अली ने आखिरी में सभी का आने का शुक्रिया अदा किया और इस मौके पर यह देखा गया की एक तरफ रोहित अग्रवाल सभी का स्वागत कर रहे हैं दूसरी त...

बिलाली मस्जिद में 30 पारे की तराबी मुक्कमल हुई

बिलाली मस्जिद में 30 पारे की तराबी मुक्कमल हुई  नेकी और इबादत का महीना है रमजान: कारी मुबीन  लखनऊ, 17 मार्च 2025। रमज़ान के पाक माह में नज़ीराबाद की बिलाली मस्जिद में विगत 15 दिनों से चल रही 30 पारे की तराबी हाफ़िज़ मोइद अहमद ने मुक्कमल करायी। इस मौके पर कारी मुबीन और कारी शफीक ने अपने बयान में कहा कि रमजान इबादत का पाक महीना है, इस माह में अल्लाह ने नेकियों को अपनाने और बुराइयों से बचने की हिदायत दी है। हमें बिना किसी भेदभाव के हर जरुरतमंद की मदद को हमेशा तैयार रहना चाहिए। यह ऐसा महीना है जिसमें हर बंदे को अल्लाह के बताये गये नेक रास्ते पर चलना चाहिए।  इस अवसर पर मौलाना अनस और मौलाना हस्सन सहित अन्य साइम मौजूद थे। तराबी मुक्कमल होने पर  लोगों को तबर्रुक का वितरण किया गया।

जश्न-ए-रंग 2025: रंगों, संगीत और एकजुटता का एक शानदार उत्सव

जश्न-ए-रंग 2025: रंगों, संगीत और एकजुटता का एक शानदार उत्सव लखनऊ,  – रंगों का त्योहार होली, अंसल गोल्फ सिटी के विवियाना ग्रीन्स में भव्य आयोजन जश्न-ए-रंग 2025 के दौरान बेहद उत्साह और खुशी के साथ मनाया गया। शाम जीवंत रंगों, मधुर संगीत, ऊर्जावान नृत्य और उत्सव के व्यंजनों का एक आदर्श मिश्रण थी, जिसने सदस्यों और मेहमानों को एक अविस्मरणीय रात के लिए एक साथ ला खड़ा किया। इस कार्यक्रम में अध्यक्ष हरीश वरंजनी, सचिव अमन तलवार, उपाध्यक्ष सुनील बंसल, कोषाध्यक्ष अमित टंडन, अतुल अग्रवाल, आदर्श गर्ग और कई अन्य लोगों की सक्रिय भागीदारी रही, जिन्होंने उत्सव को वास्तव में शानदार बनाने में योगदान दिया। समन्वयक सक्षम और कनिका, विक्की और मनीषा, रवि और देविना, तथा पुनीत और राधिका के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में पारंपरिक होली के व्यंजन जैसे भव्य गुझिया, रोमांचक वाटर बैलून गेम और जीवंत डांस फ्लोर का आनंद लिया गया। मेहमानों ने शानदार भोजन और प्रीमियम ड्रिंक्स का लुत्फ़ उठाया, जिससे रात और भी ज़्यादा मज़ेदार हो गई। उत्साह को और बढ़ाते हुए, कई पुरस्कार जीते गए, जिससे उपस्थित लोगों में प्रतिस्पर्धा क...

आयुष्मान भारत योजना में खामियों में सुधार हेतु एकजुट हुए प्राइवेट अस्पताल संचालक।

आयुष्मान भारत योजना में खामियों में सुधार हेतु एकजुट हुए प्राइवेट अस्पताल संचालक। अगामी 18 मार्च को होगी अगली बैठक जिसमे प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को सौंपेंगे ज्ञापन। लखनऊ 12 मार्च 2025: आज इंडियन मेडिकल एसोसिएशन लखनऊ के सभागार मे लखनऊ के लगभग 100 हॉस्पिटल के संचालक जो की सरकार के आयुष्मान योजना से जुड़े है एक़ जुट होकर एक़ सभा का आयोजन किया l आयुष्मान योजना सरकार की एक़ सफल योजना है जिसमे करोड़ो लाभार्थी जो अपना ईलाज के लिए सक्षम नहीं है उनको सरकार की तरफ से निःशुल्क सुविधा मिलती है और इसके लिए सरकार द्वारा प्राइवेट हॉस्पिटल को भी जोड़ा गया है पर समस्या ये है की प्राइवेट हॉस्पिटल के द्वारा नियम के अनुसार ईलाज करने के बाद भी समय पर पेमेंट नहीं मिल रहा है जिससे हॉस्पिटल संचालक को संचालन मे दिक्कते आ रही है l आज इस समस्या को लेकर प्राइवेट हॉस्पिटल के संचालको के द्वारा पहली बैठक थी l मीटिंग के दौरान एसोसिएशन का नाम और कार्यकारणी के कुछ सदस्यो का चुनाव भी किया गया जिसमे अध्यक्ष के लिए डॉ नीरज मिश्रा,  सचिव के लिए डॉ श्वेता श्रीवास्तवा,  कोषाध्यक्ष के लिए डॉ इरफ़ान खान और संयुक्त सचिव के पद क...

'नोवोकैन' एक ऐसी ही रोमांचक एक्शन थ्रिलर है, जो सस्पेंस और मनोरंजन से भरपूर होगी

'नोवोकैन' एक ऐसी ही रोमांचक एक्शन थ्रिलर है, जो सस्पेंस और मनोरंजन से भरपूर होगी मुम्बई, धमाकेदार एक्शन, जबरदस्त स्टंट और रोमांचक मुकाबलों से भरी एक बेहतरीन एक्शन फिल्म दर्शकों की धड़कनें तेज़ कर देती है! ऐसी फिल्में अपने दमदार एक्शन सीक्वेंसेज़, यादगार किरदारों और हल्के-फुल्के हास्य के साथ दर्शकों को पूरी तरह बांध लेती हैं। 'नोवोकैन' एक ऐसी ही रोमांचक एक्शन थ्रिलर है, जो सस्पेंस और मनोरंजन से भरपूर होगी। इस फिल्म में जैक क्वैड मुख्य किरदार नाथन केन के रूप में नजर आएंगे, और यह फिल्म अभी से सुर्खियों में बनी हुई है। लेकिन इस फिल्म में जैक को सबसे ज्यादा क्या पसंद आया? जवाब है- पुरानी क्लासिक एक्शन फिल्में! जैक क्वैड ने बताया कि उन्हें एक्शन फिल्मों से इतना लगाव क्यों है और इस जबरदस्त किरदार ने उन्हें कैसे आकर्षित किया। "नाथन केन का किरदार निभाना मेरे लिए किसी सपने के सच होने जैसा था, क्योंकि मैं बचपन से ही एक्शन फिल्मों का बड़ा फैन रहा हूँ, खासकर 80 और 90 के दशक की मजेदार एक्शन फिल्में हमेशा से मेरी पसंदीदा रही हैं। जब ये फिल्में सही ढंग से बनाई जाती हैं, तो मुझे बे...

सोनी लिव ने जारी किया चमक 2 : द कंक्‍लूज़न का ट्रेलर

सोनी लिव ने जारी किया चमक 2 : द कंक्‍लूज़न का ट्रेलर  लखनऊ। संगीत की धुनें फिर से गूंजेंगी, सस्पेंस और भी गहरा होगा और रोमांच अपने चरम पर पहुंचेगा! सोनी लिव की बहुप्रतीक्षित सीरीज़ ‘चमक 2 : द कंक्लूज़न’ 4 अप्रैल से स्ट्रीम होने जा रही है। यह सीजन संगीत, रहस्य और बदले की ज़बरदस्त कहानी को पेश करेगा। रोहित जुगराज द्वारा लिखित और निर्देशित इस वेब सीरीज़ ने अपनी दमदार कहानी और शानदार परफॉर्मेंस के दम पर डिजिटल एंटरटेनमेंट की दुनिया में एक अलग मुकाम बनाया है। देखिए ‘चमक 2: द कंक्‍लूज़न’, 4 अप्रैल से सिर्फ़ सोनी लिव पर!  तीज़ा सूर पर कब्जे की जंग अब अपने आखिरी पड़ाव पर है! काला को अपने पिता की मौत का सच पता चल चुका है और अब वह बदले की आग में जल रहा है। प्रताप देओल और गुरु देओल से यह आखिरी टकराव उसकी जिंदगी का सबसे बड़ा फैसला साबित होगा। परिवार की इज्जत बचाने के लिए काला किसी भी हद तक जाने को तैयार है। तनाव अपने चरम पर है और दांव पर सबकुछ लगा है—क्या काला अपने माता-पिता का बदला ले पाएगा और अपने पिता की विरासत को दोबारा कायम कर पाएगा?  निर्माता और निर्देशक रोहित जुगराज ने कहा, "स...

बजाज गोगो की लखनऊ में पहली डिलीवरी: इस सेगमेंट का सबसे बड़ा ई-ऑटो, सबसे लंबी रेंज के साथ

बजाज गोगो की लखनऊ में पहली डिलीवरी: इस सेगमेंट का सबसे बड़ा ई-ऑटो, सबसे लंबी रेंज के साथ लखनऊ,  – दुनिया की सबसे मूल्यवान 2-व्हीलर और 3-व्हीलर कंपनी बजाज ऑटो लिमिटेड ने आज नवाबों के शहर लखनऊ में अपने क्रांतिकारी गोगो इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स के 51 यूनिट डिलीवर किए। बजाज गोगो को शानदार शुरुआत मिली है, जहां डिलीवरी के पहले ही दिन 200 बुकिंग्स हो चुकी हैं। उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा ईवी मार्केट है, इसलिए लखनऊ गोगो के लॉन्च के लिए सबसे सही जगह है, जो देश के केंद्र में शहरी परिवहन के नए दौर की शुरुआत कर रहा है। 'गोगो' नाम ड्राइवरों और उनके तीन पहिया वाहनों के बीच के खास जुड़ाव से प्रेरित है, साथ ही दुनिया भर में ग्राहक तीन पहिया वाहनों को अनौपचारिक रूप से जिस तरह संबोधित करते हैं, उसी से इसकी पहचान बनी है। शहरी परिवहन के नए और पर्यावरण अनुकूल दौर की शुरुआत नया बजाज गोगो तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है – P5009, P5012 और P7012। इन वेरिएंट्स के नामों में ‘P’ यात्री वाहन को दर्शाता है, ‘50’ और ‘70’ आकार के संकेतक हैं, जबकि ‘09’ और ‘12’ क्रमशः 9 kWh और 12 kWh बैटरी क्षमता को दर्शाते हैं। ...

मैं की नहीं हम की भावना से करना है सेवा कार्य : चेत नारायण सिंह

मैं की नहीं हम की भावना से करना है सेवा कार्य : चेत नारायण सिंह एएफटी बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को प्रमाण पत्र वितरित  लखनऊ। कैंट स्थित आर्म्ड फोर्स ट्रिब्यूनल बार एसोसिएशन के रिटर्निंग ऑफिसर विजय कुमार पाण्डेय ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को प्रमाण पत्र वितरित किया। श्री पांडे ने अध्यक्ष कमल कुमार सिंह, महामंत्री गिरीश तिवारी, आर.के. एस. चौहान, मो. जफर खान, विंग कमांडर एसएन द्विवेदी, संयुक्त सचिव मनोज कुमार अवस्थी एवं धर्मराज सिंह कार्यकारिणी सदस्य राहुल पाल, रमाकांत, शिव कुमार सरोज, रवि कुमार यादव, महेंद्र कुमार सिंह और राकेश कुमार सिंह को उनके पदाधिकारी होने का प्रमाण पत्र सौंपा। इस अवसर पर डॉक्टर चेतनारायण सिंह ने कहा कि हमें मैं की नहीं हम की भावना से सेवा कार्य करना है और बार को प्रदेश और देश स्तर पर पहुंचाना है। इस अवसर पर एआरओ आशीष कुमार सिंह, विष्णु कांत अवस्थी और अमित कुमार बाजपेयी, प्रशासनिक समिति के अध्यक्ष डॉ चेतनारायण सिंह, पूर्व महामंत्री राजीव पाण्डेय, आर सी शुक्ला मौजूद थे।

यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो, कनाडा द्वारा सी.एम.एस. छात्रा को 69,000 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप

यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो, कनाडा द्वारा सी.एम.एस.  छात्रा को 69,000 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप लखनऊ, 12 मार्च। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर प्रथम कैम्पस की छात्रा समाइरा परवीन को उच्चशिक्षा हेतु कनाडा की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो द्वारा 69,000 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप से नवाजा गया है। सी.एम.एस. छात्रा को यह स्कॉलरशिप चार वर्षीय उच्चशिक्षा अवधि के दौरान प्रदान की जायेगी। समाइरा ने इस सफलता का श्रेय सी.एम.एस. के अपने शिक्षकों व विद्यालय के शान्तिपूर्ण शैक्षिक वातावरण को दिया है। सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने सी.एम.एस. छात्रा की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। सी.एम.एस. एस.ए.टी. (सैट) एवं एडवान्स प्लेसमेन्ट (ए.पी.) टेस्ट सेन्टर भी है जो उत्तर प्रदेश एवं आसपास के अन्य राज्यों के छात्रों को विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में स्कॉलरशिप के साथ उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर उपलब्ध करा रहा है।प्रतिवर्ष भारी संख्या में सी.एम.एस. छात्र विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में उच्चशिक्षा हेतु चयनित होते हैं। इस वर्ष अभी तक सी...

लुलु मॉल में सेफ्टी वीक का आयोजन

लुलु मॉल में सेफ्टी वीक का आयोजन  लखनऊ: शहर के सुप्रसिद्ध  शॉपिंग गंतव्य लुलु मॉल में सेफ्टी वीक का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत रोड सेफ्टी, इलेक्ट्रिकल सेफ्टी, एस्केलेटर एंड एलिवेटर सेफ्टी, केमिकल हैंडलिंग सेफ्टी, इमरजेंसी के दौरान कैसे सुरक्षित रहें और अंत में फायर एंड लाइफ सेफ्टी से संबंधित एक क्विज कंपटीशन का भी आयोजन किया गया। इस फायर सेफ्टी वीक की शुरुआत 4 मार्च से हुई थी जबकि 10 मार्च को इसका समापन हुआ। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में चीफ फायर ऑफिसर श्री मंगेश कुमार, फायर ऑफिसर पीजीआई श्री मामचंद बड़गूजर ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और ग्राहकों को अपनी जिंदगी के प्रति सचेत रहने के लिए आगाह किया। लुलु मॉल के जनरल मैनेजर समीर वर्मा ने इस खास मौके पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारी जिंदगी की सेफ्टी हमारे लिए हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए, चाहे वो रोड सेफ्टी हो फायर सेफ्टी हो या किसी भी प्रकार की सेफ्टी हो, अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि लुलु मॉल मनोरंजन शॉपिंग के साथ साथ ग्राहकों की सेफ्टी को अपनी पहली प्राथमिकता मानता है और ग्राहकों के हर हित का खास ख्याल...

भारतीय वन सेवा व राज्य वन सेवा अधिकारियों के बीच मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का सफल आयोजन

भारतीय वन सेवा व राज्य वन सेवा अधिकारियों के बीच मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का सफल आयोजन लखनऊ। भारतीय वन सेवा व राज्य वन सेवा अधिकारियों के बीच मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का सफल आयोजन गुरु गोबिन्द सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज स्थित क्रिकेट मैदान में किया गया। यह आयोजन अधिकारियों के बीच सहयोग और आपसी संबंधों को मजबूत करने हेतु किया गया। मुख्य अतिथि प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं विभागाध्यक्ष महोदय का राज्य वन सेवा टीम की ओर से खेलने का निर्णय निश्चित रूप से राज्य वन सेवा के खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने वाला था। उनके अतिरिक्त राज्य वन सेवा टीम की ओर से श्री राम कुमार IFS, श्रीमती श्रद्धा यादव IFS, श्री मनीष सिंह IFS, डॉ• मनोज कुमार शुक्ला IFS ने भी प्रतिभाग किया। IFS एकादश का नेतृत्व श्री पिनाकी प्रसाद सिंह IFS ने किया वहीं PFS एकादश की कप्तानी विभागाध्यक्ष महोदय ने स्वयं सम्भाल रखी थी। इस तरह के आयोजन न केवल खेल भावना को बढ़ावा देते हैं बल्कि टीम वर्क और समन्वय को भी सुदृढ़ करते हैं। विभागाध्यक्ष महोदय ने राज्य वन सेवा टीम की ओर से गेंदबाजी की और 3 ओवर में 4.67 के इकॉनमी रेट से 14 रन देते हुए 3 विकेट लिए...

धानुका एग्रीटेक लिमिटेड ने लखनऊ में शुगरकेन सस्टेनेबिलिटी पर आयोजित की विशेष सेमिनार

धानुका एग्रीटेक लिमिटेड ने लखनऊ में शुगरकेन सस्टेनेबिलिटी पर आयोजित की विशेष सेमिनार लखनऊ, 3 मार्च 2025: स्थायी कृषिरसायन समाधानों में लीडर धानुका एग्रीटेक लिमिटेड ने गोमती नगर स्थित नोवोटेल लखनऊ के बॉलरूम में विशेष सेमिनार का आयोजन किया, कार्यक्रम का विषय था ‘‘गन्ना विकास सर्वोत्तम पैदावार”। इस कार्यक्रम में सरकारी अधिकारियों, शुगर मिल मालिकों, गन्ना विशेषज्ञों तथा किसान विकास केन्द्र, आईआईएसआर के वैज्ञानिकों, ज़िला गन्ना अधिकारियों एवं अन्य नीतिनिर्माताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, उन्होंने उत्तर प्रदेश में गन्ने की उपज और गुणवत्ता में सुधार लाने तथा इस क्षेत्र की चुनौतियों को हल करने के लिए आधुनिक समाधानों पर चर्चा एवं विचार-विमर्श किया।  इस कार्यक्रम में शिरकत करने वाले माननीय अतिथियों में डॉ. बख्शी राम (पद्मश्री, पूर्व निदेशक, गन्ना प्रजनन संस्थान), श्री माधवेंद्र प्रताप सिंह, एमएलए, स्वयाज़पुर (हरदोई), उत्तर प्रदेश, डॉ. कुमार विनीथ, आईएएस, एमडी, यूपी कॉऑपरेटिव शुगर फैक्टरीज़ फेडरेशन लिमिटेड तथा श्री रोशन लाल तमक, ईडी एवं सीईओ – चीनी व्यापार, डीसीएम शृराम लिमिटेड शामिल रहे।  से...

सी.एम.एस. इलेक्ट्रिशियनों के लिए विद्युत सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन

  सी.एम.एस. इलेक्ट्रिशियनों के लिए विद्युत सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन लखनऊ, 3 मार्च। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, प्रधान कार्यालय में सी.एम.एस. इलेक्ट्रिशियनों के लिए विद्युत सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने विद्यालय के सभी इलेक्ट्रिशियनों को उनके सराहनीय कार्य हेतु आभार व्यक्त करते हुए उच्च गुणवत्ता वाले सेफ्टी शूज एवं सेफ्टी किट वितरित किये। प्रो. किंगडन ने इस अवसर पर कहा कि सी.एम.एस. के सभी 21 कैम्पसों में बिजली की बुनियादी सुविधाओं को बनाये रखने में आप सभी इलेक्ट्रिशियनों का अहम योगदान है। सी.एम.एस. अपने सभी कार्यकर्ताओं की सुरक्षा व कार्य की गुणवत्ता को बनाये रखने हेतु सतत् प्रयासरत है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया यह कार्यशाला न सिर्फ इलेक्ट्रिशियनों के कार्य व सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है अपितु सुरक्षा प्रोटोकाल का पालन करने हेतु  जागरूकता बढ़ाने में मददगार है। इस अवसर पर सी.एम.एस. के हेड, कन्सट्रक्शन श्री प्रशांत वर्मा ने सी.एम.एस. की उच्चतम सुरक्षा मानकों के प्रति प्रतिबद्धता को रेखांकित किया।कार्यशाला का उद्द...

सी.एम.एस. के मेधावी छात्र सम्मानित

सी.एम.एस. के मेधावी छात्र सम्मानित लखनऊ, 3 मार्च। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अशर्फाबाद कैम्पस द्वारा आयोजित ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ में विद्यालय के मेधावी छात्रों को सार्वजनिक रूप से प्रशिस्त पत्र व मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। विद्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित इस भव्य समारोह में प्री-प्राइमरी व प्राइमरी के मेधावी छात्रों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया, जिन्होंने वर्ष भर में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं, साँस्कृतिक कार्यक्रमों, खेलकूद एवं वार्षिक परीक्षा में टॉप कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। इस अवसर पर सी.एम.एस. अशर्फाबाद कैम्पस के छात्रों ने शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों की इन्द्रधनुषी छटा बिखेरकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। समारोह का शुभारम्भ स्कूल प्रार्थना, सर्वधर्म प्रार्थना एवं विश्व एकता प्रार्थना से हुआ। इसके उपरान्त छात्रों ने गीत-संगीत, नृत्य, भाषण, लघु नाटिका आदि की मनोहारी प्रस्तुतियों के माध्यम से सार्वभौमिक जीवन मूल्यों, विश्वव्यापी चिंतन, विश्व समाज की सेवा एवं प्रत्येक कार्य में उत्कृष्टता का अभूतपूर्व अलख जगाया। अभिभावकों ने नन्हें-मुन्हें छात्रों की बहुमुखी प्...

21 से 40 वर्ष के युवा इस योजना के अंतर्गत ब्याज मुक्त बिना गारंटी लोन ले सकेंगे

21 से 40 वर्ष के युवा इस योजना के अंतर्गत ब्याज मुक्त बिना गारंटी लोन ले सकेंगे मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत युवा व्यापारियों एवं उद्यमियों को गति के साथ ब्याज मुक्त, बिना सिक्योरिटी ऋण उपलब्ध कराने के लिए उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल एवं यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने हाथ मिलाया यूनियन बैंक ऑफ़ इण्डिया के लखनऊ महाप्रबंधक राजेश कुमार एवं उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता  ने अधिक से अधिक युवाओं को ऋण उपलब्ध कराने के लिए की, तैयारी 4 मार्च से 11 मार्च तक उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के अयोध्या रोड स्थित प्रदेश कार्यालय में सुबह 11 बजे से सायंकाल  4 बजे तक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का ऋण आवेदन शिविर लगेगा 5 लाख तक के उद्योग एवं सेवा क्षेत्र के 21 से 40 वर्ष के युवा इस योजना के अंतर्गत ब्याज मुक्त बिना गारंटी लोन ले सकेंगे न्यूनतम शैक्षिक योग्यता आठवीं पास अनिवार्य लखनऊ 3 मार्च, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत युवाओं को गति के साथ ऋण उपलब्ध कराने के लिए उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मण्डल के अयोध्या रोड स्थित प्रदेश कार्यालय...

आदित्य विजन ने लखनऊ में एक साथ छह नए स्टोरों का उ‌द्घाटन किया

आदित्य विजन ने लखनऊ में एक साथ छह नए स्टोरों का उ‌द्घाटन किया लखनऊ । भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेल चेन आदित्य विजन ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक साथ 6 नए स्टोरों का भव्य उ‌द्घाटन किया। यह एक ही दिन में किसी एक शहर में छह इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम खोलने का  रिकॉर्ड है। यह स्टोर पत्रकारपुरम, नियर ओपन एयर रेस्टोरेंट, हुसड़िया चौराहा, गोमती नगर, आशियाना एलडीए कॉलोनी, आशियाना चौराहा, जानकीपुरम, निगर भिठौली रेलवे क्रॉसिंग, जानकीपुरम एक्सटेंशन योजना, 'विकास नगर, घुलाची मंदिर के पास, 'रायबरेली रोड, नियर सरदार पटेल डेंटल कॉलेज, उतरेटिया एवं फैजाबाद रोड, 64 सीसी मंगलपुरी, विजयपुर, नियर सुषमा हॉस्पिटल खोले गये हैं। आदित्य विजन, पूर्वी भारत के सबसे विश्वसनीय इलेक्ट्रॉनिका रिटेल ब्रांडों में से एक है. जो अपनी उत्कृष्ट सेवाओं और शानदार ऑकर्स के लिए जाना जाता है। 1999 में पटना में अपने पहले शोरूम की शुरूआत करने के बाद. आज 2025 में यह प्रतिष्ठान 167 शोरूमों तक विस्तारित हो चुका है। निदेशक निशांत प्रभाकर ने व्यक्त किए विचार आदित्य विजन के निदेशक 'श्री निशांत प्रभाकर ने इस महत्वपूर्ण उपलब...

वोरजा इंटिरियो ने राजधानी में नया कॉर्पोरेट ऑफिस खोला

वोरजा इंटिरियो ने राजधानी में नया कॉर्पोरेट ऑफिस खोला लखनऊ, 2 मार्च 2025। कॉर्पोरेट फर्नीचर के क्षेत्र में अग्रणी वोरजा इंटिरियो प्रा. लि. ने आज लखनऊ के आशियाना औरंगाबाद जागीर ( निकट शहीद पथ) में अपने नवीन कॉर्पोरेट ऑफिस का शुभारम्भ किया। वोरजा इंटिरियो प्रा.लि. के नए कॉर्पोरेट ऑफिस के शुभारंभ पर कम्पनी के निदेशक विकास शर्मा ने बताया कि वोरजा ने कॉर्पोरेट क्षेत्र की जरूरतों और उत्तम स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए फर्नीचरों की विस्तृत श्रृंखला को पेश किया है। उन्होंने बताया कि यहां पर रेस्ट्रो एंड रेट्रो, आइफा, मुनंस, डिजाइन ड्रंक, इकोम फर्नीचर कम्पनी के ऑफिस, स्कूल, अस्पताल और घर के लिए आधुनिक एवं विभिन्न जरूरतों के हिसाब से फर्नीचर उपलब्ध हैं। विकास शर्मा ने बताया कि वोरजा इंटिरियो में बैठने वाले सभी फर्नीचरो को कुछ इस तरह डिजाइन किया गया है, जो रीढ़ की हड्डी को एकदम सीधा रखते हैं, जिससे कमर दर्द जैसी कोई समस्या नहीं होती है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा यहां पर होमीग्लो की फैंसी डेकोरेटिव लाइटे भी हैं। उन्होंने बताया कि वोरजा इंटिरियो प्रा.लि. विगत 17 वर्षों से कानपुर में अपनी सेवाएं प्...

रियलिटी शोज़ का नया दौर! अब और भी ज्यादा ड्रामा और रोमांच, सिर्फ जियोहॉटस्‍टार पर

रियलिटी शोज़ का नया दौर! अब और भी ज्यादा ड्रामा और रोमांच, सिर्फ जियोहॉटस्‍टार पर लखनऊ,रियलिटी टीवी हमेशा से दर्शकों का पसंदीदा रहा है, और अब जियोहॉटस्‍टार इसे एक ही जगह पर लेकर आ रहा है, जिससे मनोरंजन और भी जबरदस्त हो गया है। चाहे सेलेब्रिटीज़ की दिलचस्प बातें हों, हाई-वोल्टेज ड्रामा, खतरनाक स्टंट्स या हैरान कर देने वाले ट्विस्ट—रियलिटी शोज़ आज भी सबसे ज्यादा चर्चा में रहते हैं। इस बार आपके पसंदीदा शोज़ के नए सीज़न में और भी ज्यादा रोमांच, मस्ती और ऐसे पल होंगे, जो आपको स्क्रीन से बांधकर रखेंगे। चाहे ‘कॉफी विद करण’ सीज़न 9 हो, जहां बॉलीवुड स्टार्स अपनी लाइफ के मजेदार राज़ खोलेंगे, या ‘बिग बॉस ओटीटी सीज़न 4’ का धमाल, रियलिटी टीवी अब पहले से कहीं ज्यादा मज़ेदार हो गया है। अगर आपको एडवेंचर पसंद है, तो ‘खतरों के खिलाड़ी सीज़न 15’ में रोहित शेट्टी के खतरनाक स्टंट देखने के लिए तैयार हो जाइए। वहीं, ‘स्प्लिट्सविला सीज़न 14’ में रोमांस और कॉम्पिटिशन का रोमांच देखने को मिलेगा। और सबसे बड़ा धमाका ‘बिग बॉस सीज़न 19’ के साथ होगा, जो नए कंटेस्टेंट्स और चौंकाने वाले ट्विस्ट्स के साथ वापस आ रहा है। ज...