Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2025

लखनऊ पहुंचे 'लवयापा' के स्टार्स जुनैद खान और खुशी कपूर, प्रमोशन के दौरान फैंस से मिला जबरदस्त प्यार!

लखनऊ पहुंचे 'लवयापा' के स्टार्स जुनैद खान और खुशी कपूर, प्रमोशन के दौरान फैंस से मिला जबरदस्त प्यार! लखनऊ, जैसे-जैसे 'लवयापा' की रिलीज़ नजदीक आ रही है, दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ रही है। फिल्म का ट्रेलर और गाने पहले ही लोगों को पसंद आ चुके हैं, जिससे इसे लेकर उत्साह और बढ़ गया है। इसी बीच जुनैद खान और खुशी कपूर फिल्म के प्रमोशन के लिए लखनऊ पहुंचे, जहां उन्होंने फैंस और मीडिया से मुलाकात की। वहां ट्रेलर, टाइटल ट्रैक और बाकी गानों को लेकर खूब चर्चा हुई, जिससे साफ है कि फिल्म बड़े पर्दे पर धमाल मचाने वाली है! लखनऊ में प्रमोशन के दौरान जुनैद खान और खुशी कपूर ने फैंस से मुलाकात की, जहां उन्हें लोगों का जबरदस्त प्यार मिला। फैंस ने फिल्म के ट्रेलर और गानों की तारीफ की, जिससे दोनों एक्टर्स बेहद खुश नजर आए। इस दौरान उन्होंने फैंस के साथ बातचीत की, तस्वीरें खिंचवाईं और फिल्म को लेकर अपनी एक्साइटमेंट भी शेयर की। "लवयापा" की कहानी बहुत दिलचस्प है। यह आजकल के रिश्तों में पैदा होने वाली उझानों को दिखाती है, जहां प्यार सिर्फ एक इमोशन नहीं है, बल्कि समाज के दबावों और अपनी इच्...

शिक्षा की जड़ों में पहुंचता ज़ी स्कूल लखनऊ

शिक्षा की जड़ों में पहुंचता ज़ी स्कूल लखनऊ लखनऊ, ज़ी लर्न लिमिटेड भारत की प्रमुख शिक्षा कंपनियों में से एक है, जो सभी आयु वर्ग के विद्यार्थियों के लिए उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करने के लिए समर्पित है। एस्सेल ग्रुप का हिस्सा होने के नाते, ज़ी लर्न का लक्ष्य शिक्षा जगत में नवाचार, रचनात्मकता और समग्र विकास को बढ़ावा देना है। कंपनी कई प्रसिद्ध शैक्षिक ब्रांडों का संचालन करती है, जिनमें माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल (K-12 शिक्षा) और किडज़ी (एशिया का सबसे बड़ा प्री-स्कूल नेटवर्क) शामिल हैं। शिक्षार्थी - केंद्रित पद्धतियों, अत्याधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर और तकनीकी एकीकरण पर ध्यान केंद्रित करते हुए, ज़ी लर्न छात्रों को अकादमिक, सामाजिक और भावनात्मक रूप से उत्कृष्ट बनने के लिए सशक्त करता है। अपनी विविध शैक्षणिक पहल और रणनीतिक दृष्टिकोण से, ज़ी लर्न लिमिटेड नई पीढ़ी के विद्यार्थियों को सक्षम और आत्मनिर्भर बनाने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। एक सौ दस शहरों में डेढ़ सौ शाखाओं वाला लखनऊ का पहला सीबीएसई बोर्ड स्कूल माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल की स्थापना 2017 में हुई थी। यह लखनऊ का पहला सीबीएसई मान्यता प्रा...

NRI आचार्य हरिदास गुप्ता के नेतृत्व में सनातन धर्म में पहली बार महाकुंभ में हुआ कैलाश अभिषेक

NRI आचार्य हरिदास गुप्ता के नेतृत्व में सनातन धर्म में पहली बार महाकुंभ में हुआ कैलाश अभिषेक अघोरी अखाड़े ने किया कैलाश अखाड़े का समर्थन लखनऊ, सनातन धर्म में आध्यात्मिक अखाड़े को महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है इसी क्रम में आचार्य हरिदास गुप्ता (NRI Hari Das Gupta) ने सनातन धर्म प्रेमियों और महादेव शिव के अनुयायियों के साथ कैलाश अखाड़ा बनाने का संकल्प लिया. मीडिया से बातचीत के दौरान NRI हरिदास गुप्ता ने बताया कि कैलाश मानसरोवर से जुड़ी समस्याओं और रहस्यों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए महाकुंभ में एक शिविर का आयोजन किया गया है. इसी के साथ उन्होंने वैश्विक सनातन प्रेमियों को जोड़ते हुए "कैलाश अखाड़ा" स्थापना की घोषणा की. महाकुंभ के इस शिविर में भारत और विदेश से कई मशहूर हस्तियों, अधिकारियों और सफल व्यवसायियों शामिल हो रहे है.अब तक इसमें सिंगापुर, दुबई, मलेशिया, अमेरिका, थाईलैंड, इटली, स्विट्जरलैंड से प्रवासी भारतीय और विदेशी शामिल हो चुके हैं. उम्मीद है कि अन्य देशों से भी बड़ी संख्या में लोग आएंगे. यहां प्रतिदिन हजारों लोगों को लंगर परोसा जाता है. आचार्य हरि गुप्ता कुंभ क...

मिल्कीपुर में इमरान ख़ान के लगातार जनसंपर्क से भाजपा के साथ जुड़ रहे मुस्लिम मतदाता

मिल्कीपुर में इमरान ख़ान के लगातार जनसंपर्क से भाजपा के साथ जुड़ रहे मुस्लिम मतदाता  मिल्कीपुर । मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान के समर्थन में व्यापारी इमरान ख़ान अपनें मित्रों के साथ लगातार मिल्कीपुर में जनसंपर्क कर के प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील कर रहें हैं। वहीं इस संबंध में जब इमरान ख़ान से बात की गयी तो उन्होंने कहा की यहाँ मिल्कीपुर में जो भाजपा ने प्रत्याशी दिया है वो जनता का प्रिय है और लोगों के सुख दुख में हमेशा साथ खड़ा रहता है जो चंद्रभानु को आवाज़ देता है वो उसकी मदद के लिए हमेशा साथ खड़े रहते हैं। चाहे वो किसी भी धर्म या जाति का हो उसकी मदद होती है जिसका कारण है कि मिल्कीपुर का बड़ा मुसलमान वर्ग भी भाजपा के पक्ष में मतदान करने जा रहा है और हम लोग लगातार जानता से बात कर रहें हैं जिससे पता चलता है जानता ने पूरा मूड बना लिया है और वो चंद्रभानु को विधायक बनाने जा रही है। उनके साथ जनसंपर्क में पंकज मौर्य ख़ालिद ,अनवर ख़ान,मोहम्मद हसीब ,खुर्शीद अहमद, अमर मिश्रा, संजय साहू सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

महामहिम राज्यपाल ने सी.एम.एस. छात्रा को दिया आशीर्वाद

  महामहिम राज्यपाल ने सी.एम.एस. छात्रा को दिया आशीर्वाद प्रदेश के संस्कृति विभाग ने सी.एम.एस. छात्रा को सम्मानित किया लखनऊ, 31 जनवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज द्वितीय कैम्पस की कक्षा-4 की 9 वर्षीय छात्रा आर्यमा शुक्ला  को उसकी अद्भुद स्मरणशक्ति, धर्मग्रंथो के गहरे ज्ञान एवं संस्कृत भाषा के प्रति अद्वितीय समर्पण हेतु प्रदेश के संस्कृति विभाग द्वारा सम्मानित किया गया है। गणतन्त्र दिवस के पावन अवसर पर  महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने राजभवन में आयोजित एक समारोह में आर्यमा को आशीर्वाद देते हुए उसकी अद्वितीय प्रतिभा की भूरि-भूरि सराहना की। इस अवसर पर महामहिम राज्यपाल ने आर्यमा को मानद उपाधि एवं प्रशस्ति पत्र के साथ ही रु. 51,000/- का नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी ने इस उपलब्धि हेतु सी.एम.एस. छात्रा की प्रशंसा करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। प्रो. किंगडन ने विद्यालय की प्रधानाचार्या व शिक्षकों का भी आभार व्यक्त किया। आर्यमा की बहुमुखी प्रतिभा हेतु उसे कम उम्र में ही विभिन्न मंचों पर कई सम्मानों से नवाजा जा चु...

मछली पालन में फिश फीड की भूमिका अहम - अमर कसेरा

मछली पालन में फिश फीड की भूमिका अहम - अमर कसेरा लखनऊ,  होटल द गोल्डन एप्पल में सोना गोल्ड एग्रो केम प्रा. लिमिटेड कंपनी के द्वारा मछली दाना डीलर एवं फॉर्मर मीट प्रोग्राम किया गया l जिसका मंच संचालन विकास कुमार ने किया l सभा में एजीएम नवीन कुमार ने कंपनी के इतिहास एवं उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया l परमजीत प्रभाकर एवं प्रभात रंजन के द्वारा फीड क्वालिटी एवं टेक्निकल फॉर्मिंग के बारे में बताया l मुख्य अतिथि डॉक्टर सुधाकर जी ने सभा को संबोधित करते हुए फिश फीड फॉर्मिंग, डिजीज एवं मछली पालन में आने वाले समस्याओं के समाधान पर चर्चा किया l कंपनी के प्रबंध निदेशक अमर कसेरा ने बताया कि मछली पालन में फिश फीड की भूमिका अहम होती है। उन्होंने कहा कि सोना गोल्ड एग्रो की फीड्स क्वालिटी, सेल्स प्रमोशन एवं डीलर मीट से होने वाले फायदा के बारे में बताया और डीलर बंधु को आने वाले भविष्य में लगातार बेहतर मछली दाना देने का वादा किया और कंपनी के कुछ आकर्षक डिस्काउंट स्कीम के घोषणा की l अंत में डीलर फॉर्मर द्वारा पूछे गए तमाम तरह के समस्याएं एवं बीमारी के इलाज के बारे में हर तरह के सवालों का जवाब ...

नवभारत का महाकुंभ : भारत के सांस्कृतिक और आर्थिक विकास का विजन प्रस्तुत

नवभारत का महाकुंभ : भारत के सांस्कृतिक और आर्थिक विकास का विजन प्रस्तुत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'नवभारत का महाकुंभ' में भारत के सांस्कृतिक पुनर्जागरण, विकास एजेंडा और समान विकास के प्रति प्रतिबद्धता को रेखांकित किया - राजनीति, व्यापार और आध्यात्मिकता से जुड़े नेताओं ने गहन चर्चाओं में भाग लिया, जिसमें सांस्कृतिक कूटनीति और आर्थिक विकास मुख्य केंद्र बिंदु रहे - लखनऊ,: देश के प्रमुख हिंदी समाचार चैनल, टाइम्स नाउ नवभारत, की अगुवाई में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 'नवभारत का महाकुंभ'कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में महाकुंभ के सांस्कृतिक, आर्थिक और आध्यात्मिक महत्व का जश्न मनाया गया, जो भारत की पहचान और प्रगति को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका को उजागर करता है। नवभारत के इस महाकुंभ में कई जानी-मानी हस्तियां जुड़ीं, जिन्होंने सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और आर्थिक विषयों के अलावा महाकुंभ के कई पहलुओं पर चर्चा की। इस महाकुंभ की शुरुआत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की। उनके अलावा उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उत्तर प्रदेश के पर...

नेशनल टीचिंग प्रतियोगिता में सी.एम.एस. शिक्षिकाओं ने लहराया परचम

नेशनल टीचिंग प्रतियोगिता में सी.एम.एस. शिक्षिकाओं ने लहराया परचम लखनऊ, 30 जनवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अशर्फाबाद कैम्पस की शिक्षिका सुश्री सृष्टि भारती एवं सी.एम.एस. चौक कैम्पस की शिक्षिका सुश्री फहमीन एरम सिद्दीकी ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित सेन्टा टीचिंग कोशेन्ट टेस्ट (सेन्टा टी.क्यू.) में अपनी शिक्षण प्रतिभा व प्रोफेशनल कौशल का परचम लहराकर लखनऊ का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता सेन्टर फॉर टीचर एक्रिडिटेशन (सेन्टा) के तत्वावधान में आयोजित हुई, जिसमें देश भर के हजारों विद्यालयों के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता के अन्तर्गत प्रतिभागी शिक्षकों को तीन मुख्य मानकों सब्जेक्ट एक्सपर्टाइज, क्लासरूम कम्युनिकेशन एवं एलीमेन्ट्स ऑफ वर्बल कम्युनिकेशन पर आँका गया तथापि सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु सी.एम.एस. शिक्षिकाओं को प्रशस्ति पत्र एवं सेन्टा टीचिंग कोशेन्ट डिजिटल बैज प्रदान कर सम्मानित किया गया है। अब ये शिक्षिकायें अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले सेंटा टीचिंग प्रोफेशनल ओलम्पियाड में प्रतिभाग करेंगी। सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने दोनों शिक्षिकाओं को हार्दिक...

सी.एम.एस. गोमती नगर द्वारा ‘वार्षिक खेलकूद समारोह’ का भव्य आयोजन

सी.एम.एस. गोमती नगर द्वारा ‘वार्षिक खेलकूद समारोह’ का भव्य आयोजन लखनऊ, 29 जनवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर प्रथम कैम्पस द्वारा ‘वार्षिक खेलकूद समारोह’ कर भव्य आयोजन आज के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने गजब की खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया एवं दिखा दिया कि भविष्य की चुनौतियों का सामना करने की पर्याप्त क्षमता उनमें निहित हैं। इस अवसर पर छात्रों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से चुस्ती-फुर्ती, दमखम व खेल प्रतिभा का भरपूर प्रदर्शन किया, साथ ही साथ मार्च पास्ट, एरोबिक्स, ड्रिल, ताइक्वाण्डो एवं योगा आदि के प्रदर्शन से अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विजयी छात्रों को सार्टिफिकेट, मैडल व शील्ड से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ सर्व-धर्म व विश्व शांति प्रार्थना के प्रस्तुतीकरण से हुआ जिसके माध्यम से विश्व एकता व विश्व शान्ति का संदेश सारी दुनिया में प्रवाहित हुआ। इससे पहले, मुख्य अतिथि के रूप में पधारे डा. सुहास एल. वाई., आई.ए.एस., कमिश्नर, स्पोर्ट्स, ने खेल समारोह का उद्घाटन किया। ...

सी.एम.एस. छात्रा को 56,000 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप

सी.एम.एस. छात्रा को 56,000 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप लखनऊ, 29 जनवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजेन्द्र नगर प्रथम कैम्पस की मेधावी छात्रा अल्वीना आदिल को उच्चशिक्षा हेतु आस्ट्रेलिया के प्रतिष्ठित फ्लोरिडा इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी द्वारा 56,000 अमेरिकी डालर की स्कॉलरशिप से नवाजा गया है। सी.एम.एस. छात्रा को यह स्कॉलरशिप चार वर्षीय उच्चशिक्षा अवधि के दौरान प्रदान की जायेगी। अल्वीना ने इस सफलता का श्रेय सी.एम.एस. के अपने शिक्षकों व विद्यालय के शान्तिपूर्ण शैक्षिक वातावरण को दिया है। सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने सी.एम.एस. छात्रा की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। सी.एम.एस. एस.ए.टी. (सैट) एवं एडवान्स प्लेसमेन्ट (ए.पी.) टेस्ट सेन्टर भी है जो उत्तर प्रदेश एवं आसपास के अन्य राज्यों के छात्रों को विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में स्कॉलरशिप के साथ उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर उपलब्ध करा रहा है।वर्ष 2024 में सी.एम.एस. के 100 से अधिक छात्रों ने अमेरिका, इंग्लैण्ड, कैनडा, आस्ट्रेलिया, जापान, सिंगापुर, जर्मनी आदि विभिन्न देशों के ख्याति...

भारत की तरक्‍की पर विराज बहल का अनोखा नजरिया बदलाव सादगी से भी आता है

  भारत की तरक्‍की पर विराज बहल का अनोखा नजरिया बदलाव सादगी से भी आता है  लखनऊ। आंत्रप्रेन्‍योरशिप अथवा उद्यमिता, जो आज हर जगह चर्चा में है, 1980 के दशक में इतना प्रचलित नहीं था। वीबाए वीआरबी कंज़्यूमर प्रोडक्ट्स के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक और शार्क टैंक इंडिया 4 के नए शार्क, विराज बहल की यात्रा एक गहरी सोच मेहनत का फल हमेशा मीठा होता है, से शुरू हुई थी। उस दौर में इसे उद्यमिता का नाम नहीं दिया गया था, बल्कि यह कुछ नया और सार्थक बनाने की जि़द, अथक मेहनत और दृढ़ संकल्प का नतीजा था।  बहल अपने मंत्र बोरिंग इज़ सेक्‍सी : सादगी में ही सफलता है में विश्‍वास रखते हैं और यह समझाता है कि लगातार और अनुशासित तरीके से काम करना तड़क.भड़क या तात्कालिक रुझानों से ज्यादा अहम है। उनका मानना है कि सफलता उन छोटे-छोटे कामों में छिपी होती है, जो किसी भी व्यवसाय की बुनियाद को मजबूत बनाते हैं। उनके लिए किसी बिज़नेस को सफल बनाने की कुंजी है . धैर्य के साथ बुनियादी चीज़ों पर फोकस बनाये रखना और लगातार मेहनत करना।  विराज भारत में उद्यमिता की क्षमता में पूरा यकीन करते हैं और इसे सपोर्ट करते है...

प्रख्यात कवि एवं लेखको को किया जाएगा 'आकाशदीप' से सम्मानित

प्रख्यात कवि एवं लेखको को किया जाएगा 'आकाशदीप' से सम्मानित शब्द सम्मान-2024 : वर्ष की सर्वश्रेष्ठ साहित्यिक कृति के लिए 5 अन्य को किया जाएगा सम्मानित हिंदी के प्रख्यात कवि और लेखक गोविंद मिश्र और गुजराती के प्रख्यात कवि, नाटककार और आलोचक सीतांशु यशश्चंद्र को लेखन और जीवन में उनके समग्र आजीवन योगदान के लिए अग्रणी हिंदी समाचार समूह  द्वारा स्थापित सर्वोच्च सम्मान 'आकाशदीप' से सम्मानित किया जाएगा। 19 अगस्त, 1941 को गुजरात के कच्छ में जन्मे सीतांशु यशश्चंद्र को गुजराती भाषा की आधुनिक कला और साहित्य में उनके अतुलनीय योगदान के लिए चुना गया है, जबकि 1 अगस्त, 1939 को उत्तर प्रदेश के बांदा में जन्मे गोविंद मिश्र को हिंदी लेखन के क्षेत्र में उनके अद्वितीय योगदान के लिए इस सम्मान के लिए चुना गया है। अब तक आकाशदीप के अंतर्गत हिंदी के साथ-साथ कन्नड़, मराठी, बंगाली, उड़िया और मलयालम को लिया गया है। इस वर्ष गुजराती का चयन किया गया है। गैर-हिंदी भारतीय भाषाओं के लिए गिरीश कर्नाड, भालचंद्र नेमाडे, शंख घोष, प्रतिभा राय, एमटी वासुदेवन नायर और हिंदी में नामवर सिंह, ज्ञान रंजन, विश्वनाथ त्र...

गणतंत्र दिवस पर शम्स राठौड़ का देशभक्ति गीत "शान ए हिंदुस्तान" दिलीप सेन द्वारा रिलीज़

गणतंत्र दिवस पर शम्स राठौड़ का देशभक्ति गीत "शान ए हिंदुस्तान" दिलीप सेन द्वारा रिलीज़ मुम्बई, टीवी रियलिटी शो हम हैं गली गाइस बॉयज एंड गर्ल्स की सफलता से चर्चा में आए दुनिया के सबसे कम उम्र के आयोजक शम्स राठौड़ का नया म्युज़िक वीडियो "शान ए हिंदुस्तान" रिलीज़ हो गया है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर देशभक्ति की भावना से भरे इस देशभक्ति गीत को मुम्बई के कंट्री क्लब में संगीतकार दिलीप सेन द्वारा लॉन्च किया गया। इस सॉन्ग की प्रोड्यूसर डायरेक्टर प्रिया राठौड़ हैं जबकि इसका कॉन्सेप्ट और डिजाइन शम्स राठौड़ का है। गीतकार और गायक मुन्ना हनीफ़, संगीतकार साहिल खान हैं। सॉन्ग लांच के अवसर पर अतिथि के रूप में समाज सेविका बबीता सिंह वर्मा भी उपस्थित थीं। वहीं प्रिया फ़िल्म सिने विज़न के लीगल एडवाइजर इकबाल वोरा भी मौजूद रहे। प्रिया फ़िल्म सिने विज़न के बैनर तले बने इस गीत को काफी सराहा जा रहा है। लिजेंड्री म्युज़िक डायरेक्टर दिलीप सेन ने कहा कि मैंने गीत "शान ए हिंदुस्तान" देखा जो बहुत ही अच्छा है। गाना सुनते और देखते हुए देशभक्ति की भावना जाग जाती है। छोटे उस्ताद शम्स राठौड़ ने एक बेहतरी...

अटारी-वाघा बॉर्डर पर मोटू-पतलू का देशभक्ति संगम: BSF जवानों के साथ धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस

अटारी-वाघा बॉर्डर पर मोटू-पतलू का देशभक्ति संगम: BSF जवानों के साथ धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस रिपब्लिक डे से पहले, निक इंडिया ने बीएसएफ और राउंड टेबल इंडिया के एफटीई स्कूल के बच्चों के साथ गणतंत्र दिवस को सेलीब्रेट किया बच्चों के पसंदीदा निकटून्स मोटू पतलू अटारी-वाघा बॉर्डर पर ध्वजारोहण समारोह में बीएसएफ जवानों के साथ नजर आये  दिल्ली, गणतंत्र दिवस भारत के संविधान में निहित समानता और स्वतंत्रता के मूल्यों का उत्सव है, जो हमारे देश की खास पहचान हैं। इस बार निक इंडिया ने इस अवसर को अनोखे तरीके से मनाने के लिए बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) के साथ साझेदारी की। अटारी-वाघा बॉर्डर पर आयोजित इस खास आयोजन में राउंड टेबल इंडिया के एफटीई स्कूल के बच्चों और उनके पसंदीदा निकटून किरदार, मोटू और पतलू ने जवानों के साथ समय बिताकर इस दिन को और भी यादगार बना दिया। यह दिन गर्व, उत्साह और खुशियों से भरपूर था, जहां बच्चों ने हमारे वीर जवानों के साथ अद्भुत पल साझा किए। दिन की शुरुआत बच्चों के प्यारे मोटू और पतलू के मस्ती भरे अंदाज से हुई। उनकी मजेदार हरकतों और हास्य ने न केवल बच्चों बल्कि जवानों के च...

कोड ब्रेन मरीज के पहुँचते ही हॉस्पिटल मैनेजमेंट को अलर्ट करता है

कोड ब्रेन मरीज के पहुँचते ही हॉस्पिटल मैनेजमेंट को अलर्ट करता है   मेदांता सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में वर्ल्ड-क्लास ब्रेन स्ट्रोक ट्रीटमेंट की सुविधा समय पर मैनेजमेंट सुनिश्चित करता है कि गोल्डन आवर में इलाज हो लखनऊ, 28 जनवरी 2025: लखनऊ में मेदांता सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल ब्रेन स्ट्रोक के लिए वर्ल्ड-क्लास ट्रीटमेंट प्रदान कर रहा है। अत्याधुनिक संसाधनों, कुशल डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ के साथ, और कुशल टाइम मैनेजमेंट के कारण, मरीजों को तुरंत देखभाल मिल रही है। यह सुनिश्चित करता है कि क्रिटिकल गोल्डन आवर में व्यापक इलाज हो। यह सब मेदांता के अत्यधिक योग्य डॉक्टरों की टीम द्वारा संभव हो पाया है, जो हॉस्पिटल के डॉक्टरों, पैरामेडिक्स, नर्सिंग स्टाफ, वार्ड बॉय, सिक्योरिटी पर्सनल, एम्बुलेंस ड्राइवर्स और टेक्निशियनों को भी स्ट्रोक मरीजों को संभालने के लिए ट्रेन करते हैं। मेदांता में न्यूरोलॉजी विभाग के निदेशक डॉ. ए.के. ठक्कर ने बताया कि सर्दियों में ब्रेन स्ट्रोक के मामलों में वृद्धि हो जाती है। इलाज में देरी जानलेवा हो सकती है या लकवे का कारण बन सकती है। स्ट्रोक के बाद शुरुआती चा...

कायस्थ समाज की भूमिका"विषय पर संगोष्ठी का आयोजन

कायस्थ समाज की भूमिका"विषय पर संगोष्ठी का आयोजन लखनऊ , अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पूर्वी श्री शेखर कुमार जी के नेतृत्व में"वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य में कायस्थ समाज की भूमिका"विषय पर संगोष्ठी का आयोजन होटल जयति ओएसिस इन,इन्दिरा नगर लखनऊ में आयोजित हुई, कायस्थ समाज की दिन प्रतिदिन राजनीतिक हिस्सेदारी में राजनीतिक पार्टियों द्वारा उदासीनता, टिकट बटवारे में नजरंदाज करना व निरंतर गिरावट से समाज में जबर्दस्त आक्रोश व्याप्त है इसी सन्दर्भ को ध्यान में रखते हुए बैठक में वर्ष २०२६ व २०२७ में सम्भावित होने वाले स्नातक, पंचायत,नगर निगम, विधानसभा चुनाव होना सम्भावित है और इन्हीं विषयों पर लगभग सभी संगठनों/समितियों के सम्मानित पदाधिकारियों व कायस्थ परिवार के सदस्यों में मुनेन्द्र श्रीवास्तव,आनन्द प्रकाश श्रीवास्तव,आलोक भटनागर,शशी कान्त श्रीवास्तव,आनन्द श्रीवास्तव, विजय निगम,अतुल श्रीवास्तव,एस के श्रीवास्तव,अरुण श्रीवास्तव, अरुण कुमार श्रीवास्तव, दीपक रंजन,अमित त्यागी,सुनीता श्रीवास्तव,विकास श्रीवास्तव, अरविन्द श्रीवास्तव,शरद श्रीवास्तव,अभीषेक सिन्हा, मनोज श्रीवास्तव...

सी.एम.एस. चौक कैम्पस ‘स्कूल एक्सीलेन्स अवार्ड’ से सम्मानित

सी.एम.एस. चौक कैम्पस ‘स्कूल एक्सीलेन्स अवार्ड’ से सम्मानित लखनऊ, 28 जनवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, चौक कैम्पस को शैक्षिक क्षेत्र में नवीनता व उत्कृष्टता के अभिनव प्रयोग हेतु ‘स्कूल एक्सीलेन्स अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है। शैक्षिक संस्था एट टेक एक्स एवं शैक्षिक पत्रिका ब्रेनफीड के संयुक्त तत्वावधान में हैदराबाद में आयोजित एक भव्य सम्मान समारोह में सी.एम.एस. चौक कैम्पस की प्रधानाचार्या श्रीमती अदिति शर्मा को ‘स्कूल एक्सीलेन्स अवार्ड’ से नवाजा गया एवं छात्रों को सर्वश्रेष्ठ शिक्षा उपलब्ध कराने के साथ ही भावी पीढ़ी सर्वांगीण विकास हेतु सी.एम.एस. चौक कैम्पस के प्रयासों को सराहा गया। सी.एम.एस. चौक कैम्पस को यह सम्मान बेस्ट एकेडमिक एक्सीलेन्स स्कूल, एक्सीलेन्स इन स्पोर्ट्स एजूकेशन एवं बेस्ट कम्युनिटी एण्ड कोलाबरेशन स्कूल समेत तीन श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु प्रदान किया गया है। सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने विद्यालय की इस उपलब्धि पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रधानाचार्या श्रीमती अदिति शर्मा एवं शिक्षकों का आभार व्यक्त किया है।सी.एम.एस. अपने छात्रों को न सिर...

76वां गणतंत्र दिवस समारोह विशेष यादगार

76वां गणतंत्र दिवस समारोह विशेष यादगार  विद्यालय परिसर में इस अवसर पर चेयरपर्सन निर्मला सिंह चौहान, एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर मोनिका तिवारी, प्रधानाचार्य सीके ओझा, उपप्रधानाचार्या शालिनी श्रीवास्तव, अकादमिक प्रभारी डॉक्टर ऋतंभरा तिवारी, परीक्षा प्रभारी अजय द्विवेदी सहित शिक्षकगण और बच्चे उपस्थित रहे। इस समारोह में देशभक्ति के गीत गाए गए और बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। चेयरपर्सन मैम निर्मला सिंह चौहान ने बच्चों को गणतंत्र दिवस के महत्व के बारे में बताया और देश के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्य सीके ओझा ने भी बच्चों को संबोधित किया और उन्हें देश के नागरिक के रूप में अपनी जिम्मेदारियों को समझने के लिए कहा। उन्होंने ध्वजारोहण और ध्वजत्तोलन में अंतर समझते हुए विद्यार्थियों को प्रेक्षण कौशल को मजबूत करने के लिए प्रेरित किया. समारोह के अंत में बच्चों ने देश की एकता और अखंडता की शपथ ली।

76वें गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन

76वें गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन लखनऊ के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान शील्ड डिफेंस एकेडमी में 76वें गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस शुभ अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल निर्वाण बाजपेयी, विशिष्ट अतिथि श्री पवन मिश्रा जी व संस्थान के संस्थापक निदेशक श्री शिवम् शुक्ला जी ने ध्वजा रोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। जिसमें भारतीय फौज में अपना भविष्य देख रहे संस्थान के सैकड़ों युवाओं ने हिस्सा लिया। इस शुभ अवसर पर संस्थान के कई छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी हिस्सा लिया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में श्री आकाश राजपूत जी, श्री अनिल द्विवेदी जी, श्री महेश सिंह जी व श्री सुमित अग्निहोत्री जी के साथ शील्ड डिफेंस एकेडमी के समस्त शिक्षकगण, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

मा0 मुख्यमंत्री जी ने श्रन फॉर कोऑपरेशनश् मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

मा0 मुख्यमंत्री जी ने श्रन फॉर कोऑपरेशनश् मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया लखनऊः 27 जनवरी 2024 गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने रविवार को अपने आधिकारिक आवास पर अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 का शुभारंभ किया, जिससे उत्तर प्रदेश इस वैश्विक आयोजन की शुरुआत करने वाला भारत का पहला राज्य बन गया। उद्घाटन श्रृंखला के तहत, श्रन फॉर कोऑपरेशनश् मैराथन को लखनऊ में मा0 मुख्यमंत्री जी ने अपने आवास 5, कालिदास मार्ग से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।  मैराथन दौड़ के समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र-प्रभार) श्री जे0पी0एस0 राठौर ने कहा कि मैराथन का उद्देश्य सहकारिता के मूल्यों और एकता को बढ़ावा देना है, जो अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष की थीम के अनुरूप है।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को भारत में सहकारिता आंदोलन को पुनर्जीवित करने का श्रेय दिया। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में सहकारिता मंत्रालय की स्थापना से इस क्षेत्र को नई ऊर्जा मिली है। उन्होंने कहा कि कॉपोरेट क्षेत्र सभी को रोजगार नहीं उपलब...

नेशनल स्कूल बैण्ड प्रतियोगिता में सी.एम.एस. को प्रथम पुरस्कार

नेशनल स्कूल बैण्ड प्रतियोगिता में सी.एम.एस. को प्रथम पुरस्कार लखनऊ, 27 जनवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस के प्रतिभाशाली छात्रों की 30 सदस्यीय पाइप बैण्ड टीम ने नई दिल्ली के नेशनल स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय स्कूल बैण्ड प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अर्जित कर पूरे देश में लखनऊ का गौरव बढ़ाया है। यह प्रतियोगिता 76वें गणतन्त्र दिवस समारोह के अन्तर्गत आयोजित हुई, जिसमें देश भर के प्रतिष्ठित विद्यालयों ने भाग लिया तथापि कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस की पाइप बैण्ड टीम ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर प्रथम पुरस्कार अपने नाम किया। इस अभूतपूर्व उपलब्धि हेतु सी.एम.एस. छात्र टीम को प्रशस्ति पत्र, ट्राफी एवं रु. 21,000/- के नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने सी.एम.एस. पाइप बैण्ड टीम को इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। प्रो. किंगडन ने बैण्ड टीम का नेतृत्व करने वाले शिक्षकों व प्रधानाचार्या डा. विनीता कामरान का भी हार्दिक आभार व्यक्त किया।  नेशनल स्कूल बैण्ड प्रतियोगिता में अपन...

सभी धर्म -गुरुओं के हाथों आसमान में उड़ाए गए 76 तिरंगे गुब्बारे

सभी धर्म -गुरुओं के हाथों आसमान में उड़ाए गए 76 तिरंगे गुब्बारे 76 किलो का लड्डू  वितरित कर -हर्षोल्लास से जश्ने आजादी ट्रस्ट ने  मनाया 76वां गणतंत्र दिवस अमन -शांति के प्रतीक  कबूतर भी उड़ाए गए, संविधान के प्रति जनमानस मे जागरूकता हेतु लोगो मे वितरित की गयी संविधान की प्रतियां हज़रतगंज मे देशभक्ति के तराने से सजी  सांस्कृतिक संध्या,मुशायरे और कवि सम्मेलन का भी हुआ आयोजन देश भक्ति के गीतो पर जमकर झूमे लखनऊ- वासी  लखनऊ। जश्न ए आजादी ट्रस्ट और हजरतगंज ट्रेडर्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान मे विगत कई वर्षों से राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस का आयोजन सम्पन्न होता रहा है। गणतंत्र दिवस के पर्व पर हिंदू मुस्लिम,सिख, ईसाई,बौद्ध और जैन समाज के धर्मगुरुओं के साथ इस वर्ष भी हजरतगंज स्थित मल्टीलेवल पार्किंग के पास मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली,मुरलीधर आहूजा,निगहत खान,हरपाल सिंह जग्गी,ब्रह्म कुमारी राधा बहन,महिन्दर सिंह,कृष्ण जी महाराज,सुशील दुबे,ज़ुबैर  अहमद,मुर्तजा अली,अब्दुल वहीद, वामिक खान,कुदरत खान,विनोद पंजाबी,महेश दीक्षित आदि सहित कई अन्य गणमान्यों की उपस्थिति मे ...

ओबेन इलेक्ट्रिक ने गणतंत्र दिवस पर 10 नए शोरूम खोले

ओबेन इलेक्ट्रिक ने गणतंत्र दिवस पर 10 नए शोरूम खोले 22 स्थानों पर 53 मिलियन से अधिक भारतीयों तक पहुंच बनाई अब 14 शहरों और 7 राज्यों में, ओबेन इलेक्ट्रिक FY 26 तक 50 शहरों में 100 शोरूम और सर्विस सेंटर जोड़ने की तैयारी कर रहा है लखनऊ : इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल बनाने वाली भारत की फेमस कंपनी ओबेन इलेक्ट्रिक (Oben Electric) ने 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर  देशभर के प्रमुख स्थानों पर 10 नए शोरूम और सर्विस सेंटर शुरू किए हैं। इन नए सेंटर के शुरू होने के बाद ओबेन अब 7 राज्यों और 14 शहरों में 22 शोरूम और सर्विस सेंटर के साथ 5.3 करोड़ भारतीयों तक पहुंच चुका है। नए शोरूम पुणे के शिवाजीनगर और धनकवड़ी, कर्नाटक के हुबली, केरल के मलप्पुरम और त्रिशूर, छत्तीसगढ़ के बिलासपुर, उत्तर प्रदेश के लखनऊ, मैनपुरी, बदायूं, और नई दिल्ली के आदिचिनी में खुले हैं। यह विस्तार ओबेन के लिए उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे उभरते ईवी बाजारों में प्रवेश को दर्शाता है और साथ ही कर्नाटक, केरल और महाराष्ट्र में इसकी उपस्थिति को मजबूत करता है। ओबेन इलेक्ट्रिक को 'सीरीज़ ए फंडिंग राउंड' से बड़ी सफलता मिली है और अब कंपनी इस...

ओमैक्स ने 2800 करोड़ से अधिक का प्रारंभिक निवेश कर "बी टुगेदर" ब्रांड किया लॉन्च

ओमैक्स ने 2800 करोड़ से अधिक का प्रारंभिक निवेश कर "बी टुगेदर" ब्रांड किया लॉन्च अर्बन डेवलपमेंट की दिशा में उठाया बड़ा कदम लखनऊ, 27 जनवरी 2025, भारत की जानी मानी रियल एस्टेट कंपनी, ओमैक्स , ने आज "बी टुगेदर" नामक एक नए ब्रांड की घोषणा की है। यह ब्रांड अर्बन और इकनोमिक डेवलपमेंट को प्रोत्साहित करने के लिए जॉइंट वेंचर्स और पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप जैसे मॉडलों के अन्तर्गत काम करेगा। इसके तहत, आगामी 3-5 वर्षों में 2800 करोड़ से अधिक का निवेश किया जाएगा, जिससे 5000 करोड़ से अधिक आय की उम्मीद है। इस ब्रांड के नेतृत्व में ओमैक्स लिमिटेड के नॉन-एग्जीक्यूटिव चेयरमैन श्री रोहतास गोयल, ओमैक्स लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर व बी टुगेदर के फाउंडर श्री मोहित गोयल और ओमैक्स ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर व बी टुगेदर के को-फाउंडर श्री जतिन गोयल शामिल हैं। इनका विज़न और एक्सपीरियंस भारत के अर्बन रियल एस्टेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए तैयार है। बी टुगेदर का पहला प्रोजेक्ट "बी टुगेदर सेंटर पॉइंट वृंदावन" है, जो इस सांस्कृतिक शहर के आधुनिकीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्...

तिरंगे के सम्मान में युवाओ ने निकाली तिरंगा यात्रा

तिरंगे के सम्मान में युवाओ ने निकाली तिरंगा यात्रा बस्ती - राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के अवसर पर समाज सेवी करन पाठक के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गयी यह तिरंगा यात्रा गाजे - बाजे व भारत माता के जयकारों के साथ सिकंदरपुर, हैदराबाद , रिधौरा से होकर मखौड़ा पहुंची जहां से सिकंदरपुर वापस पहुंच कर तिरंगा यात्रा का समापन हुआ ! इस तिरंगा यात्रा में सैकड़ों की संख्या में युवा लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ! हमारे संवाददाता माधव प्रसाद ने इस तिरंगा यात्रा के आयोजक करन पाठक से बात की उन्होंने बताया की तिरंगा यात्रा निकालने में विनम्र निषाद , संदीप ,ऋषभ ,राणा प्रतात सिंह ,  मोनू मिश्रा, प्रिंस ,विकास ,आदिल ,अमन आदि युवाओ ने  तिरंगा यात्रा में अपना योग दान दिया ! इस तिरंगा यात्रा का मकसद लोगों के अंदर तिरंगे के प्रति सम्मान देशभक्ति और संविधान के प्रति चेतना जागृत करना है

लैब ग्रोन डायमंड्स के भव्य शो रूम '7 कैरेट' का शानदार उद्घाटन

लैब ग्रोन डायमंड्स के भव्य शो रूम '7 कैरेट' का शानदार उद्घाटन लखनऊ, 27 जनवरी 2025: गोमती नगर, विराम खंड स्थित ‘7 कैरेट लैब ग्रोन डायमंड्स’ का भव्य उद्घाटन सोमवार को हुआ। '7 कैरेट’ ब्रांड ने हीरों की खरीदारी के अनुभव को एक नई ऊंचाई पर पहुंचाने का फैसला किया है। यह शोरूम उच्च गुणवत्ता वाले लैब ग्रोन डायमंड्स की विस्तृत रेंज प्रस्तुत करता है, जो वास्तविक हीरों का एक उत्कृष्ट और पर्यावरण संरक्षण को देखते हुए एक बेहतरीन विकल्प है। कार्यक्रम में लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों के डायमंड प्रेमियों ने हिस्सा लिया। उपस्थित ग्राहकों ने लैब ग्रोन डायमंड्स की चमक, गुणवत्ता और उनकी अफोर्डेबल कीमत की सराहना की।  शोरूम के मुख्य पार्टनर श्री अशोक राजानी ने बताया, ‘प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा पिछले वर्ष अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति जो बाइडन की पत्नी को ‘7 कैरेट’ का लैब-ग्रोन डायमंड भेंट किया गया था। इससे प्रेरित होकर उन्होंने कई महीने मुम्बई और सूरत में लैब ग्रोन डायमंड की गुणवत्ता एवं मूल्य आदि को समझा। खदान से निकले हीरे और प्रयोगशाला में बनाए गए हीरे की गुणवत्ता समान है, यह सत्...

भारतीय विकास समिति के तत्वावधान में ध्वजारोहण एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन

भारतीय विकास समिति के तत्वावधान में ध्वजारोहण एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन   लखनऊ, 27 जनवरी 2025, 76वें गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर सामाजिक संस्था भारतीय विकास समिति के तत्वावधान में ध्वजारोहण एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन राजाजीपुरम कालोनी के सी.राजगोपालाचारी पार्क में आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि सिविल डिफेंस लखनऊ के चीफ़ वार्डेन अमरनाथ मिश्रा ने ध्वजारोहण किया। इसके उपरान्त पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सिविल डिफेंस के सहायक उपनियंत्रक मनोज वर्मा के द्वारा प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।      भारतीय विकास समिति अध्यक्ष रामगोपाल सिंह ने बताया कि उक्त कार्यक्रम से पूर्व विभिन्न स्कूल के बच्चों ने गणतंत्र दिवस पर आधारित ऑनलाइन चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया। चित्रकला प्रतियोगिता ग्रुप-ए में परनिका शर्मा प्रथम, आदया गुप्ता द्वितीय, आयांश दयाल तृतीय, ग्रुप-बी में अनिका शर्मा प्रथम, जागृति जयसवाल द्वितीय, आयांश गुप्ता तृतीय और ग्रुप-सी में स्वरा शर्मा प्रथम, सम्भव सिंह राजपूत द्वितीय, कनिका शर्मा ...

जागृति आवासीय समिति द्वारा झंडा फहराया गया

जागृति आवासीय समिति द्वारा झंडा फहराया गया लखनऊ, 76वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर इंदिरा नगर जागृति आवासीय समिति द्वारा झंडा फहराया गया, कार्यक्रम में बच्चों, महिलाओं व वरिष्ठ जनों ने बड़ी संख्या में भाग लिया, कार्यक्रम में बच्चों ने सुंदर प्रस्तुतियां पेश की, और समिति के सदस्यों और वरिष्ठ जनों ने कार्यक्रम को संबोधित किया झंडा रोहण कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल लखनऊ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमिताभ श्रीवास्तव मुख्य रूप से मौजूद रहे l

अखिल भारतीय संत समागम में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने संतों का आशीर्वाद लिया

अखिल भारतीय संत समागम में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने संतों का आशीर्वाद लिया सनातन संस्कृति के संरक्षण पर बल महाकुंभ नगर, 27 जनवरी 2025। प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में आयोजित अखिल भारतीय संत समागम महाकुंभ में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री  केशव प्रसाद मौर्य ने भाग लिया और पूज्य संत समाज का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस पावन अवसर पर उन्होंने सनातन परंपराओं और संस्कृति को संरक्षित करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के निरंतर प्रयासों को साझा किया। उप मुख्यमंत्री ने संत समागम में पूज्य संत श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर दादू जी महाराज, श्री खेलोवा राजा भाई बाग मुंडी जी, श्री चैतन्य गिरी जी महाराज, श्री हसू जी महाराज और साध्वी साधना देवी जी के सानिध्य में उपस्थित होकर उनका आशीर्वाद लिया। उन्होंने संतों की उपस्थिति को समाज के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक उत्थान का मार्गदर्शक बताया। मौर्य ने कहा कि महाकुंभ केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि हमारी सनातन संस्कृति का जीवंत प्रतीक है। संत समाज के आशीर्वाद और मार्गदर्शन से सरकार सनातन परंपराओं के संरक्षण और प्रसार के लिए प्रतिबद्ध है। महाकुंभ का आयोजन...

महामंडलेश्वर संजना नंद गिरि का मुंबई आगमन: अध्यात्म और समाजसेवा का संगम

महामंडलेश्वर संजना नंद गिरि का मुंबई आगमन: अध्यात्म और समाजसेवा का संगम मुम्बई, महामंडलेश्वर संजना नंद गिरि (Mahamandaleshwar Sanjana Nand Giri) का मुंबई में प्रथम आगमन न केवल एक ऐतिहासिक अवसर है, बल्कि अध्यात्म और समाजसेवा के क्षेत्र में एक नई दिशा देने का प्रयास भी है। मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनका स्वागत बड़े ही भव्य तरीके से हुआ। प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक दुष्यंत प्रताप सिंह ने इस स्वागत समारोह में मुख्य भूमिका निभाई। महामंडलेश्वर संजना नंद गिरि का स्वागत पारंपरिक रीति-रिवाजों और गरिमा के साथ किया गया। इस अवसर पर उनके अनुयायी, मीडिया के प्रतिनिधि और कई समाजसेवक बड़ी संख्या में उपस्थित थे। स्वागत के दौरान दुष्यंत प्रताप सिंह ने उन्हें सम्मानित करते हुए कहा, "उनका आगमन हमारे लिए गर्व का क्षण है और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का संदेश देता है।" महामंडलेश्वर जी का मुंबई में प्रमुख संत-महंतों के साथ संवाद का कार्यक्रम है। यह कार्यक्रम परंपराओं और आध्यात्मिक अनुभवों को साझा करने का एक महत्वपूर्ण मंच बनेगा। महामंडलेश्वर संजना नंद गिरि फिल्म जगत ...

साहित्योत्सव जश्न-ए-अदब कल्चरल कारवां विरासत: लखनऊ में आयोजित हुआ साहित्य और संस्कृति का दो दिवसीय महाकुंभ

साहित्योत्सव जश्न-ए-अदब कल्चरल कारवां विरासत: लखनऊ में आयोजित हुआ साहित्य और संस्कृति का दो दिवसीय महाकुंभ पद्म विभूषण पं. हरिप्रसाद चौरसिया और पद्म भूषण पं. साजन मिश्रा की उपस्थिति से सराबोर हुआ कला का मंच बैतबाजी, शेरी नशिस्त, सुर-संध्या-गज़ल और लोक गायन, सुर-साधना और बाँसुरी वादन से सजी महफिल भारत भर के प्रसिद्ध कलाकारों की उपस्थिति से गौरवमय हुआ साहित्योत्सव लखनऊ, 25 जनवरी, 2025: साहित्य और संस्कृति की नगरी लखनऊ, जहाँ हर गली में कला और साहित्य की महक बसी है, हाल ही में एक ऐसे आयोजन का गवाह बनी, जिसने भारतीय कला, साहित्य और संस्कृति के प्रति लोगों के प्रेम को एक नई ऊँचाई दी। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित दो दिवसीय साहित्योत्सव जश्न-ए-अदब कल्चरल कारवां विरासत अद्भुत गतिविधियों से गुलज़ार हुआ, जिसमें शास्त्रीय गायन, गज़ल गायन, पैनल चर्चा, नाटक, मुशायरा और कवि सम्मेलन, वाद्ययंत्र, शास्त्रीय नृत्य और लोक गायन आदि शामिल रहें। कार्यक्रम में प्रवेश पूरी तरह से नि:शुल्क रखा गया, जिसका मुख्य उद्देश्य भारतीय संस्कृति और साहित्य को प्रोत्साहित करना और युवा पीढ़ी को इसके महत्व से अवगत...

भारत सरकार द्वारा सी.एम.एस. छात्रा गणतन्त्र दिवस परेड में आमन्त्रित

भारत सरकार द्वारा सी.एम.एस. छात्रा गणतन्त्र दिवस परेड में आमन्त्रित लखनऊ, 25 जनवरी। भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय ने सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस की कक्षा-11 की छात्रा आद्रिका मिश्रा को नई दिल्ली में आयोजित गणतन्त्र दिवस परेड में विशेष रूप से आमन्त्रित किया है। आद्रिका को यह आमन्त्रण रक्षा मंत्रालय द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित अन्तर-विद्यालयी कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु प्रदान किया गया है। सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने सी.एम.एस. छात्रा की उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। आर्दिका ने इस सफलता का श्रेय विद्यालय के अपने शिक्षकों को दिया है। एक अनौपचारिक वार्ता में आद्रिका ने कहा कि नई दिल्ली की गणतन्त्र दिवस परेड को नजदीक से देखना मेरा सपना था, जो अब सच हो गया है। श्री खन्ना ने बताया कि यह हर्ष का विषय है कि सी.एम.एस. के छात्र अपनी प्रतिभा व क्षमता के दम पर दिन-प्रतिदिन राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर लखनऊ का गौरव बढ़ा रहे हैं। सी.एम.एस. अपने छात्रों को इस प्रकार की रचनात्मक व सृजनात्मक प्रत...

शराब विक्रेता वेलफेयर एसोसिएशन की मीटिंग

शराब विक्रेता वेलफेयर एसोसिएशन की मीटिंग आज दिनांक जनवरी 2025 को हजरतगंज रॉयल कैफे में प्रदेश स्तर की मीटिंग शराब विक्रेता वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष सदर एसपी सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई तथा प्रेस वार्ता की गई। इस वार्ता में लखनऊ कानपुर बाराबंकी बनारस लखीमपुर फैजाबाद इलाहाबाद बरेली आदि जिले के तमाम प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया तथा प्रदेश सरकार से आबकारी नीति 2025 26 में नवीनीकरण की मांग की। बैठक मैं अध्यक्ष सरदार एसपी सिंह व वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीरज जायसवाल ने बताया की अलग-अलग जिले से लगभग 1 हजार से ज्यादा शराब व्यापारियों ने प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी, आबकारी मंत्री जी, प्रमुख सचिव आबकारी व आयुक्त को पत्रों द्वारा सुचित्र किया जा रहा है कि 90% दुकानों में विभाग द्वारा निर्देशित कोटा/ राजस्व अति से ज्यादा माल लगा हुआ है जबकि माह फरवरी व मार्च का कोटा/ राजस्व अभी उठाना बाकी है, स्थिति काफी गंभीर है।  विकास मोहन श्रीवास्तव जयप्रकाश जयसवाल ने परिस्थितियों को देखते हुए बताया कि यदि नवीनीकरण नहीं होता है तो वर्तमान समय के शराब कारोबारी व उनसे जुड़े सभी कर्मचारी बेरोजगार होकर रोड ...