Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2025

उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं का हुआ सम्मान

  उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं का हुआ सम्मान रानी लक्ष्मी बाई व बेग़म हज़रत महल अवार्ड 2025 मुशायरा व ग़ज़ल की सजी महफ़िल लखनऊ।अपने अपने क्षेत्र में विशेष मुकाम हासिल कर चुकी महिलाओं को रानी लक्ष्मी बाई व बेग़म हज़रत महल अवार्ड 2025 देकर समानित किया गया। उत्तर प्रदेश आर्टिस्ट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित समारोह को उर्दू अकादमी में आयोजित किया गया।  सम्मानित की गई महिलाओं में इंटरप्रान्योर, उद्यमी कटेगरी में हुमा फातिमा, बबिता अग्रवाल, महजबी बनो, पत्रकारिता के क्षेत्र में सोनिआ पहवा, समाज सेवा के लिये लक्ष्मी आर्य, नाजिया हसन, रूबी राज सिन्हा, सिखा सिंह, हलीमा अजीम, ईशा इतंजार आब्दी,रश्मी सिंह को तथा फ़िल्म के क्षेत्र से वैष्णवी दुबे, दामिनी सिंह को एडवोकेसी व विधि के क्षेत्र से अस्मा हाशिम को बिजनेस, व्यपार के क्षेत्र से कोमल महेंद्रु, ऋचा त्रिपाठी, संस्कृति मिश्रा को जबकि एजुकेशन शिक्षा के क्षेत्र से कृतिका माल्होत्रा, फ़िरदौस सिद्दकी, नेहा श्री श्रीवास्तव, डॉ ऋतू जैन, डॉ शिवानी कालरा, शिखा सिंह को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत मे मुशायरा व ग़ज़ल की महफ़िल सजाई गई। इसके अंत...

हिंदी उर्दू कॉनक्लेव ''जश्न 2025'' का आयोजन

हिंदी उर्दू कॉनक्लेव ''जश्न 2025'' का आयोजन अपनी भाषा के दम पर ही हमारे साहित्य का स्थान सर्वोपरि: वामिक खान फिल्मो में भाषा का गिरता स्तर चिंताजनक- अभिनेता इमरान खान लखनऊ।हमारे साहित्य में अपनी भाषा का स्थान हमेशा से सर्वोपरि रहा है' ये बात विभूति खंड गोमती नगर  में आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने कही।उर्दू अकादमी के ऑडिटोरियम में हिंदी उर्दू कॉनक्लेव ''जश्न 2025'' का आयोजन किया गया।फखरूद्दीन अली अहमद   मेमोरियल कमेटी की ओर से आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अजीज सिद्दीकी,अब्दुल वहीद ने दीप जलाकर किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी जुबान हमारी ताकत है।आज पहले सत्र की शुरुआत सहाफत,पत्रकारिता विषय से हुआ जिसमें एवी सिंह,सुशील दुबे,डॉ एस एस हासमी व ज़ुबैर अहमद ने आधुनिक दौर की पत्रकारिता में भाषा के योगदान पर चर्चा की। अगले सत्र फ़िल्म विषय पर बोलते हुये फ़िल्म बिग ब्रदर,भगत सिंह फेम् अभिनेता इमरान खान ने फिल्मो में भाषा के गिरते हुये स्तर चिंता जताई। इस दौरान योगेश त्रिपाठी, इशिका अरोरा, मंजुल आज़ाद ने भी विचार व्यक्त किये।वही राजनीति में भाषा वि...

छात्रों को उद्देश्यपूर्ण एवं सर्वांगीण शिक्षा प्रदान करने में सी.एम.एस. जिलाधिकारी, लखनऊ

छात्रों को उद्देश्यपूर्ण एवं सर्वांगीण शिक्षा प्रदान करने में सी.एम.एस. जिलाधिकारी, लखनऊ लखनऊ, 27 फरवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर एक्सटेंशन कैम्पस द्वारा विद्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित ‘एनुअल फंक्शन एवं डिवाइन एजूकेशन क्रान्फ्रेन्स’ में अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री विशाक जी, आई.ए.एस., जिलाधिकारी, लखनऊ ने कहा कि मुझे यह बड़ी प्रसन्नता है कि सी.एम.एस. अपने छात्रों को उद्देश्यपूर्ण एवं सर्वांगीण शिक्षा प्रदान करने में अग्रणी है। समाज के नवनिर्माण में उद्देश्यपूर्ण शिक्षा का अहम योगदान है, जिसमें उच्च जीवन मूल्य व चारित्रिक उत्कृष्टता भी शामिल हैं। उन्होंने छात्रों का आह्वान किया कि उत्कृष्टता के लिए पूरा प्रयास करें एवं अपना सामाजिक और आध्यात्मिक विकास भी करें।इस अवसर पर मुख्य अतिथि व अन्य गणमान्य अतिथियों का हार्दिक स्वागत करते हुए सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने कहा कि सी.एम.एस. का सदैव से यही विचार है कि शिक्षा सामाजिक परिवर्तन का एक एक प्रभावशाली उपकरण है और इन्हीं विचारों के अनुरूप सी.एम.एस. अपने छात्रों को टोटल क्वालिटी पर्सन बनाने के लिए सतत...

सदाशिव साहित्यिक सेवा संस्थान के तत्वाधान में आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन

सदाशिव साहित्यिक सेवा संस्थान के तत्वाधान में आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन  लखनऊ , शिवरात्रि के पावन अवसर पर सदाशिव साहित्यिक सेवा संस्थान के तत्वाधान में आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर देशभर से आए प्रसिद्ध कवियों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नीरज सिंह जी मुख्य संरक्षक उत्तर विधानसभा विधायक डॉ नीरज बोरा जी विशिष्ट अतिथि लखनऊ मेयर माननीय सुषमा खर्कवाल जी और भाजपा महानगर अध्यक्ष माननीय आनंद द्विवेदी जी द्वारा दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमोद द्विवेदी ने की।

काज़मैन रोड पर खुला आल इन वन का सुपरमार्ट

काज़मैन रोड पर खुला आल इन वन का सुपरमार्ट  मुख्य अतिथि अनीस अंसारी पूर्व आई•ए•एस और लखनऊ पश्चिम के विधायक अरमान खान ने किया भव्य शुभारंभ मार्ट मे विविध उत्पादो की रेंज,किराने का सामान,घरेलू आवश्यक सामान एक ही छत के नीचे रियायती दर पर होगा उपलब्ध स्थानीय लोगो में खुशी की लहर लखनऊ। रियायती दर पर लोगो को सामान उपलब्ध कराने के लिए आल इन वन सुपरमार्ट पुराने लखनऊ स्थित काज़मैन रोड पर खुल गया है। आज लखनऊ में आल इन वन सुपरमार्ट का भव्य उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व आई.ए.एस अनीस अंसारी तथा लखनऊ पश्चिम क्षेत्र के विधायक अरमान खान तथा डॉक्टर हरीश कुमार अग्रवाल ने फीता काटकर किया। इस सुपरमार्ट के शुभारम्भ के अवसर पर ओनर हसन अब्बास और जिशान अब्बास ने बताया कि देश भर में 32 मार्ट की गिनती में लखनऊ की ये ब्रांच भी आज शामिल हो गई है। उद्घाटन के अवसर पर अति विशिष्ट के रूप में मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसियेशन के चेयरमैन वरिष्ठ पत्रकार अज़ीज़ सिद्दीकी,महामंत्री अब्दुल वहीद,सचिव ज़ुबैर अहमद, समेत कई पत्रकार मौजूद रहे,इन्हीं के साथ रोहित कुमार यादव,मेंहदी हसन बब्लू विवेक कुमार, लईक आगा तथा कांग्रेस के वरिष्...

महाशिवरात्रि पर संगम की झांकी में महादेव ने लगायी डुबकी

महाशिवरात्रि पर संगम की झांकी में महादेव ने लगायी डुबकी निराला नगर नर्मदेश्वर मंदिर में 1500 से अधिक भक्तों में वितरित की गई ठंडाई लखनऊ, । महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर निराला नगर में चार पीढ़ियों से प्रतिष्ठित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में महादेव की भव्य झांकी सजायी गई। इसमें तीर्थराज प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ की तर्ज पर बाबा भोलेनाथ को गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम में डुबकी लगाते दर्शाया गया । निराला नगर स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर के प्रमुख अभिषेक अग्रवाल ने आचार्यों की उपस्थिति में विधिविधान से बेलपत्र, गंगाजल, दूध, बेर, पुष्प आदि से पूजन-अर्चन किया। वहां दर्शन-पूजन के लिए सुबह पांच बजे से जो भक्तों का आगमन शुरू हुआ वह रात 12 बजे तक जारी रहा । मंदिर परिसर में समस्त पूजन अर्चन आचार्य रमाकांत मिश्र की अगुआई में किये गए वहीं बाबा भोलेनाथ की प्रयागराज के संगम जल में डुबकी लगाती सुंदर झांकी को पवन कुमार ने साकार किया था। इस आयोजन में संजय मिश्रा के दल ने एक से बढ़कर एक भजन सुनाए भक्तों ने भजन 'शिवजी बिहाने चले पालकी सजाइके', 'शिव की बारात आई है, शिवनाम जपने की रात आई है...

जेएसडब्लू एमजी मोटर ने ब्लैकस्टॉर्म एडिशन पेश किया कॉमेट ईवी पोर्टफोलियो का विस्तार

जेएसडब्लू एमजी मोटर ने ब्लैकस्टॉर्म एडिशन पेश किया कॉमेट ईवी पोर्टफोलियो का विस्तार लखनऊ। देश की अग्रणी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने कॉमेट ईवी के पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए ब्लैकस्टॉर्म एडिशन को पेश किया है। यह नई पेशकश भारत की इस स्ट्रीट-स्मार्ट ईवी को और भी स्टाइलिश और आकर्षक बनाती है। 7.80एल रुपए के साथ बैटरी रेंटल 2.5 रुपए प्रति किमी. की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च की गई कॉमेट ब्लैकस्टॉर्म को टॉप वैरिएंट के रूप में पेश किया गया है। वे ग्राहक जिन्हें शहरी आवाजाही के लिए स्टाइलिश और तकनीक से भरपूर कार की तलाश थी, अब वे अपनी नजदीकी एमजी डीलरशिप पर जाकर 11,000 रुपए का भुगतान कर नई एमजी कॉमेट ब्लैकस्टॉर्म को बुक कर सकते हैं। इस नए लॉन्च के बारे में बात करते हुए, जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया के सेल्स हेड राकेश सेन ने कहा आज के आधुनिक भारतीय ग्राहक एक ऐसी कार की तलाश कर रहे हैं जो न सिर्फ बेहद खास हो, बल्कि उसमें उनके व्यक्तित्व की भी झलक दिखाई देती हो। आज के ग्राहक बोल्ड रंगों को पसंद कर रहे हैं। ये रंग उन्हें दूसरों से अलग बनाते हैं, साथ ही उनकी यही पस...

तकनीक और विशेषज्ञता के माध्यम से हेल्थकेयर को और उन्नत बनाने के छः साल

तकनीक और विशेषज्ञता के माध्यम से हेल्थकेयर को और उन्नत बनाने के छः साल अपोलो हॉस्पिटल्स, लखनऊ ने सेवा, समर्पण और सहयोग के 6 साल पूरे किए, 4 लाख से ज्यादा ज़िंदगियों को बनाया बेहतर चिकित्सा क्षेत्र में न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि बिहार, झारखंड और नेपाल के एक बड़े हिस्से के मरीजों के लिए भी सुलभ हुई व्यवस्था लखनऊ,, चिकित्सा सुविधाएँ हर व्यक्ति के लिए आसानी से और उनके घर के पास उपलब्ध होनी चाहिए। यह किसी भी समाज की बुनियादी जरूरतों में से एक है। अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं न सिर्फ बीमारियों का इलाज करती हैं, बल्कि लोगों के जीवन की गुणवत्ता भी बढ़ाती हैं। अपोलोमेडिक्स अस्पताल ने उत्तर प्रदेश ही नहीं, बल्कि बिहार, झारखंड और नेपाल के एक बड़े हिस्से के मरीजों को बेहतरीन चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराते हुए अपने 6 साल पूरे कर लिए हैं। इस दौरान 4 लाख से ज्यादा ज़िंदगियों को छुआ और उनकी सेहत संवारने में अपनी भूमिका निभाई। अपोलो हॉस्पिटल्स, लखनऊ इस क्षेत्र (एनसीआर को छोड़कर) का पहला प्राइवेट अस्पताल है जिसने कई जटिल और एडवांस मेडिकल प्रक्रियाओं को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है। उच्च गुणवत्ता की चिकित्सा के नए म...

जियोहॉटस्टार प्रस्‍तुत करता है ‘कन्‍नेडा’

जियोहॉटस्टार प्रस्‍तुत करता है ‘कन्‍नेडा’ परमिश वर्मा अभिनीत इस सीरीज़ में 21 मार्च से देखिये सर्वाइवल, क्राइम और पावर की दमदार कहानी जार पिक्चर्स के बैनर तले बनी और चंदन अरोड़ा द्वारा निर्देशित, यह जबर्दस्‍त थ्रिलर निम्मा की सत्ता की तलाश को उजागर करती है  मुंबई,  : 1984 के सिख विरोधी दंगों के भयावह दौर से निकलने के बाद, निम्मा कनाडा पहुंचता है। लेकिन यहाँ की सड़कें बेरहम हैं, सिस्टम टूट चुका हुआ है, और दुनिया उसे अपनाने के लिए तैयार नहीं है। निम्‍मा का यह सफर देखें, जब वह कनाडा और कन्‍नेडा के बीच का यह मुश्किल सफर तय करता है। यह सीरीज़ 21 मार्च को जियोहॉटस्‍टार पर रिलीज हो रही है। इसका निर्माण जय पिक्‍चर्स द्वारा किया गया है और इसके निर्देशक हैं चंदन अरोड़ा। इस सीरीज़ में परमिश वर्मा निम्‍मा का किरदार अदा कर रहे हैं। साथ ही मोहम्‍मद जीशान अयूब, रणवीर शौरी, अरूणोदय सिंह, आदर मलिक और जैसमिन बाजवा प्रमुख भूमिकाओं में नजर आयेंगे। ‘कन्‍नेडा’ के बारे में बात करते हुये, प्रोड्यूसर अजय जी. रॉय ने कहा, ‘’सत्ता नशे की तरह होती है, लेकिन इस दुनिया में यह एक टिक-टिक करता टाइम बम भी है। ...

खिलाड़ियों को नये नये अवसर प्रदान करेगा स्कूल क्रिकेट संघ

खिलाड़ियों को नये नये अवसर प्रदान करेगा स्कूल क्रिकेट संघ लखनऊ/ स्कूल क्रिकेट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से  स्कूल क्रिकेट संघ की एक प्रेस वार्ता आयोजित की गयी जिसमें संघ के सदस्य व पदाधिकारी प्रमुख रूप से मौजूद रहे। संघ के अध्यक्ष अजय डोबाल ने बताया कि शहर में स्कूल क्रिकेट को बढ़ावा देना हमारा पहला कर्तव्य रहेगा हमें उम्मीद है कि हमारे इस प्रयास से हजारों किशोर खिलाड़ियों को नये नये अवसर प्रदान होगे। संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी निगहत खान लोधी ने कहा कि काफी समय से स्कूल क्रिकेट का आगे लाने का प्रयास किया जा रहा था लेकिन शहर की क्रिकेट संघ इसको अनदेखा कर रही थी इसके बाद यह निर्णय लिया गया कि स्कूल क्रिकेट संघ का गठन अति आवश्यक है। जिसके मद्देनजर स्कूल क्रिकेट संघ का गठन कर लिया गया है। जिसके मद्देनज़र स्कूल क्रिकेट संघ का गठन कर लिया गया है जल्द ही शहर के स्कूल को संघ से जोड़ने का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू किया जायेगा। स्कूल क्रिकेट संघ के चेयरमैन शहर की जानी मानी हस्ती लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष डॉ० नीरज जैन ने कहा कि इस संघ का गठन देश में पहले ही हो ज...

सी.एम.एस. छात्रा आरना बाजपेयी नेशनल चैम्पियन

सी.एम.एस. छात्रा आरना बाजपेयी नेशनल चैम्पियन लखनऊ, 25 फरवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस की कक्षा-11 की मेधावी छात्रा आरना बाजपेयी ने अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित पैक्ट स्टार कम्पटीशन में नेशनल चैम्पियन का खिताब अर्जित कर लखनऊ का गौरव सारे देश में बढ़ाया है। इस उपलब्धि हेतु आरना को पचास हजार रूपये के नगद पुरस्कार से पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया है। सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने आरना की इस उपलब्धि पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। प्रतियोगिता के ग्रैण्ड फिनाले में देश भर के प्रतिष्ठित स्कूलों से 8 छात्रों ने प्रतिभाग किया, जिसमें आरना ने पर्यावरण एवं रेन-वाटर हार्वेस्टिंग पर सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति देकर प्रथम पुरस्कार अपने नाम किया। इस अवसर पर निर्णायक मंडल के सवालों के सटीक जवाब देकर सभी को प्रभावित किया एवं पर्यावरण  संवर्धन, जल-संवर्धन एवं सामाजिक विकास के उत्तरोत्तर विकास हेतु अपनी प्रतिबद्धता को सिद्ध किया। आरना ने अपने प्रस्तुतिकरण में मानवीय एवं विश्वव्यापी दृष्टिकोण का भरपूर प्रदर्शन करते हुए संदेश दिया प्रकृति प्...

आल इंडिया जमीयतुल कुरैश ने चौधरी आले उमर कुरैशी की याद में किया आयोजन

आल इंडिया जमीयतुल कुरैश ने चौधरी आले उमर कुरैशी की याद में किया आयोजन   चौधरी आले उमर कुरैशी साहब के जीवन,व्यक्तिव व सामाजिक उपलब्धियों पर डाला गया प्रकाश समाज में सराहनीय कार्य करने वाली कई हस्तियों को किया गया सम्मानित मुल्क और कौम की सेवा के लिए चौधरी साहब को हमेशा याद किया जाएगा:रीता बहुगुणा लखनऊ।चौधरी आले उमर कुरैशी साहब जिन्होंने इकरा मिशन स्कूल के फांउडर व वरिष्ठ उपाध्यक्ष जमियत उलमा जिला लखनऊ व महासचिव ऑल इंडिया जमियतुल कुरैशी उ.प्र. के रुप में लम्बे समय तक समाज सेवा की।उनका पहला सालाना प्रोग्राम दिनांक 20 फरवरी 2025, दिन बृहस्पतिवार दोपहर 02:00 बजे होटल मेजबान में आल इंडिया जमियतुल कुरैश एवं उ.प्र. जमियत उलेमा जिला लखनऊ द्वारा आयोजित किया गया।जिसमें मरहूम अल्हाज चौधरी आले उमर कुरैशी साहब के जीवन, व्यक्तिव व सामाजिक उपलब्धियों पर उनके पुराने साथियों और गणमान्य अतिथियों ने प्रकाश डाला।  जिसमें प्रमुख रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष-आल इंडिया जमियतुल कुरेश के संरक्षक सिराजुद्दीन कुरैशी, मुख्य अतिथि- प्रो.रीता बहुगुणा जोशी पूर्व सांसद व पूर्व कैबिनेट मंत्री उ.प्र. उपस्थित र...

अवध धरोहर और खत्ताती पर पांच दिवसीय प्रदशर्नी व गोष्ठी का हुआ उद्घाटन

अवध धरोहर और खत्ताती पर पांच दिवसीय प्रदशर्नी व गोष्ठी का हुआ उद्घाटन लखनऊl अटल बिहारी बाजपेई के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर फखरुद्दीन अली अहमद मेमोरियल कमेटी उ0प्र0 और इन्स्टीट्यूट ह्यूमन रिर्सोसेज़, रिसर्च एण्ड डेवलपमेन्ट के संयुक्त तत्वावधन में राज्य ललित कला अकादमी उ0प्र0 में खत्ताती और अवध धरोहर पर पांच दिवसीय  प्रदशर्नी और गोष्ठी का भी आयोजन हुआ।    प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि सचिव वित्त विभाग उ0प्र0 के शाहिद मन्ज़र अब्बास रिज़वी और विशिष्ट अतिथि राज्य ललित कला अकादमी उ0प्र0 की निदेशक डॉ0 श्रृद्धा शुक्ला, डॉ0 अनिल रस्तोगी व एस.एन.लाल ने किया। इस अवसर खत्ताती और अवध धरोहर पर लगी पांच दिवसीय प्रदशर्नी में स्थानीय कलाकारों की 55 पेन्टिंग को प्रदर्शित किया, पेन्टिग व कैलीग्राफी आर्टिस्टों में तबस्सुम फात्मा, मुसद्दीक़ रज़ा, सबिहा हसन सुम्बुल, समरीन फात्मा, डा0 शगुफता ख़ानम, रेनू घई, फात्मा ज़ोहरा, फायक़ा अहमसन, फा़िकया ख़ान, तैय्यबा शेख, दिपाली पॉल, रमशा मिर्ज़ा, लाइबा मिर्ज़ा, अक्सा ज़ैदी, (लखनऊ) मरियम मुर्ताज़ा, तैय्यबा शेख, अनीस ख़ातून, नशरा फिरादौस अन्सारी, लाइबा अन्सारी, लक्ष...

सनातन पर बनी फिल्म "बोलो हर हर शंभू" का हुआ प्रीमियर, महादेव के जयकारों से गूंज उठा पीवीआर

सनातन पर बनी फिल्म "बोलो हर हर शंभू" का हुआ प्रीमियर, महादेव के जयकारों से गूंज उठा पीवीआर सहारागंज मॉल के पीवीआर सिनेमा में हुआ प्रीमियर फिल्म के प्रोड्यूसर योगेश त्रिपाठी और को प्रोड्यूसर राजीव दुबे रहे मौजूद। लखनऊ। फिल्म इंडस्ट्री वर्षों में अपने दर्शकों को रोचक पटकथा और ग्लैमरस किरदार में बांधकर रखती है। विभिन्न कहानियां लेकर आई फिल्मों में कुछ फ़िल्में समाज का आईना बन जाती हैं। ऐसे में 21 फरवरी 2025 को रिलीज होगी फिल्म "बोलो हर हर शम्भू" का  स्पेशल प्रीमियर हुआ । लखनऊ के सहारा गंज मॉल में स्थित पीवीआर में इस फिल्म के स्पेशल प्रीमियर के दौरान अभिनेता विशाल सिंह और अभिनेत्री अमृता पाल की मौजूदगी ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। इस खास इवेंट के दौरान फिल्म निर्माता नितिन मिश्रा मौजूद रहे। फिल्म के लेखक और निदेशक रवि भाटिया सहित योगेश त्रिपाठी के YATR प्रोडक्शन में बनी यह पहली ऐसी फिल्म है जिसमें किरदार से लेकर समस्त कलाकार उत्तर प्रदेश से लिए गए हैं। इस फिल्म की पूरी शूटिंग भी उत्तर प्रदेश में ही की गई है। लखनऊ में थियेटर आलमबाग फीनिक्स मॉल और आशियाना के एमरल्ड मॉल ...

कविता में सोशल मीडिया के उपयोग और मंचों पर महिला रचनाकारों के संघर्ष पर हुई चर्चा

कविता में सोशल मीडिया के उपयोग और मंचों पर महिला रचनाकारों के संघर्ष पर हुई चर्चा साहित्य उत्थान के संकल्प के साथ हुआ साहित्य सभा के अधिवेशन का समापन 20 फरवरी, लखनऊ। उत्तर प्रदेश साहित्य सभा के वार्षिक अधिवेशन साहित्य संकल्प का आज दूसरे दिन साहित्य एवं कवि सम्मेलन से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर परिचर्चा, पुस्तक विमोचन एवं कविता पाठ के साथ समापन हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा उपस्थित रहे।  सभा संवाद सत्र में प्रसिद्ध कवि डॉ. विष्णु सक्सेना, सर्वेश अस्थाना एवं गजेंद्र प्रियांशु की उपस्थिति में उत्तर प्रदेश साहित्य सभा के जिला इकाई के संयोजकों ने झांसी से सत्यप्रकाश सत्य, बाराबंकी से प्रदीप महाजन, हरदोई से आरबी शर्मा, अयोध्या से रामानंद सागर, फतेहपुर से आकांक्षा द्विवेदी, गाजियाबाद से नंदिनी श्रीवास्तव, मुरादाबाद से पूजा राणा, सोनभद्र से यथार्थ विष्णु, शाहजहांपुर से इंदु अजनबी, अम्बेडकर नगर से कौशलेंद्र कौशल, आजमगढ़ से बिजेंद्र श्रीवास्तव, कानपुर नगर से रश्मि कुलश्रेष्ठ, लखनऊ दक्षिण से राजीव वर्मा वत्सल, लखनऊ उत्तर से क...

तीन दिवसीय ब्लाइंड फुटबॉल ट्रेनिंग कैंप एवं ट्रायल मैच का पुरस्कार वितरण

तीन दिवसीय ब्लाइंड फुटबॉल ट्रेनिंग कैंप एवं ट्रायल मैच का पुरस्कार वितरण   उत्तर प्रदेश ब्लाइंड फुटबॉल एसोसिएशन एवं मोबिलिटी इंडिया फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय ब्लाइंड फुटबॉल ट्रेनिंग कैंप एवं ट्रायल मैच का पुरस्कार वितरण/समापन समारोह के मुख्य अतिथि इं हरि किशोर तिवारी, अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा आज 2:30 बजे मोती महल मैदान में पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न हुआ। समापन एवं पुरस्कार वितरणसमारोह की अध्यक्षता इं दिवाकर राय, प्रेसिडेंट उत्तर प्रदेश ब्लाइंड फुटबॉल एसोसिएशन एवं संचालन श्री अनुज शुक्ला, अध्यक्ष विशेष शिक्षक बीटीसी द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री मनीष बंसल जी जोनल कोऑर्डिनेटर (स्पोर्ट्स)जेसीआई मेट्रोपॉलिटन, सुश्री श्रद्धा जी सीईओ, रिहैब सोसाइटी ऑफ विजुअली इंपेयर्ड, इं रवि भाटिया जी अध्यक्ष सेवानिवृत्ति डिप्लोमा इंजीनियर्स कल्याण संघ, प्प्रोफेसर राकेश जैन, महासचिव आरएसआई, इं एसपी मिश्रा जी पूर्व अध्यक्ष उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ, इं श्रवण कुमार यादव जी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, डिप्लोमा इंजीनियर संघ लोक निर्माण विभाग, इं बलवंत...

राष्ट्रीय बैण्ड प्रतियोगिता विजेता सी.एम.एस. छात्र टीम ने लिया महामहिम राज्यपाल का आशीर्वाद

राष्ट्रीय बैण्ड प्रतियोगिता विजेता सी.एम.एस. छात्र टीम ने लिया महामहिम राज्यपाल का आशीर्वाद लखनऊ, 20 फरवरी। नेशनल स्कूल बैण्ड प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कृत सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस के छात्रदल ने आज विद्यालय की प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन के नेतृत्व में राजभवन पहुँचकर महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल से उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर महामहिम राज्यपाल ने सी.एम.एस. छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा की एवं विद्यालय के बैण्ड डायरेक्टर श्री हरिपथ, श्री बालम सिंह बिष्ट एवं श्री सुनील सिंह रावत के योगदान का सराहा। राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने इस अवसर पर कहा कि सी.एम.एस. छात्र प्रतिभा के धनी हैं। मैं सी.एम.एस. शिक्षकों को भी बधाई देना चाहती हूँ जो भावी पीढ़ी की प्रतिभा को निखारने के साथ ही उनमें जीवन मूल्यों व चारित्रिक उत्कृष्टता का विकास कर रहे हैं। सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने सी.एम.एस. छात्र दल को समय देने हेतु राज्यपाल महोदया का हार्दिक आभार व्यक्त किया। विदित हो कि सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस के प्रतिभाशाली छात्रों की...

इंटीग्रल यूनिवर्सिटी, लखनऊ में तीन दिवसीय फिएस्टा 2025' का भव्य उद्घाटन

इंटीग्रल यूनिवर्सिटी, लखनऊ में तीन दिवसीय फिएस्टा 2025' का भव्य उद्घाटन  लखनऊ, 18 फरवरी 2025: इंटीग्रल यूनिवर्सिटी, लखनऊ ने अपनी बहुप्रतीक्षित वार्षिक महोत्सव 'फिएस्ता 2025' का शानदार उद्घाटन किया। माननीय मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश के सलाहकार श्री अवनीश कुमार ने मुख्य अतिथि के तौर पर उद्घाटन समारोह में शामिल होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के माननीय चांसलर और संस्थापक प्रोफेसर सैयद वसीम अख्तर ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में मैडम चांसलर श्रीमती अज़रा वसीम उपस्थित रहीं। साथ ही प्रो चांसलर डॉ सैयद नदीम अख़्तर, वाइस चांसलर प्रोफेसर जावेद मुसर्रत, इंटीग्रल इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज़ के कार्यकारी निदेशक सैयद फ़ौज़ान अख़्तर, निदेशालय, अंतरराष्ट्रीय मामले के कार्यकारी निदेशक सैयद अदनान अख़्तर , इन्क्यूबेशन और उद्यमिता केंद्र एवं इंटीग्रल स्टार्टअप फाउंडेशन की निदेशक डॉ. निदा फातिमा एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।  मुख्य अतिथि श्री अवनीश कुमार अवस्थी ने अपने संबोधन में छात्रों को अपने लक्ष्यों को अटूट समर्पण और कड़ी मेहनत के साथ हासिल करने के लिए प्रोत...

जब पैरेंट्स भी हो जाएं 'मॉडर्न', तो दो पीढ़ियों के बीच शुरू हो जाता है हंसी का तूफान!

जब पैरेंट्स भी हो जाएं 'मॉडर्न', तो दो पीढ़ियों के बीच शुरू हो जाता है हंसी का तूफान! मुंबई, जब दो पीढ़ियों के बीच सोच का फर्क एक मज़ेदार लेकिन अप्रत्याशित मोड़ लेता है, तब क्या होता है? ‘कौशलजी वर्सेस कौशल’ का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जो हंसी-मजाक के साथ एक गहरे संदेश को भी सामने लाता है। यह पारिवारिक मनोरंजन से भरपूर फिल्म आपको हंसाने के साथ सोचने पर भी मजबूर कर देगी। इसमें शहरीकरण, आधुनिकता और रिश्तों की बदलती परिभाषा को एक नए अंदाज़ में पेश किया गया है। इस फिल्म का निर्देशन सीमा देसाई ने किया है, और इसे जियो स्टूडियोज, मेरी गो राउंड स्टूडियोज और मुंबई टॉकीज के तहत ज्योति देशपांडे, उमेश शुक्ला, आशीष वाघ और पराग देसाई ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म की कहानी 27 साल के युग कौशल की ज़िंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने छोटे शहर कन्नौज से निकलकर दिल्ली की तेज़ रफ्तार ज़िंदगी का हिस्सा बन जाता है। शहर की चकाचौंध और मॉडर्न लाइफस्टाइल अपनाने के बाद, वह अपने माता-पिता को पुरानी सोच वाला मानने लगता है और उनके विचारों का मज़ाक उड़ाता है। वह बार-बार उन्हें नए ज़माने की सोच ...

भारतीय सँस्कृति ज्ञान परीक्षा में सी.एम.एस. छात्रों ने 4 गोल्ड मेडल समेत 12 पदक जीते

भारतीय सँस्कृति ज्ञान परीक्षा में सी.एम.एस. छात्रों  ने 4 गोल्ड मेडल समेत 12 पदक जीते लखनऊ, 18 फरवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज द्वितीय कैम्पस के मेधावी छात्रों ने भारतीय सँस्कृति ज्ञान परीक्षा में 4 गोल्ड मेडल, 4 सिल्वर मेडल एवं 4 ब्रांज मेडल समेत कुल 12 मेडल अर्जित कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। यह प्रतिष्ठित परीक्षा गायत्री तीर्थ, शान्तिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित हुई। इस प्रतिष्ठित परीक्षा में तन्मय पटेल, यशिका पाण्डेय, अभिनव सिंह एवं आराध्या सिंह ने गोल्ड मेडल अर्जित कर अपनी बहुमुखी प्रतिभा का परचम लहराया है जबकि रुद्रेश पटेल, अदिति जैन, कैरावी गौतम एवं मोहम्मद इब्राहिम ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया है। इसी प्रकार, शार्दुल सिंह, प्रतिभा सिंह, अर्णव पाण्डेय एवं जकीरा सरवर ने ब्रांज मेडल जीता है। सी.एम.एस. के इन प्रतिभाशाली छात्रों ने इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर दिखा दिया है कि सी.एम.एस. छात्र सिर्फ किताबी ज्ञान में ही नहीं अपितु नैतिकता, आध्यात्मिकता व चारित्रिक उत्कृष्टता की अपनी सांस्कृतिक विरासत में भी महारत रखते हैं। प्रतियोगिता के आयोजक...

इंटीग्रल यूनिवर्सिटी का सोलहवां वार्षिक दीक्षांत समारोह सम्पन्न

इंटीग्रल यूनिवर्सिटी का सोलहवां वार्षिक दीक्षांत समारोह सम्पन्न उत्तर प्रदेश विधान परिषद के माननीय अध्यक्ष श्री कुंवर मानवेंद्र सिंह ने विद्यार्थियों को दी शुभकामनाएं लखनऊ: इंटीग्रल यूनिवर्सिटी ने अपने 16वें वार्षिक दीक्षांत समारोह का आयोजन धूमधाम से किया, जिसमें शैक्षिक उत्कृष्टता और कड़ी मेहनत का सम्मान किया गया। इस भव्य समारोह में उत्तर प्रदेश विधान परिषद के माननीय अध्यक्ष श्री कुंवर मानवेंद्र सिंह मुख्य अतिथि के रूप  में तथा डा अरुण मायरा, भूतपूर्व सदस्य प्लानिंग कमीशन, फॉर्मर चांसलर केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल रहे साथ ही  विश्वविद्यालय के संस्थापक और चांसलर प्रोफेसर सैयद वसीम अख्तर, प्रो चांसलर श्री सैयद नदीम अख्तर, माननीय कुलपति प्रोफेसर जावेद मुसर्रत और अन्य सम्मानित व्यक्ति भी इस आयोजन में मौजूद थे। समारोह का संचालन डॉ. सबा सिद्दीक़ी द्वारा किया गया, जिन्होंने पूरे कार्यक्रम को सहज और सजीव बनाए रखा।  मुख्य अतिथि माननीय श्री कुंवर मनवेन्द्र सिंह ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी और कहा, "यह दीक...

उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने लगाया जनता दर्शन कार्यक्रम

                   उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने लगाया जनता दर्शन कार्यक्रम जनता  की समस्याओं  का निराकरण  सरकार  की  सर्वोच्च प्राथमिकता     लखनऊ :17  फरवरी 2025, उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने  कैम्प कार्यालय 7- कालिदास मार्ग पर आयोजित जनता दर्शन में  आये फरियादियों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि हर व्यक्ति की हर समस्या का हर सम्भव  निदान किया जायेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि  प्रत्येक फरियादी की समस्या का त्वरित व संतुष्टिपरक समाधान किया जाय। निर्देश दिए कि समस्याओं का सम्पूर्ण समाधान किया जाय और समस्याओं के समाधान हेतु सम्बन्धित की जवाबदेही तय होनी चाहिये। निर्देश दिए कि जन समस्याओं का  समयबद्ध  निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। किसी भी स्तर  पर लापरवाही  नहीं होनी चाहिए।उन्होंने कहा कि उत्पीड़न , भूमि पर अवैध कब्जों के मामलों को बेहद गंभीरता व संवेदनशीलता के साथ हल किया जाय और जहां जरूरत हो‌, कठोर कार्यवाही की जाय। कह...

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के सरकारी स्कूलों में आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस का उपयोग करने वाले शिक्षकों के पहले समूह के साथ "खानमिगो सारथी" का उत्सव मनाया

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के सरकारी स्कूलों में आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस का उपयोग करने वाले शिक्षकों के पहले समूह के साथ "खानमिगो सारथी" का उत्सव मनाया इस पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत शैक्षिक सत्र 2024-25 में उत्तर प्रदेश के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में 60 से अधिक शिक्षकों को AI-सशक्त बनाया गया है। लखनऊ, उत्तर प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा विभाग के साथ साझेदारी में, खान एकेडमी ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में भारत का पहला खानमिगो पायलट, खान एकेडमी की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) संचालित शिक्षक सहायक और व्यक्तिगत ट्यूटर लॉन्च किया। 7 जिलों के 60 केजीबीवी में, गणित शिक्षकों को अपनी शिक्षण प्रक्रिया को मजबूत करने के लिए हिंदी में खानमिगो और जेन-एआई की शक्ति का उपयोग करने का अवसर मिला है। जून 2021 से, उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग और खान एकेडमी इंडिया राज्य में गणित और विज्ञान सीखने के परिणामों को मजबूत करने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं। यह कार्यक्रम राज्य के 746 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों (के०जी०बी०वी०) में शुरू हुआ - जो सामाजिक और आर्थिक रूप से वंचित पृष्ठभूमि...

मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ में वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए ईवनिंग ओपीडी

मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ में वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए ईवनिंग ओपीडी सेहत सम्बंधी चिंताओं पर अब नहीं भारी पड़ेगी समय की कमी कामकाजी लोगों की स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान, शाम 5 से 8 बजे तक मेदांता में लखनऊ, : आज के समय में वर्किंग प्रोफेशनल्स की दिनचर्या इतनी व्यस्त हो चुकी है कि वे अपनी सेहत को नज़रअंदाज करने लगते हैं। सुबह से शाम तक ऑफिस की जिम्मेदारियों में उलझे रहने के कारण वे डॉक्टर के पास जाने का समय नहीं निकाल पाते। मीटिंग्स, डेडलाइंस और अन्य वर्क कमिटमेंट्स के चलते स्वास्थ्य सम्बंधी परेशानियों ,को टालते रहना एक आम बात हो गई है, जो आगे चलकर गंभीर बीमारियों का रूप ले सकती हैं। इसी परेशानी को ध्यान में रखते हुए मेदांता हॉस्पिटल, लखनऊ ने ईवनिंग ओपीडी की सुविधा शुरू की है ताकि बिजी प्रोफेशनल्स को अपनी सेहत की देखभाल के लिए ऑफ़िस में काम के समय से मौक़ा निकालने की चिंता न करनी पड़े। अब इलाज के लिए वीकेंड का इंतजार करने की जरूरत नहीं है। मेदांता हॉस्पिटल की इस नई पहल के तहत मरीज़ सोमवार से शनिवार तक शाम 5:00 बजे से रात 8:00 बजे तक विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श ले सकते हैं। इस सुविधा का मु...

फीनिक्स यूनाइटेड अलमबाग ने 'सीज़न ऑफ लव' के साथ शुरू की शॉपिंग उत्सव की शुरुआत

फीनिक्स यूनाइटेड अलमबाग ने 'सीज़न ऑफ लव' के साथ शुरू की शॉपिंग उत्सव की शुरुआत 14 से 23 फरवरी तक प्रतिदिन ₹6,999 या अधिक की खरीदारी करने वाले पहले 35 खरीदारों को निश्चित उपहार 14 फरवरी को उत्सव की शुरुआत शानदार लाइव परफॉर्मेंस और एंटरटेनिंग गेम्स के साथ लखनऊ, : फीनिक्स यूनाइटेड लखनऊ ने 14 से 23 फरवरी 2025 तक 'सीज़न ऑफ लव' के नाम से एक भव्य शॉपिंग उत्सव की घोषणा की है। यह 10-दिवसीय आयोजन खरीदारों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव लेकर आया है, जिसमें रोमांचक ऑफर्स, निश्चित उपहार और खास इवेंट्स शामिल हैं। 14 फरवरी को इस उत्सव की शुरुआत एक शानदार संगीतमय शाम के साथ होगी, जिसमें लाइव शो और एंटरटेनिंग गेम्स का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम प्यार और उत्सव के माहौल को और भी खास बना देगा। इसके साथ ही प्रतिदिन ₹6,999 या अधिक की खरीदारी करने वाले पहले 35 खरीदारों को निश्चित उपहार भी मिलेगा। फीनिक्स यूनाइटेड अलमबाग में फैशन, लाइफस्टाइल और मनोरंजन के लिए ब्रांड्स और उत्पादों की बड़ी रेंज उपलब्ध होगी। फीनिक्स मिल्स के सीनियर सेंटर डायरेक्टर श्री संजीव सरीन ने कहा, "हमारा उद्देश्य ग्रा...

जीवन ज्योति सेवा फाउंडेशन ने गरीब तीर्थ यात्रियों को कराया निःशुल्क महाकुंभ स्नान

जीवन ज्योति सेवा फाउंडेशन ने गरीब तीर्थ यात्रियों को कराया निःशुल्क महाकुंभ स्नान  जौनपुर, 17 फरवरी 2025। ब्लॉक सुईथाकला शाहगंज जौनपुर की जीवन ज्योति सेवा फाउंडेशन ने एक अनूठी पहल शुरू की है, संस्था ने 17 फरवरी को आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को महाकुंभ में निःशुल्क स्नान कराने का बीड़ा उठाया। इस पहल के क्रम में संस्था द्वारा आज प्रात:काल 6:00 बजे गुड़बड़ी चौराहा शाहगंज जौनपुर से प्रयागराज तीर्थ के लिए 20 बसों द्वारा एक हजार लोगों को जीवन ज्योति सेवा फाउंडेशन के उपाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार सिंह की अगुवाई में निःशुल्क महाकुम्भ स्नान यात्रा के लिए हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। संस्था ने जौनपुर जिले के तीर्थयात्रियों को न केवल निःशुल्क बस यात्रा की सुविधा दी है, बल्कि उनके भोजन और आवास की भी व्यवस्था की है। इस अवसर पर जीवन ज्योति सेवा फाउंडेशन के उपाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि उन्होंने देखा कि कई लोग महाकुंभ में स्नान करना चाहते हैं, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण नहीं जा पा रहे हैं। इसी को देखते हुए उन्होंने यह पहल शुरू की। फाउंडेशन का लक्ष्य 26 फरवरी तक जौनपुर जिले के लगभग 5000...

नेशनल टीचिंग कम्पटीशन में सी.एम.एस. शिक्षिकाओं ने लहराया परचम

नेशनल टीचिंग कम्पटीशन में  सी.एम.एस. शिक्षिकाओं ने लहराया परचम लखनऊ, 17 फरवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर प्रथम कैम्पस की 11 शिक्षिकाओं ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित सेन्टा टीचिंग कोशेन्ट टेस्ट (सेन्टा टी.क्यू.) में अपनी शिक्षण प्रतिभा व प्रोफेशनल कौशल का परचम लहराकर लखनऊ का नाम रोशन किया है। इन शिक्षिकाओं में सुश्री रीना राणा, सुश्री नम्रता शुक्ला, सुश्री नीतू ट्रिम, सुश्री हुमा जफर, सुश्री रिम्मी कोहली, सुश्री प्रियंाशा चन्द्रा, सुश्री श्वेता भटनागर, सुश्री वर्षा सिन्हा, सुश्री मरियम हुसैन, सुश्री हेमा शर्मा एवं सुश्री पूजा राय शामिल हैं। यह प्रतियोगिता सेन्टर फॉर टीचर एक्रिडिटेशन (सेन्टा) के तत्वावधान में आयोजित हुई, जिसमें देश भर के हजारों विद्यालयों के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागी शिक्षकों को तीन मुख्य मानकों सब्जेक्ट एक्सपर्टाइज, क्लासरूम कम्युनिकेशन एवं एलीमेन्ट्स ऑफ वर्बल कम्युनिकेशन पर आँका गया। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सी.एम.एस शिक्षिकाओं सुश्री प्रियंाशा चन्द्रा एवं सुश्री रिम्मी कोहली ने गणित, सुश्री रीना राणा एवं सुश्री मरियम हुसैन ने इंग्लिश, सुश्री श्व...

मेदांता अस्पताल पत्रकारों के लिए जल्द लगाएगा निःशुल्क स्वास्थ शिविर

मेदांता अस्पताल पत्रकारों के लिए जल्द लगाएगा निःशुल्क स्वास्थ शिविर मेदांता अस्पताल पत्रकारों को देगा रियायती दर पर इलाज,एम ओ यू किया साइन कार्डियक अरेस्ट के समय आपातकालीन चिकित्सा हेतु सी पी आर का दिया गया प्रशिक्षण 16 फरवरी लखनऊ।मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ इकाई द्वारा पत्रकारों के हितार्थ एक स्वास्थ्य सम्बन्धी कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमे मुख्य रूप से ज्वाइंट रिप्लेसमेंट, गठिया, बढ़ती उम्र मे जोड़ो -कमर स्पाइन आदि के दर्द के ऊपर विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें वरिष्ठ ऑर्थोपेडिक और ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जन एवं ऑर्थोपेडिक विभाग के डायरेक्टर डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह ने पत्रकारों के साथ ऑडियो वीडियो प्रस्तुति से ऑर्थोपेंडिक विषय और उससे सम्बंधित समस्यायों पर विचार और सुझावो को रखा साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया की बढ़ती उम्र के साथ या संतुलित आहार न लेने के कारण हर वर्ग के लोग घुटने रीढ़ की हड्डी कंधे या ज्वाइंट आदि की समस्याओं से पीड़ित हो रहे हैं उम्र बढ़ने के साथ-साथ घुटनों में स्थित चिकने तत्व कम हो जाती है जिसका उपचार नी रिप्लेसमेंट द्वारा पूर्णतया संभव है उन्होंने क्रॉनिक अर्थ...

शार्क टैंक इंडिया 4 में बेटर न्यूट्रीशन की दमदार एंट्री

शार्क टैंक इंडिया 4 में बेटर न्यूट्रीशन की दमदार एंट्री लखनऊ। पति-पत्नी की जोड़ी, प्रतीक रस्तोगी और ऐश्वर्या भटनागर द्वारा स्थापित यह बायोफोर्टिफाइड फूड कंपनी रोजमर्रा के भोजन में जरूरी पोषक तत्वों को प्राकृतिक रूप से शामिल करके बेहतर पोषण प्रदान करती है। बेटर न्यूट्रीशन की सबसे खास पहल है "बेटर सीड्स", जिसके तहत 150 किसानों के साथ मिलकर बीजों के संरक्षण और गुणवत्ता पर काम किया जा रहा है। शार्क टैंक इंडिया 4 देखिएसोमवार से शुक्रवार, रात 8 बजे, सिर्फ सोनी लिव पर! प्रतीक और ऐश्वर्या की उद्यमिता की यात्रा एक दिलचस्प मोड़ से शुरू हुई—वे शादी.कॉम पर मिले थे! इस अनुभव को याद करते हुए प्रतीक ने कहा,"शार्क टैंक इंडिया 4 हमारे लिए एक रोमांचक सफर रहा। इसने न सिर्फ हमारी पिच को निखारने में मदद की, बल्कि हमें अपने पूरे बिजनेस मॉडल को दोबारा समझने और मजबूत बनाने का मौका भी मिला। शार्क्स के गहरे सवालों ने हमें सोचने पर मजबूर किया कि हमारा बिजनेस कितना बड़ा हो सकता है, उसका असर क्या होगा और बेटर न्यूट्रीशन की खासियत क्या है। उनका फीडबैक हमारे लिए बेहद अहम साबित हुआ, जिससे हमें अपने विज...

कोहिरा डायमंड्स ने लखनऊ में भव्य शोरूम का शुभारंभ हुआ

कोहिरा डायमंड्स ने लखनऊ में भव्य शोरूम का शुभारंभ हुआ लखनऊ, 16 फरवरी, 2025 - प्रीमियम लैब-ग्रोन डायमंड ज्वैलरी में अग्रणी कोहिरा डायमंड्स, लखनऊ में अपने नए शोरूम के भव्य उद्घाटन की घोषणा करते हुए रोमांचित हुआ । 1311 वर्ग फीट में फैला यह अत्याधुनिक शोरूम टिकाऊ, उच्च गुणवत्ता वाले हीरे के टुकड़ों का शानदार संग्रह पेश करके लक्जरी ज्वैलरी शॉपिंग को फिर से परिभाषित करने के लिए तैयार है। भव्य उद्घाटन बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री शिवांगी जोशी द्वारा किया गया और कोहिरा के सम्मानित मेहमानों और ग्राहकों के साथ इस उपलब्धि का जश्न मनाइए। इस जश्न में कोहिरा डायमंड्स के निदेशक श्री हिरेन कोटक, फ्रैंचाइज़ी के मालिक श्री शशांक जैन और श्री अंकित जैन भी शामिल हुए, जो उत्तर भारत में ब्रांड के महत्वपूर्ण विस्तार को चिह्नित करेंगे। कोहिरा डायमंड्स कोहिनूर की कालातीत चमक से प्रेरित है और प्रयोगशाला में उगाए गए हीरों के साथ आभूषण उद्योग में क्रांति लाने के लिए समर्पित है। ये हीरे न केवल शान का प्रतीक हैं, बल्कि अधिक टिकाऊ और जिम्मेदार भविष्य की ओर एक कदम भी हैं। इस अवसर पर अभिनेत्री शिवांगी जोशी ने कहा, ...

नज़र की समस्याओं को दूर करने के लिए आयोजत किया विशाल जागरुकता अभियान ।

नज़र की समस्याओं को दूर करने के लिए आयोजत किया विशाल जागरुकता अभियान । प्रयागराज, 16 फरवरी,2025: डायबिटीज़ के चलते नज़र (आंखों की विज़न) संबंधी समस्याओं को दूर करने के प्रयास में मुंबई के आई सर्जन डॉ निशांत कुमार के नेतृत्व में संचालित आईबेटेस फाउन्डेशन (फाउन्डेशन तीन बार गिनीज़ रिकॉर्ड में नाम दर्ज करा चुका है) ने महाकुंभ 2025 में एक विशाल चैरिटेबल स्वास्थ्य पहल का लॉन्च किया है। फाउन्डेशन की यह पहल इस पावन आयोजन में शामिल होने वाले हज़ारों श्रद्धालुओं एवं कर्मचारियों के लिए आईकेयर एवं डायबिटीज़ स्क्रीनिंग सुविधाएं उपलब्ध कराएगी। 100 प्रोफेशनल्स की टीम के साथ आईबेटेस फाउन्डेशन का उद्देश्य 20,000-30,000 तीर्थयात्रियां तथा 5000 से अधिक वर्दी वाले कर्मचारियों को आंखों एवं डायबिटीज़ की जांच के लिए मुफ्त सेवाएं प्रदान करना है। यह प्रयास सुनिश्चित करेंगे कि डायबिटीज़ और इसकी वजह से होने वाला अंधापन श्रद्धालुओं के जीवन में किसी तरह की रूकावट न बनने पाए। 2016 में स्थापित आईबेटेस फाउन्डेशनभारत की दो सबसे मुश्किल स्वास्थ्य समस्याओं- डायबिटीज़ एवं रोकथाम योग्य अंधेपन- को दूर करने की दिशा में प्रयासरत है। ...