अपोलोमेडिक्स हॉस्पिटल, लखनऊ में हुई क्षेत्र की पहली रोबोटिक बैरियाट्रिक सर्जरी अत्यधिक मोटापे से पीड़ित मरीजों के लिए रोबोटिक बैरियाट्रिक सर्जरी अत्यधिक लाभकारी है, और यह मोटापे के कारण हुए मधुमेह और उच्च रक्तचाप जैसे रोगों के इलाज में भी मददगार साबित होती है। लखनऊ, 30 दिसम्बर 2024, अपोलोमेडिक्स सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल, लखनऊ ने क्षेत्र की पहली सफल रोबोटिक बैरियाट्रिक सर्जरी कर एक नई उपलब्धि हासिल की है। यह ऐतिहासिक रोबोटिक स्लीव गैस्ट्रेक्टॉमी सर्जरी गंभीर मोटापे से पीड़ित 38 वर्षीय एक मरीज पर की गई। सर्जरी का नेतृत्व डॉ. अंकुर सक्सेना, डायरेक्टर, रोबोटिक, मिनिमल एक्सेस एंड बैरियाट्रिक सर्जरी डिपार्टमेंट ने अपनी विशेषज्ञ टीम के साथ किया। मरीज का वजन 100 किलोग्राम से अधिक था और उसे मधुमेह और उच्च रक्तचाप जैसी समस्याएं थीं। इन स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान करने के लिए उसे रोबोटिक प्रक्रिया से उपचार दिया गया। डॉ. सक्सेना ने बताया कि रोबोटिक स्लीव गैस्ट्रेक्टॉमी वजन घटाने में काफी मदद करती है, और इससे मधुमेह को रिवर्स करने और उच्च रक्तचाप को नियंत्रित करने की संभावना बढ़ जाती है। ऐसी सर्जरी ...
SAWI AWARENESS NEWS PAPER RNI NO. UPHIN/2007/23408