लखनऊ , दिल्ली चलो अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा "स्वामी विवेकानंद एवं महर्षि महेश योगी"जयन्ती समारोह तथा"कायस्थ महा-उत्सव" के अवसर पर १२ जनवरी २०२५ को दिल्ली चलो की तैयारी बैठक अखिल भारतीय कायस्थ महासभा उत्तर प्रदेश पूर्वी द्वारा आज कैम्प कार्यालय लखनऊ में प्रदेश अध्यक्ष श्री शेखर कुमार जी की अध्यक्षता में चित्रगुप्त स्तुति के साथ शुरू हुई,बैठक में प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री आलोक भटनागर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुनेन्द्र श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव,महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा श्रीमती मिथलेश श्रीवास्तव,महामंत्री श्रीमती रीना विक्रम सिंह,उपाध्यक्ष शरद श्रीवास्तव,प्रशासनिक सचिव राकेश रंजन जी, उपाध्यक्ष विनोद श्रीवास्तव,अवधेश कुमार,संगठन मंत्री अभिषेक सिन्हा जी,आलोक कुमार, उपाध्यक्ष कमल कुमार,राज कुमार श्रीवास्तव,अमिताभ श्रीवास्तव,हिमांशु भटनागर व अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति रही और १२ जनवरी को दिल्ली चलो पर सभी ने चर्चा में भागीदारी करते हुए यादगार बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में भागीदारी सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया और श्री शेखर कुमार ने प्रदेश के अन्य जिलों के जिलाध्यक्ष से मोबाइल पर बात की सभी ने कायस्थ महा-उत्सव को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया, और सभी एकमत होकर राष्ट्रीय अध्यक्ष डाक्टर अनूप श्रीवास्तव जी के प्रयास की भूरी भूरी प्रशंशा की,और पूर्वी प्रदेश से सम्भवतः ११० लोगों के जाने पर सहमति जताई। शेखर कुमार जी ने बैठक में सभी से चर्चा करने के बाद प्रथम प्रांतीय कायस्थ समागम व स्वागत सम्मान समारोह १३ अप्रैल २०२५ को करने की घोषणा की और इसी समारोह में प्रथम"ब्रहमांश" पत्रिका का विमोचन भी किया जाएगा और इस पत्रिका की जिम्मेदारी वरिष्ठ महामंत्री आलोक भटनागर जी वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुनेन्द्र श्रीवास्तव जी अपने ७ सहयोगियों की कमेटी बनाकर निर्वाहन करेंगे। राष्ट्रगान के साथ बैठक का समापन हुआ।
भारतीय कायस्थ महासभा उत्तर प्रदेश पूर्वी द्वारा कैम्प कार्यालय में हुई बैठक
Comments
Post a Comment