Skip to main content

शिक्षा की जड़ों में पहुंचता ज़ी स्कूल लखनऊ

शिक्षा की जड़ों में पहुंचता ज़ी स्कूल लखनऊ

लखनऊ, ज़ी लर्न लिमिटेड भारत की प्रमुख शिक्षा कंपनियों में से एक है, जो सभी आयु वर्ग के विद्यार्थियों के लिए उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करने के लिए समर्पित है। एस्सेल ग्रुप का हिस्सा होने के नाते, ज़ी लर्न का लक्ष्य शिक्षा जगत में नवाचार, रचनात्मकता और समग्र विकास को बढ़ावा देना है।

कंपनी कई प्रसिद्ध शैक्षिक ब्रांडों का संचालन करती है, जिनमें माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल (K-12 शिक्षा) और किडज़ी (एशिया का सबसे बड़ा प्री-स्कूल नेटवर्क) शामिल हैं। शिक्षार्थी - केंद्रित पद्धतियों, अत्याधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर और तकनीकी एकीकरण पर ध्यान केंद्रित करते हुए, ज़ी लर्न छात्रों को अकादमिक, सामाजिक और भावनात्मक रूप से उत्कृष्ट बनने के लिए सशक्त करता है। अपनी विविध शैक्षणिक पहल और रणनीतिक दृष्टिकोण से, ज़ी लर्न लिमिटेड नई पीढ़ी के विद्यार्थियों को सक्षम और आत्मनिर्भर बनाने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।

एक सौ दस शहरों में डेढ़ सौ शाखाओं वाला लखनऊ का पहला सीबीएसई बोर्ड स्कूल माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल की स्थापना 2017 में हुई थी। यह लखनऊ का पहला सीबीएसई मान्यता प्राप्त की स्कूल है जो पूरे भारत में 110 से अधिक शहरों में 150 से अधिक शाखाओं का हिस्सा है। हमारा दृष्टिकोण है कि हर छात्र की क्षमता को निखारना और उसकी प्रतिभा को उभारना। स्कूल का मुख्य सिद्धांत "WRFC - व्हाट इज राइट फॉर द चाइल्ड" पर आधारित है। हम भारतीय संस्कृति और परंपराओं को ध्यान में रखते हुए वैश्विक शिक्षा के अवसर प्रदान करते हैं । हमारा पाठ्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास पर केंद्रित है और उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की शिक्षा उपलब्ध कराता है।

माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल में विद्यार्थियों को विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। जैसे :आधुनिक एवं वातानुकूलित स्कूल परिस- स्मार्ट बोर्ड से सुसज्जित कक्षाएं - रोबोटिक और STEM शिक्षा - विज्ञान और गणित के लिए समर्पित प्रयोगशालाएं - कंप्यूटर लैब, केमिस्ट्री लैब, फिजिक्स लैब, बायोलॉजी लब- मनोवैज्ञानिक सहायता - एनसीईआरटी पुस्तकों के साथ विशेष लर्निंग रिसोर्सेस - ज़ी लर्न द्वारा डिजायन किया गया विशेष ई कंटेंट - लिटेरा नोवा एप छात्रों और अभिभावकों के लिए - जीपीएस युक्त ट्रांसपोर्ट सुविधा - सीसीटीवी निगरानी - स्कूल ERP और RFID अटेंडेंस- इनडोर खेल : शतरंज, कैरम, टेबल टेनिस, ताइक्वांडो, योग, एरोबिक शादी- आउटडोर खेल : क्रिकेट, फुटबॉल, बास्केटबॉल, डिस्कस थ्रो, स्केटिंग, खो खो, कबड्डी आदि- विशेष शैक्षणिक कार्यक्रम : FLIP, DCP, लाइफ स्किल्स, फन विद साइंस, फन विद सोशल साइंस, आई केयर सेशंस, हिंदी और अंग्रेजी रीडीनेस प्रोग्राम- 21वीं सदी के कौशल विकसित करने के लिए विभिन्न क्लब हम छात्रों के व्यक्तिगत विकास और व्यावहारिक शिक्षा को प्राथमिकता देते हैं ताकि वह अपने ज्ञान को केवल याद ना करें बल्कि उसे व्यवहार में भी ला सके।

प्रतिष्ठित शिक्षाविद प्रतिमा त्रिपाठी करती है स्कूल का निर्देशन, प्रतिमा त्रिपाठी जी ने 2003 में किडजी इंदिरा नगर लखनऊ की स्थापना की और माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल की नींव रखी।  वे एक प्रतिष्ठित शिक्षाविद हैं और कई पुरस्कारों से सम्मानित की जा चुकी हैं। 21 वर्षों के अनुभव के साथ वे न केवल शिक्षा जगत में नवाचार ला रही हैं, बल्कि सामाजिक और परोपकारी कार्यों में भी सक्रिय रूप से योगदान दे रही हैं। 

माउंट लीटरंस 21वीं सदी के लिए तैयार : उप प्रधानाचार्या श्रीमती पायल मेदिरत्ता  श्रीमती पायल मेदिरत्ता 19 वर्षों के अनुभव के साथ एक सॉफ्ट स्किल ट्रेनर और दूरदर्शी शिक्षाविद हैं। उनका लक्ष्य माउंट लीटरंस को 21वीं सदी के लिए तैयार करना है। वह मानती है कि भविष्य के नागरिकों को आजीवन सीखने की आदत डालनी चाहिए और एक समावेशी समाज में घुलने मिलने के लिए तैयार रहना चाहिए। 


Comments

Popular posts from this blog

आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है!

-आध्यात्मिक लेख  आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है! (1) मृत्यु के बाद शरीर मिट्टी में तथा आत्मा ईश्वरीय लोक में चली जाती है :विश्व के सभी महान धर्म हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, जैन, पारसी, सिख, बहाई हमें बताते हैं कि आत्मा और शरीर में एक अत्यन्त विशेष सम्बन्ध होता है इन दोनों के मिलने से ही मानव की संरचना होती है। आत्मा और शरीर का यह सम्बन्ध केवल एक नाशवान जीवन की अवधि तक ही सीमित रहता है। जब यह समाप्त हो जाता है तो दोनों अपने-अपने उद्गम स्थान को वापस चले जाते हैं, शरीर मिट्टी में मिल जाता है और आत्मा ईश्वर के आध्यात्मिक लोक में। आत्मा आध्यात्मिक लोक से निकली हुई, ईश्वर की छवि से सृजित होकर दिव्य गुणों और स्वर्गिक विशेषताओं को धारण करने की क्षमता लिए हुए शरीर से अलग होने के बाद शाश्वत रूप से प्रगति की ओर बढ़ती रहती है। (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है : (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है :हम आत्मा को एक पक्षी के रूप में तथा मानव शरीर को एक पिजड़े के समान मान सकते है। इस संसार में रहते ...

आईसीएआई ने किया वूमेन्स डे का आयोजन

आईसीएआई ने किया वूमेन्स डे का आयोजन  लखनऊ। आईसीएआई ने आज गोमतीनगर स्थित आईसीएआई भवम में इन्टरनेशनल वूमेन्स डे का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन, मोटो साॅन्ग, राष्ट्रगान व सरस्वती वन्दना के साथ हुआ। शुभारम्भ के अवसर पर शाखा के सभापति सीए. सन्तोष मिश्रा ने सभी मेम्बर्स का स्वागत किया एवं प्रोग्राम की थीम ‘‘एक्सिलेन्स / 360 डिग्री’’ का विस्तृत वर्णन किया। नृत्य, गायन, नाटक मंचन, कविता एवं शायरी का प्रस्तुतीकरण सीए. इन्स्टीट्यूट की महिला मेम्बर्स द्वारा किया गया। इस अवसर पर के.जी.एम.यू की सायकाॅयट्रिक नर्सिंग डिपार्टमेन्ट की अधिकारी  देब्लीना राॅय ने ‘‘मेन्टल हेल्थ आफ वर्किंग वूमेन’’ के विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में लखनऊ शाखा के  उपसभापति एवं कोषाध्यक्ष सीए. अनुराग पाण्डेय, सचिव सीए. अन्शुल अग्रवाल, पूर्व सभापति सीए, आशीष कुमार पाठक एवं सीए. आर. एल. बाजपेई सहित शहर के लगभग 150 सीए सदस्यों ने भाग लिय।

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का किया ऐलान जानिए किन मांगों को लेकर चल रहा है प्रदर्शन लखनऊ 2 जनवरी 2024 लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार और कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का भी है किया ऐलान इनकी मांगे इस प्रकार है पुनरीक्षित वेतनमान-5200 से 20200 ग्रेड पे- 1800 2- स्थायीकरण व पदोन्नति (ए.सी.पी. का लाभ), सा वेतन चिकित्सा अवकाश, मृत आश्रित परिवार को सेवा का लाभ।, सी.पी. एफ, खाता खोलना।,  दीपावली बोनस ।