Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2024

अपोलोमेडिक्स हॉस्पिटल, लखनऊ में हुई क्षेत्र की पहली रोबोटिक बैरियाट्रिक सर्जरी

अपोलोमेडिक्स हॉस्पिटल, लखनऊ में हुई क्षेत्र की पहली रोबोटिक बैरियाट्रिक सर्जरी अत्यधिक मोटापे से पीड़ित मरीजों के लिए रोबोटिक बैरियाट्रिक सर्जरी अत्यधिक लाभकारी है, और यह मोटापे के कारण हुए मधुमेह और उच्च रक्तचाप जैसे रोगों के इलाज में भी मददगार साबित होती है। लखनऊ, 30 दिसम्बर 2024, अपोलोमेडिक्स सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल, लखनऊ ने क्षेत्र की पहली सफल रोबोटिक बैरियाट्रिक सर्जरी कर एक नई उपलब्धि हासिल की है। यह ऐतिहासिक रोबोटिक स्लीव गैस्ट्रेक्टॉमी सर्जरी गंभीर मोटापे से पीड़ित 38 वर्षीय एक मरीज पर की गई। सर्जरी का नेतृत्व डॉ. अंकुर सक्सेना, डायरेक्टर, रोबोटिक, मिनिमल एक्सेस एंड बैरियाट्रिक सर्जरी डिपार्टमेंट ने अपनी विशेषज्ञ टीम के साथ किया। मरीज का वजन 100 किलोग्राम से अधिक था और उसे मधुमेह और उच्च रक्तचाप जैसी समस्याएं थीं। इन स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान करने के लिए उसे रोबोटिक प्रक्रिया से उपचार दिया गया। डॉ. सक्सेना ने बताया कि रोबोटिक स्लीव गैस्ट्रेक्टॉमी वजन घटाने में काफी मदद करती है, और इससे मधुमेह को रिवर्स करने और उच्च रक्तचाप को नियंत्रित करने की संभावना बढ़ जाती है। ऐसी सर्जरी ...

सी.एम.एस. राजाजीपुरम द्वितीय कैम्पस द्वारा ‘वार्षिक समारोह’ का भव्य आयोजन

सी.एम.एस. राजाजीपुरम द्वितीय कैम्पस द्वारा ‘वार्षिक समारोह’ का भव्य आयोजन लखनऊ, 30 दिसम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम द्वितीय कैम्पस द्वारा सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित विद्यालय के ‘वार्षिक समारोह’ में अपने नाचते-गाते बच्चों की बहुमुखी एवं बाल सुलभ प्रतिभा को देख अभिभावक मंत्रमुग्ध हो गये। कार्यक्रम में भारी संख्या में उपस्थित अभिभावकों ने अपने नन्हें-मुन्हों की खूब हौसलाअफजाई की और बच्चों ने भी बड़े उत्साह से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इससे पहले, मुख्य अतिथि डा. अखिलेश कुमार निगम, आई.पी.एस., डी.आई.जी., सीबीसीआईडी, लखनऊ ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डा. निगम ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक एवं शैक्षिक समारोह बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु बेहद महत्वपूर्ण हैं। यह समारोह सिर्फ बच्चों के लिए ही नहीं अपितु बड़ों के लिए भी प्रेरणादायी है ।समारोह का शुभारम्भ स्कूल प्रार्थना, सर्वधर्म प्रार्थना एवं विश्व एकता प्रार्थना की शानदार प्रस्तुति से हुआ, जिसने सम्पूर्ण वातावरण को आध्यात्मिक उल्लास से सराबोर कर दियाइसके अलावा, छ...

घर व विद्यालय में बच्चों को नैतिकता का वातावरण उपलब्ध करायें : राज्य सूचना आयुक्त

घर व विद्यालय में बच्चों को नैतिकता का वातावरण उपलब्ध करायें : राज्य सूचना आयुक्त लखनऊ, 25 नवम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजेन्द्र नगर द्वितीय कैम्पस द्वारा आयोजित ‘एनुअल पैरेन्ट्स डे’ समारोह बड़े धूमधाम से उमंग व उल्लास से सराबोर वातावरण में सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि, श्री दिलीप कुमार अग्निहोत्री, राज्य सूचना आयुक्त, ने दीप प्रज्जवलित कर समारोह का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि श्री दिलीप कुमार अग्निहोत्री ने अभिभावकों व शिक्षकों का आह्वान किया कि घर व विद्यालय में बच्चों को नैतिकता एवं आध्यात्मिकता का वातावरण उपलब्ध कराकर आदर्श विश्व समाज की स्थापना का मार्ग प्रशस्त करें।इससे पहले, ‘एनुअल पैरेन्ट्स डे’ समारोह में सी.एम.एस. राजेन्द्र नगर द्वितीय कैम्पस के छात्रों ने शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों की ऐसी अद्भुद छटा बिखेरी कि अभिभावक अपने बच्चों की कलात्मक प्रतिभा देख गद्गद हो गये एवं जोरदार तालियां बजाकर छात्रों का उत्साहवर्धन किया। समारोह का शुभारम्भ छात्रों द्वारा प्रस्तुत सर्व-धर्म प्रार्थना से हुआ जिसने सभी के हृदयों...

सी.एम.एस. अलीगंज प्रथम कैम्पस का ‘वार्षिक खेलकूद समारोह’ सम्पन्न

सी.एम.एस. अलीगंज प्रथम कैम्पस का ‘वार्षिक खेलकूद समारोह’ सम्पन्न लखनऊ, 28 दिसम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज प्रथम कैम्पस द्वारा ‘वार्षिक खेलकूद समारोह का भव्य आयोजन आज विद्यालय के खेल मैदान में सम्पन्न हुआ। इससे पहले मुख्य अतिथि के रूप में पधारे श्री नीरज बोरा, विधायक ने खेल ध्वज फहराकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर छात्रों का मनोबल बढ़ाते हुए श्री बोरा ने कहा कि अनुशासित एवं संस्कारयुक्त पारिवारिक वातावरण में पले-बढ़े बालक ही समाजिक विकास में रचनात्मक भूमिका निभा सकते हैं और खेलों की इसमें अहम भूमिका है। सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने कहा कि खेल का मैदान ऐसा है जहां अनेक गुण पैदा होते हैं। चरित्र का निर्माण होता है और छात्र एकता की भाषा सीखते हैं। इसके बाद आज की निर्धारित प्रतियोगिताओं का दौर प्रारम्भ हुआ जिसमें खेल की विभिन्न प्रतियोगिताओं में सर्वाधिक पदों के लिए खिलाड़ियों के बीच पूरी जोर अज़माइस रही। इन खेल प्रतियोगिताओं जैसे 100 मी रेस, सैक रेस, स्लो साइकिल रेस, अम्ब्रेला रेस, क्रिकेट रेस आदि अनेक रोचक प्रतियोगिताओं में छात्रों की प्रतिभा देखने लायक थी। ...

रीजेंसी हेल्थ ने एडवांस्ड किडनी कैंसर के लिए लैप्रोस्कोपिक रेडिकल नेफ्रेक्टोमी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया

रीजेंसी हेल्थ ने एडवांस्ड किडनी कैंसर के लिए लैप्रोस्कोपिक रेडिकल नेफ्रेक्टोमी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया लखनऊ , 28 दिसंबर 2024: रीजेंसी हेल्थ को गोंडा के 65 वर्षीय व्यक्ति के सफल इलाज़ की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। इस व्यक्ति को एडवांस्ड किडनी का कैंसर था। जब उन्हें लक्षणों से तकलीफ हुई तो उन्हें  अस्पताल लाया गया। उनके मूत्र में रुक-रुक कर खून आ रहा था और उसके दाहिने हिस्से में लगातार दर्द हो रहा था। स्थानीय डॉक्टरों द्वारा जांच किए जाने के बाद आगे की जांच और विशेष देखभाल के लिए रीजेंसी हेल्थ के यूरोलॉजी और रीनल ट्रांसप्लांट डिपार्टमेंट में भेजा गया। विधिवत जांच से पता चला कि उनके दाहिनी किडनी में लगभग 7 सेमी का जानलेवा ट्यूमर था। अनियंत्रित डायबिटीज के कारण बीमारी और भी गंभीर हो गई थी। इस बीमारी के इलाज के लिए किसी भी सर्जरी  ट्रीटमेंट से पहले सावधानीपूर्वक मैनेजमेंट की आवश्यकता थी। पूरी तरह से योजना बनाने के बाद मेडिकल टीम ने लैप्रोस्कोपिक रेडिकल नेफरेक्टोमी करने का फैसला किया। यह प्रक्रिया ट्यूमर के साथ प्रभावित किडनी को हटाने के लिए एक न्यूनतम इनवेसिव सर्जरी है। सर्जर...

‘वर्ल्ड रिकार्ड ऑफ एक्सीलेन्स से सम्मानित हुई आर्यमा शुक्ला

‘वर्ल्ड रिकार्ड ऑफ एक्सीलेन्स से सम्मानित हुई आर्यमा शुक्ला विभिन्न धर्मावलम्बियों की उपस्थिति से ‘सर्वधर्म समभाव’ की भावना से ओतप्रोत हुआ वातावरण लखनऊ, 27 दिसम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज द्वितीय कैम्पस की 9 वर्षीय छात्रा आर्यमा शुक्ला को उसकी अद्भुद स्मरणशक्ति व धर्मग्रंथो के गहरे ज्ञान हेतु एक भव्य सम्मान समारोह में ‘वर्ल्ड रिकार्ड ऑफ एक्सीलेन्स’ से नवाजा गया। आज विद्यालय परिसर में आयोजित भव्य सम्मान समारोह में वर्ल्ड रिकार्ड ऑफ एक्सीलेन्स, इंग्लैण्ड के प्रतिनिधि एवं भारत में वर्ल्ड रिकार्ड ऑफ एक्सीलेन्स के वाइस प्रेसीडेन्ट श्री संजय पंजवानी एवं भारत सरकार में एजूकेटर व मेंटर श्री शिवशंकर शुक्ला आर्यमा को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर विभिन्न धर्मावलम्बियों जैसे हिन्दू धर्म से सर्वश्री अरविन्द शाष्त्री जी, कथा व्यास एवं डा. अनुराग पाठक, जैन धर्म से डा. शैलेन्द्र जैन, मुस्लिम धर्म से मौलाना डा. कल्बे सिब्तेन नूरी, श्री कब्वे हुसैन एवं श्री नजमूल हसन रिजवी आदि की उपस्थिति से सम्पूर्ण वातावरण ‘सर्वधर्म समभाव’ की भावना से ओतप्रोत नजर आया। इन प्रख्यात धर...

क्रिएट विद करेज

क्रिएट विद करेज लखनऊ, 27 दिसंबर 2024: शुक्रवार दिनाँक 27 दिसंबर, 2024 को जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट लखनऊ, जयपुरिया इनक्यूबेशन फाउंडेशन और टेडएक्सलखनऊ ने इनोवेशन पर टॉक शो "क्रिएट विद करेज" की मेजबानी की। इस टॉक शो ने टेडएक्सलखनऊ की 5वीं वर्षगांठ को भी चिह्नित किया। इस वर्ष के कार्यक्रम में सृजन और नवाचार के साहस का उदाहरण प्रस्तुत करने वाले वक्ताओं में इंद्रजीत सिंह (आई.ए.एस.), नगर आयुक्त, लखनऊ; राहुल मित्रा, फिल्म निर्माता, अभिनेता और ब्रांडिंग विशेषज्ञ; पंखुड़ी गिडवानी, अभिनेत्री; आलोक श्रीवास्तव: प्रसिद्ध कवि, गीतकार और पत्रकार; तथा बिंदिया शर्मा, भारत की पहली डब्ल्यूबीएफएफ प्रो दिवा, पावरलिफ्टिंग चैंपियन, और फिटनेस आइकन शामिल  थे।    डॉ. कविता पाठक, डायरेक्टर, जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, लखनऊ ने टेडएक्सलखनऊ टॉक शो में उपस्थित सभी लोगों को कार्यक्रम की थीम से अवगत कराया और कहा कि जयपुरिया लखनऊ में ‘क्रिएट विद करेज’ थीम के तहत टेडएक्सलखनऊ की 5वीं वर्षगांठ की मेजबानी करना वास्तव में समृद्ध अनुभव रहा है। जयपुरिया इनक्यूबेशन फाउंडेशन और टेडएक्सलखनऊ के साथ इस ...

‘सोनिक द हेजहॉग 3 के ट्रेलर ने प्रशंसकों को दीवाना बना दिया है

‘सोनिक द हेजहॉग 3 के ट्रेलर ने प्रशंसकों को दीवाना बना दिया है मुम्बई, सोनिक द हेजहॉग 3’ में अपनी भूमिका के बारे में जिम‍ कैरी ने मजाक में कहा, ‘‘मुझे बहुत देर से अहसास हुआ कि मैं एक ही भुगतान के लिए दोगुना काम कर रहा था’’ सोनिक द हेजहॉग 3 के ट्रेलर ने प्रशंसकों को दीवाना बना दिया है! सोनिक, नकल्‍स और टेल्‍स एक बार फिर हमारे ग्रह को बचाने के लिये साथ आ गये हैं। इधर जिम कैरी खलनायक डॉ. इवो रोबोटनिक की भूमिका में शानदार वापसी कर रहे हैं और कीयानु रीव्‍स ने शैडो को अपनी आवाज दी है। कुल मिलाकर इस फिल्‍म में दर्शकों को पहले से तीन गुना ज्‍यादा एडवेंचर और हंसी की जबर्दस्‍त खुराक मिलेगी।   लेकिन दीवानागी तो जिम कैरी की वापसी से पैदा हुए रोमांच की है! वह डॉ. इवो रोबोटनिक की भूमिका के साथ वापसी कर रहे हैं और उतने ही कपटी उसके दादाजी गेराल्‍ड रोबोटनिक की भूमिका भी निभांएगे। गेराल्‍ड की उम्र 110 साल है और शैडो की कुटिल चालों के जनक वही हैं।  दोनों रोबो‍टनिक्‍स की भूमिका निभाने में मिली चुनौती पर कैरी ने मजाक में कहा, "मुझे बहुत बाद में अहसास हुआ कि मैं एक ही भुगतान में दोगुना काम कर...

भारतीय कायस्थ महासभा उत्तर प्रदेश पूर्वी द्वारा कैम्प कार्यालय में हुई बैठक

भारतीय कायस्थ महासभा उत्तर प्रदेश पूर्वी द्वारा कैम्प कार्यालय में हुई बैठक  लखनऊ , दिल्ली चलो अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा "स्वामी विवेकानंद एवं महर्षि महेश योगी"जयन्ती समारोह तथा"कायस्थ महा-उत्सव" के अवसर पर १२ जनवरी २०२५ को दिल्ली चलो की तैयारी बैठक अखिल भारतीय कायस्थ महासभा उत्तर प्रदेश पूर्वी द्वारा आज कैम्प कार्यालय लखनऊ में प्रदेश अध्यक्ष श्री शेखर कुमार जी की अध्यक्षता में चित्रगुप्त स्तुति के साथ शुरू हुई,बैठक में प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री आलोक भटनागर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुनेन्द्र श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव,महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा श्रीमती मिथलेश श्रीवास्तव,महामंत्री श्रीमती रीना विक्रम सिंह,उपाध्यक्ष शरद श्रीवास्तव,प्रशासनिक सचिव राकेश रंजन जी, उपाध्यक्ष विनोद श्रीवास्तव,अवधेश कुमार,संगठन मंत्री अभिषेक सिन्हा जी,आलोक कुमार, उपाध्यक्ष कमल कुमार,राज कुमार श्रीवास्तव,अमिताभ श्रीवास्तव,हिमांशु भटनागर व अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति रही और १२ जनवरी को दिल्ली चलो पर सभी ने चर्चा में भागीदारी करते हुए यादगार बनाने के लिए ...

सी.एम.एस. में ऑटोमेटेड एक्सटर्नल डिफिब्रिलेशन (एईडी) मशीन का प्रदर्शन

सी.एम.एस. में ऑटोमेटेड एक्सटर्नल डिफिब्रिलेशन (एईडी) मशीन का प्रदर्शन लखनऊ, 26 दिसम्बर: सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर एक्सटेंशन कैम्पस ऑडिटोरियम में आज ऑटोमेटेड एक्सटर्नल डिफिब्रिलेशन (एईडी) मशीन का उद्घाटन व प्रदर्शन सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर एस.जी.पी.जी.आई., लखनऊ के कार्डियोलाजी विभाग के हेड प्रो. आदित्य कपूर ने एईडी मशीन का शुभारम्भ किया एवं इसके उद्देश्य, उपयोग व परिचालन सम्बन्धी विस्तृत जानकारी प्रदान की। एईडी मशीन का प्रदर्शन करते हुए डा. कपूर ने कहा कि एईडी मशीन हृदयाघात के मरीजों के लिए रामबाण है। कार्डिएक अरेस्ट उम्र का भेदभाव किये बिना कभी भी किसी को भी हो सकता है, इस अवसर पर डा कपूर ने सी.एम.एस. छात्रों, शिक्षकों व कार्यकर्ताओं को सी.पी.आर. यानि कार्डियो पलमोनेरी रेससिटेशन का सही तरीका भी समझाया। इससे पहले, सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने डा. आदित्य कपूर व उपस्थित जन-समुदाय का हार्दिक स्वागत किया। इस अवसर पर प्रो. किंगडन ने कहा कि हृदयाघात वर्तमान दौर की एक कठोर सच्चाई है और ऐसे मौकों पर एक मिनट की देरी भी जानलेवा साबित हो सकती है। ‘सडन कार्डिएक अरेस्ट’ की स्...

डुमरियागंज के पूर्व मंत्री मलिक कमाल को दिल्ली के भारत गौरव पुरस्कार फाउंडेशन समिति ने किया सम्मानित।

डुमरियागंज के पूर्व मंत्री मलिक कमाल को दिल्ली के भारत गौरव पुरस्कार फाउंडेशन समिति ने किया सम्मानित। मरणोपरांत भारत गौरव सम्मान से सम्मानित हुए पूर्व मंत्री मलिक कमाल यूसुफ डुमरियागंज। डुमरियागंज के पूर्व मंत्री व कई बार के विधायक रहे मलिक कमाल यूसुफ को भारत गौरव सम्मान से सम्मानित किया।गया दिल्ली के जनपद रोड स्थित इंपीरियल होटल में  भारत गौरव सम्मान पुरस्कार समिति द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में पूर्व मंत्री मलिक कमाल यूसुफ के मरणोपरांत सम्मान को प्राप्त कर बेटे इरफान मलिक के आंखों से आंसू छलक गया । जिस माहौल भावुक हो गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी ने सम्मान देने के उपरांत। पूर्व मंत्री मलिक कमाल यूसुफ के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके बेटे को उनके विचारों के पथ पर  चलने की बात कही। उन्होंने कहा की जीवन वही सार्थक है जिसमे जीवन में भी और मरणोपरांत उपरांत भी व्यक्ति सम्मानित होता रहे। उक्त जानकारी स्वर्गीय मलिक कमाल यूसुफ के पुत्र व डुमरियागंज विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी रहे इरफान मलिक ने प्रेस को दूरभाष के माध्यम से दी। ...

रोजगार मेले का आयोजन

रोजगार मेले का आयोजन लखनऊ। ओम शरण प्राइवेट आई. टी. आई  चिनहट मटियारी चौराहा, लखनऊ में आज दिनांक 18-12-2024 को रोजगार मेले का आयोजन किया गया, ओम शरण प्राइवेट आई. टी. आई के प्रधानाचार्य जीवेन्द्र सिंह ने बताया कि इस मेले में 150 लाभार्थियों ने भाग लिया जिसमे 103 प्रतिभागी  आई. टी. आई प्रशिक्षित थे एवं 47 महिला प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमे देश की ख्याति प्राप्त कम्पनियाँ ने रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए अपनी उपस्थिति दर्ज की । इस अवसर का लाभ उठाते हुए, कैम्पस प्लेसमेंट के माध्यम से 41 लाभार्थियों को कंपनी के ऑफर लेटर प्रदान किये गए। 

मरणोपरांत भारत गौरव सम्मान से सम्मानित होंगे मलिक कमाल यूसुफ

मरणोपरांत भारत गौरव सम्मान से सम्मानित होंगे मलिक कमाल यूसुफ डुमरियागंज के पूर्व मंत्री मलिक कमाल को दिल्ली के भारत गौरव पुरस्कार फाउंडेशन समिति करेगी सम्मानित। डुमरियागंज। आगामी 18 दिसंबर 2024 को डुमरियागंज के पूर्व मंत्री व कई बार के विधायक रहे मलिक कमाल यूसुफ को भारत गौरव सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। दिल्ली के जनपद रोड स्थित इंपीरियल होटल में भारत गौरव सम्मान पुरस्कार समिति द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित होंगे पूर्व मंत्री मलिक कमाल यूसुफ । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी उपस्थित होंगे। जिनके हाथों से देश के महानायकों को भारत गौरव सम्मान दिया जाएगा।  उक्त जानकारी स्वर्गीय मलिक कमाल यूसुफ के पुत्र व डुमरियागंज विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी रहे इरफान मलिक ने दी। उन्होंने कहा कि भारत गौरव सम्मान राष्ट्र निर्माण के प्रति उत्कृष्ट कार्य करने वाले महानायकों को उनकी उपलब्धियों और समाज में योगदान की उचित मान्यता के रूप में प्रदान किया जाता है।उन्होंने ने कहा कि वार्षिक रूप से, ऐसे इक्कीस महानायकों की पहचान की जाती है और उन्हें ...

हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव: सांस्कृतिक मंच से झूलनी में मन लागा हमार गोरी...

हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव: सांस्कृतिक मंच से झूलनी में मन लागा हमार गोरी...  महोत्सव की शाम भारत की कला और संस्कृति झांकी दर्शन के नाम। 13 दिसंबर 2024: लखनऊ । स्मृति उपवन बंग्ला बाजार में आयोजित माँ गायत्री जन सेवा संस्थान एवं नीशू वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि नम्रता पाठक पत्नी उपमुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक उत्तर प्रदेश विशिष्ट अतिथि थिएटर एवं बॉलीवुड कलाकार देवेंद्र कुमार मोदी एवं महोत्सव अध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह व गुंजन वर्मा ने सांस्कृतिक संध्या का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सांस्कृतिक संध्या में संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश लोक गीतों व भोजपुरी गीतों से सजी महफिल में झूलनी में मन लागा हमार गोरी संतोष कुमार यादव ने लोक गीत प्रस्तुति देकर दर्शको को आकर्षित किया। हम कोई लरिया में जाइब हो ललमुनिया के माई... गीत प्रस्तुति देकर पंडाल में बैठे दर्शकों का मन मोह लिया। आर्गन पर लालधर वर्मा ढोलक पर मोनू शर्मा पैड पर विशेष कुमार। तौहंके हिंदुस्तान महोत्सव घुमाईब गोरी झूला झूलाइब गोरी ना...अपनी खनकती आवाज से संतोष कुमार यादव...

फैंटम वी2 सीरीज़ में मिलेंगे मजबूत फोल्डेबल डिज़ाइन, सबसे बड़ी बैटरी और एडवांस एआई फ़ीचर्स

फैंटम वी2 सीरीज़ में मिलेंगे मजबूत फोल्डेबल डिज़ाइन, सबसे बड़ी बैटरी और एडवांस एआई फ़ीचर्स  लखनऊ, दिसंबर 2024: आख़िरकार इंतज़ार ख़त्म हुआ! टेक्नो की बहुप्रतीक्षित फैंटम वी2 सीरीज - जिसमें अल्ट्रा-स्लीक फैंटम V फोल्ड 2 और कॉम्पैक्ट लेकिन स्टाइलिश फैंटम वी फ्लिप 2 शामिल है, अब अमेज़न पर, 79,999 और 34,999 रुपए की विशेष लॉन्च कीमतों पर उपलब्ध है। ये फोल्डेबल फोन अपनी शानदार खूबियों और मजबूती के साथ हर चिंता को खत्म करते हुए प्रोडक्टिविटी के लिए खास तौर पर डिजाइन किए गए हैं। चाहे आप काम कर रहे हों या आराम कर रहे हों, फैंटम वी2 सीरीज़ आपकी तेजी से भागती जीवनशैली से मेल खाने के लिए बनाई गई है। यूजर्स अब फोल्डेबल अनुभव का आनंद उठा सकते हैं क्योंकि स्पेशल सेल 13 दिसंबर, दोपहर 12 बजे से अमेज़न पर शुरू होगी! फैंटम वी2 सीरीज़ नई तकनीकों के साथ फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की परिभाषा बदल रही है। इसे यूज़र्स की ज़रूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। टेक्नो ने इस डिवाइस में ड्यूरेबिलिटी, डिस्प्ले क्वालिटी, बैटरी और यूज़र एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए खास फीचर्स जोड़े हैं। फैंटम वी फोल्ड 2 लंबे...

जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, लखनऊ में विंटर स्कूल 2024

जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, लखनऊ में विंटर स्कूल 2024 लखनऊ , 13 दिसंबर 2024 : जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, लखनऊ में आयोजित "एक्सपेंडिंग रिसर्च होराइजन्स" पर पांच दिवसीय विंटर स्कूल का  आज समापन हुआ। इस वर्ष विंटर स्कूल में अकादमिक लेखन और प्रकाशित होना, निगमनात्मक(डिडक्टिव), आगमनात्मक (इंडक्टिव) और अपवर्तनीय तर्क द्वारा सिद्धांत तैयार करना, हार्वर्ड केस लिखना, डिजिटल युग में गुणात्मक शोध (क्वालिटेटिव रिसर्च) और शोध में एआई का उपयोग जैसे महत्वपूर्ण विषयों को शामिल किया गया। विंटर स्कूल का उद्घाटन 9 दिसंबर को हुआ, जहाँ जयपुरिया, लखनऊ के डीन रिसर्च डॉ. अनुभव मिश्रा ने प्रतिभागियों का स्वागत किया। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. नृपेंद्र राणा, प्रोफेसर, क्वीन्स बिजनेस स्कूल, बेलफास्ट, यूके थे।  विंटर स्कूल ने सभी शोध विद्वानों और शिक्षाविदों के लिए शिक्षण और शोध विधियों का एक अनूठा और मौलिक अवलोकन प्रस्तुत किया। पांच दिवसीय कार्यक्रम का उद्देश्य डॉक्टरेट विद्वानों के साथ-साथ शिक्षाविदों को शिक्षण शिक्षाशास्त्र और शोध विधियों की बेहतर समझ रखने और अपने शोध में मदद कर...

सी.एम.एस. राजाजीपुरम कैम्ब्रिज सेक्शन द्वारा ‘क्रिसमस्टाइड विन्टरफेस्ट-2024’ का भव्य आयोजन

सी.एम.एस. राजाजीपुरम कैम्ब्रिज सेक्शन द्वारा ‘क्रिसमस्टाइड विन्टरफेस्ट-2024’ का भव्य आयोजन लखनऊ, 13 दिसम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस के कैम्ब्रिज सेक्शन के तत्वावधान में क्रिसमस्टाइड विन्टर फेस्ट-2024 का भव्य आयोजन विद्यायल के ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर प्रभु ईशु की महिमा का गुणगान करते भजनों व गीतों (क्रिसमस कैरॅल्स) एवं लंदन से पधारे संगीत बैंड ‘अज्योर क्वार्टेट’ द्वारा पश्चिमी शाष्त्रीय संगीत की मनमोहक प्रस्तुतियों से दर्शक झूम उठे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डा. श्रद्धा शुक्ला, डायरेक्टर, राज्य ललित कला एकेडमी एवं विशिष्ट अतिथि श्री इन्द्रजीत सिंह, म्युनिसिपल कमिश्नर एवं सी.एम.एस. ने समारोह की गरिमा को बढ़ाया। ‘क्रिसमस्टाइड विन्टर फेस्ट’ के अन्तर्गत विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने एकल गायन, समूह गायन एवं रॉक बैण्ड प्रतियोगिताओं में जोरदार भागीदारी कर अपनी स्वर लहरियों को अभूतपूर्व समाँ बाँधा। सर्वश्रेष्ठ छात्रटीम को प्रशस्ति पत्र व आकर्षक पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि डा. श्रद्धा शुक्ला, डायरेक्टर, राज...

क्विज प्रतियोगिता में सी.एम.एस. छात्राएं सिटी टॉपर

क्विज प्रतियोगिता में सी.एम.एस. छात्राएं सिटी टॉपर लखनऊ, 11 दिसम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर एक्सटेंशन कैम्पस की मेधावी छात्राओं उर्विका एवं इशिता ने अन्तर-विद्यालयी क्विज प्रतियोगिता में सिटी टॉपर का खिताब अर्जित कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि हेतु सी.एम.एस. छात्राओं को तीन हजार रूपये के नगद पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र एवं ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन ट्रू ऑब्जर्विंग इण्डिया के तत्वावधान में हुआ। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया जिसमें सी.एम.एस. गोमती नगर एक्सटेंशन कैम्पस की इन प्रतिभाशाली छात्राओं ने बुद्धिमत्ता, तार्किक क्षमता एवं ज्ञान-विज्ञान का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विजेता होने का गौरव हासिल किया। प्रतियोगिता के आयोजकों ने सी.एम.एम. छात्राओं की बहुमुखी प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा की है। सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने भी इन दोनों प्रतिभाशाली छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है।सी.एम.एस. अपने छात्रों को सदैव ही इस प्रकार की रचनात्मक एवं सृजनात्मक प्रतियोगिताओं में प्रतिभ...

पत्रकारों ने सूचना निदेशक का जन्मदिन हर्षौल्लास से मनाया

पत्रकारों ने सूचना निदेशक का जन्मदिन हर्षौल्लास से मनाया सूचना निदेशालय में केक काटकर  पत्रकारों ने मनाई खुशियां उत्तर प्रदेश सरकार की नीतियों और उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने में अव्वल साबित हुए है सूचना निदेशक लखनऊ।आज सूचना निदेशक श्री शिशिर सिंह(आई.ए.एस.)का जन्मदिन सूचना विभाग में बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ पत्रकारों ने मनाया। पत्रकारों ने  शिशिर को जन्मदिन की हार्दिक बधाई देते हुए उनके स्वस्थ व दीर्घायु जीवन की कामना की। इस अवसर पर श्री शिशिर ने पत्रकारों के साथ केक काटकर एवं मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर शिव शरण सिंह  मण्डल अध्यक्ष यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन,उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के सचिव भारत सिंह,उपाध्यक्ष अविनाश चंद मिश्रा,राघवेंद्र त्रिपाठी,संयुक्त सचिव विजय त्रिपाठी,सदस्य अब्दुल वहीद,भूपेन्द्र मणि त्रिपाठी, रितेश सिंह,अपर सूचना निदेशक अंशुमान राम त्रिपाठी,जे पी सिंह,लेखाधिकारी संजय सिंह,परशुराम मौर्या,वरिष्ठ पत्रकार अविनाश शुक्ला,  त्रिपाठी,विक्रम सिंह संजीव कपासिया,नवलकांत सिन्हा, सुरेश यादव,सुनील कुमार वर्म...

स्त्री के संघर्ष की दास्तान है फिल्म "द रैबिट हाउस" : सुनीता पांधरे

स्त्री के संघर्ष की दास्तान है फिल्म "द रैबिट हाउस" : सुनीता पांधरे 20 दिसम्बर को होगी अखिल भारतीय स्तर पर रिलीज  लखनऊ। समाज के नियमों और व्यक्तिगत स्वतंत्रता जैसे गहरे मुद्दों को रेखांकित करती है फिल्म "द रैबिट हाउस"। इस बात की जानकारी आज यूपी प्रेस क्लब में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में फिल्म निर्माता द्वय कृष्णा पांधरे और सुनीता पांधरे ने दी। सुनीता ने आगे बताया कि गीताई प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म "द रैबिट हाउस" की शूटिंग हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत वादियों में हुई है। उन्होंने आगे बताया कि यह फिल्म एक नवविवाहित महिला की कहानी है, जो विपरीत परिस्थितियों में जूझते अपने पति के साथ एक कठिन शादीशुदा जीवन जी रही है।  उन्होंने बताया कि इस फिल्म के लेखक, निर्देशक और एडिटर वैभव कुलकर्णी हैं, फिल्म आगामी 20 दिसम्बर को अखिल भारतीय स्तर पर रिलीज होगी। सुनीता ने आगे बताया कि इस फिल्म के कार्यकारी निर्माता हैं कृष्णा पांधरे, डीओपी हैं प्रतीक पाठक, संगीतकार हैं पद्मनाभ गायकवाड़। उन्होंने बताया कि फिल्म "द रैबिट हाउस" की मुख्य भूमिका अमित रियान, करिश्मा, ...

स्वतंत्र फिल्मों पर केंद्रित रहा फिल्म फेस्टिवल

स्वतंत्र फिल्मों पर केंद्रित रहा फिल्म फेस्टिवल  लखनऊ। 12वां जागरण फिल्म फेस्टिवल (जेएफएफ), दिल्ली अध्याय का सफलतापूर्वक समापन सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में हुआ। इस आयोजन का उद्घाटन केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, रेलवे, इलेक्ट्रॉनिक्स और प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव द्वारा किया गया। "सभी के लिए अच्छी सिनेमा" थीम के साथ, इस फेस्टिवल ने कहानी कहने की एकता और सशक्तीकरण की शक्ति का उत्सव मनाया। 5 से 8 दिसंबर के बीच हुए जागरण प्रकाशन समूह के इस फेस्टिवल ने स्वतंत्र फिल्मों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया, जिसे दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। यह महोत्सव केवल सिनेमा का उत्सव मनाने के लिए ही नहीं, बल्कि फिल्म निर्माताओं को सशक्त बनाने का एक अनूठा मंच बन गया है — जहां वे अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने और विभिन्न शहरों के दर्शकों के साथ जुड़ने का अवसर पाते हैं। इस मंच के माध्यम से ज एफ एफ निर्देशक, निर्माता और कलाकारों को लाखों दर्शकों से जोड़ता है, जिससे उभरते फिल्म निर्माताओं के सपनों को साकार होने का मार्ग मिलता है।  फेस्टिवल के मुख्य आकर्षणों में पंकज कपूर द्वारा सिनेमा में उनक...

इण्टरनेशनल मैथ्स टीचर्स ओलम्पियाड में सी.एम.एस. शिक्षिका का उत्कृष्ट प्रदर्शन

इण्टरनेशनल मैथ्स टीचर्स ओलम्पियाड में सी.एम.एस. शिक्षिका का उत्कृष्ट प्रदर्शन लखनऊ, 10 दिसम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज द्वितीय कैम्पस की शिक्षिका सुश्री तनुश्री रस्तोगी ने इण्टरनेशनल मैथ्स टीचर्स ओलम्पियाड में शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी शिक्षण प्रतिभा व प्रोफेशनल कौशल का परचम लहराया है। इस प्रतिष्ठित ओलम्पियाड में सुश्री तनुश्री ने 100 परसेन्टाइल के साथ अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर टॉप 200 टीचर्स में अपना स्थान सुनिश्चित किया है। सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने इस सफलता हेतु सुश्री तनुश्री रस्तोगी को हार्दिक बधाई दी है। सी.एम.एस. शिक्षिका की यह उपलब्धि शिक्षा के क्षेत्र में उनकी प्रतिबद्धता, दक्षता व विशेषज्ञता का प्रमाणित करने के साथ ही विद्यालय की अनूठी ‘ब्राडर एण्ड बोल्डर’ शिक्षण पद्धति की विशेषता को दर्शाती है। इस ओलम्पियाड का उद्देश्य शिक्षकों की शिक्षण प्रतिभा एवं कौशल विकास को प्रोत्साहित एवं उत्प्रेरित करने के साथ ही उनके प्रदर्शन में गुणात्मक परिवर्तन लाना है।सी.एम.एस. शिक्षकों की लगन व कर्तव्यनिष्ठा के बलबूते ह...

सुकृति छेत्री बनीं लुलु नीविआ ब्यूटी क्वीन-2024

सुकृति छेत्री बनीं लुलु नीविआ ब्यूटी क्वीन-2024  लखनऊ। लुलु हाइपरमार्केट द्वारा आयोजित लुलु ब्यूटी फेस्ट 2024 पाॅडस और ट्रस्मी के सौजन्य से फियामा यार्डली लंदन, इंचंटर  व डर्माफिक  के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।  इस प्रतियोगिता हेतु 500 से अधिक उम्मीदवारों ने ऑडिशन के लिए अपनी प्रोफ़ाइल साझा करके अपनी भागीदारी दर्ज की, जिनमे से 50 चयनित प्रतियोगियों ने सेमी फाइनल में प्रवेश किया। अलग-अलग राउंड से गुजरने के बाद, कुल 20 फाइनलिस्टों में से, "लुलु नीविआ ब्यूटी क्वीन - 2024" की विजेता सुकृति छेत्री, और "लुलु रॉयल मिराज मैन ऑफ द ईयर - 2024" का ख़िताब सिद्धांत तलवार ने जीता, जबकि प्रथम और द्वितीय रनर अप - फीमेल एंड मेल क्रमशः प्रिया मौर्या, प्रशांत द्विवेदी, अपेक्षा सिंह चौहान और ऋषव देव सिंह ने जीते। विजेताओं को मुख्य अतिथि बॉलीवुड अभिनेत्री हर्षाली मल्होत्रा द्वारा सम्मानित किया गया। लुलु ब्यूटी फेस्ट 2024 मूल्यांकन फैशन डिज़ाइनर असमा हुसैन एवं बॉलीवुड अभिनेता आकर्ष अलघ द्वारा किया गया तथा कोरियोग्राफी का श्रेय समीर श्रीवास्तव को जाता है।   नोमान अज़ीज़ ख़ान - म...

अपोलोमेडिक्स अस्पताल ने हासिल की बड़ी सर्जिकल सफलता, मरीज के लिवर से निकाला फुटबॉल के आकार का ट्यूमर

अपोलोमेडिक्स अस्पताल ने हासिल की बड़ी सर्जिकल सफलता, मरीज के लिवर से निकाला फुटबॉल के आकार का ट्यूमर जटिल सर्जरी में हटाए एक साथ चार न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर  लखनऊ, 9 दिसंबर 2024, अपोलोमेडिक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने एक जटिल सर्जरी में बड़ी उपलब्धि दर्ज की है। अस्पताल के डॉक्टरों ने मरीज के लिवर से फुटबॉल के आकार का करीब 3 किलोग्राम का न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर सफलतापूर्वक निकाल दिया। डॉ. आशीष मिश्रा, सीनियर कंसल्टेंट, लिवर ट्रांसप्लांट एवं एचपीबी सर्जन, की अगुवाई में एक लंबी और कठिन सर्जरी के दौरान मरीज के शरीर से चार ट्यूमर हटाए गए। डॉ आशीष मिश्रा ने बताया, "जटिल और दुर्लभ सर्जरी के जरिए निकाले गए ट्यूमर्स में यह ट्यूमर देश और प्रदेश में सबसे बड़े ट्यूमर्स में से एक है। यह न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर्स में से भी सबसे बड़ा ट्यूमर माना जाता है। इस ट्यूमर का आकार इतना बड़ा होने का कारण यह है कि ऐसे ट्यूमर्स में लक्षण बहुत देर से दिखते हैं। इस मरीज़ में लक्षण दिखने के बाद भी वह लंबे समय तक विभिन्न अस्पतालों में इलाज के लिए जाता रहा। मरीज़ की जान को इस ट्यूमर से बड़ा खतरा था, क्योंकि अगर...

डॉ श्वेता श्रीवास्तव निर्विरोध चुनी गईं आईएमए (I.M.A.) की संयुक्त सचिव.

डॉ श्वेता श्रीवास्तव निर्विरोध चुनी गईं आईएमए (I.M.A.) की संयुक्त सचिव. वर्ष 2024-25 की अध्यक्ष सरिता और सचिव डॉ संजय सक्सेना रहेंगे . लखनऊ , लखनऊ के रिवर बैंक कॉलोनी स्थित इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आई एम ए)  लखनऊ शाखा की वार्षिक चुनाव प्रक्रिया का आयोजन किया गया जिसमे सभी पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य निर्विरोध चुने गये . नतीजों के अनुसार वर्ष 2024-25 की अध्यक्ष सरिता और सचिव डॉ संजय सक्सेना रहेंगे तथा अन्य पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्यों के नाम इस प्रकार हैं .प्रेसिडेंट इलेक्ट डॉ मनोज अस्थाना, वाईस प्रेसिडेंट डॉ अनिल कुमार त्रिपाठी,डॉ अमित अग्रवाल और डॉ एम अलीम सिद्दीकी. फाइनेंस सचिव डॉ गुरमीत सिंह, एडिटर डॉ शाश्वत विद्याधर, जॉइंट सेक्रेटरी डॉ ऋतु सक्सेना,सुमीत सेठ,डॉ श्वेता श्रीवास्तव और डॉ वीरेंद्र कुमार .कार्यकारिणी सदस्यों में डॉ आर के दीक्षित,डॉ वारिजा सेठ, डॉ आशुतोष शर्मा,डॉ आर बी सिंह,डॉ संजय श्रीवास्तव,डॉ दर्शन कुमार बजाज,डॉ संतोष सिंह,डॉ पियूष कुमार,डॉ निशि टंडन,डॉ अलोक माहेश्वरी,डॉ सतीश कुमार, डॉ अर्चिका गुप्ता,डॉ अजय कुमार पटवा,डॉ राजीव सक्सेना और डॉ नईम अहमद शेख निर्व...

निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 70 व्यापारियों ने अपने स्वास्थ्य का हाल जाना

निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 70 व्यापारियों ने अपने स्वास्थ्य का हाल जाना लखनऊ, उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल, खजाना मार्केट इकाई एवं उत्तर प्रदेश आदर्श योग समिति तथा चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में खजाना मार्केट आशियाना में स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल की खजाना मार्केट इकाई के संयुक्त तत्वाधान में खजाना मार्केट में गोविंद हॉस्पिटल रतन खंड शारदा नगर के सहयोग से व्यापारियों तथा योगार्थियों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ स्वास्थ्य शिविर में 70 से अधिक व्यापारियों एवं योगार्थियों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई इस अवसर पर उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ,प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहम्मद अफजल खजाना मार्केट के अध्यक्ष संदीप सिंह गौर, महासचिव आर के एस राठौर, कोषाध्यक्ष अंकुर कपूर,संयुक्त सचिव नरेश सिंह,उपाध्यक्ष एम पी भास्कर,वीरेंद्र प्रताप सिंह,विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष मनोज शर्मा,उत्तर प्रदेश आदर्श योग समिति के प्रदेश संरक्षक आर.के गुप्ता,प्रदेश महा सचिव ओ. पी श्रीवास्तव,प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार शुक्ला,प्रदे...

लखनऊ को वाटर प्लस मानक हासिल करने में सहयोग कर रहा है सुएज़

लखनऊ को वाटर प्लस मानक हासिल करने में सहयोग कर रहा है सुएज़ लखनऊ, दिसंबर 2024: वन सिटी वन ऑपरेटर के अंतर्गत सुएज़ सीवर प्रबंधन और स्वच्छता के क्षेत्र में अग्रणी, लखनऊ नगर निगम और जल कल विभाग के मार्गदर्शन में  शहर को वाटर प्लस मानक हासिल करने में मदद कर रहा है। सुएज़ ने इस महत्वाकांक्षी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सभी आवश्यक मानकों और अनुपालनों को पूरा करने का संकल्प लिया है। नगर आयुक्त के मार्गदर्शन में, SUEZ की टीम लखनऊ में स्वच्छता और जल प्रबंधन की प्रक्रिया को मजबूत करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। इस सहयोग में शहरी सीवरेज प्रणाली के संचालन, रखरखाव और आधुनिक तकनीकों का उपयोग शामिल है, जिससे लखनऊ के निवासियों को स्वच्छ और सुरक्षित पर्यावरण प्रदान किया जा सके। “सुएज़ का उद्देश्य न केवल लखनऊ को वाटर प्लस मान्यता दिलाना है, बल्कि जल और पर्यावरण संरक्षण के उच्च मानकों को भी स्थापित करना है। हमारी प्रतिबद्धता यह सुनिश्चित करना है कि शहर में सीवरेज से संबंधित समस्याओं का समाधान तेजी से और प्रभावी तरीके से हो।” “हमारा विश्वास है कि जल प्लस मानक को हासिल करने से लखनऊ देश के स्वच्छ और...

नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति से दर्शक हुऐ मंत्रमुग्ध ।

नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति से दर्शक हुऐ मंत्रमुग्ध । हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव के सांस्कृतिक संध्या में कवियो ने खूब गुदगुदाया 10 दिसम्बर 2024, लखनऊ । कानपुर रोड आशियाना क्षेत्र में स्थित स्मृति उपवन में माँ गायत्री जन सेवा संस्थान एवं नीशू वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित  हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव में बतौर मुख्यअतिथि उपाध्यक्ष-राज्य ललित कला अकादमी (दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री) माननीय गिरीश चंद्र मिश्रा महोत्सव अध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह व गुंजन वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया। सांस्कृतिक संध्या में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के अध्यक्ष रविंद्र कुमार पाण्डेय "प्रतापगढ़ी" के संयोजन में कवियों व कवित्रियों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत कर दर्शकों को खूब गुदगुदाया और वाह वाही लूटी। कवित्री शक्ति बाजपेई "सरल" ने "मैं लिखती हूं जरा सा सच यही मेरी हिमाकत है"। कवित्री कल्पना मिश्रा, मिठू राय, रश्मि श्रीवास्तव, प्रतिभा श्रीवास्तव, सुनीता चतुर्वेदी कवि प्रमोद श्रीवास्तव ,आयुष यादव और मयंक दिवाकर ने अपनी अपनी कविता प्रस्तुत कर मन मोह लिया। मनमोह...

इंडिया लहराएगा हुनर का परचम टैलेंट शो में बच्चों व युवाओं ने दिखाई प्रतिभा

इंडिया लहराएगा हुनर का परचम टैलेंट शो में बच्चों व युवाओं ने दिखाई प्रतिभा लखीमपुर खीरी। बच्चों एवं युवाओं में छिपी हुई प्रतिभा को उजागर उन्हें उनकी अभिव्यक्ति का मंच प्रदान करने के उद्देश्य से जेपी एस स्टार 11 एवं इम्पल्स सिने इंटरटेनमेंट्स के संयुक्त तत्वावधान में लखीमपुर खीरी के आनंद टॉकीज में आयोजित इंडिया लहराएगा हुनर का परचम टैलेंट शो में बच्चों व युवाओं ने दिखाई प्रतिभा। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अनूप गुप्ता प्रदेश महामंत्री, एम एल सी लखीमपुर- खीरी, विशिष्ट अतिथि उमा शंकर मिश्रा एवं फिल्म निर्माता प्रदीप श्रीवास्तव ने फीता काटकर किया। इस कार्यक्रम में उदीयमान और प्रतिष्ठित कलाकारों ने अपने हुनर का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। सीतापुर और गोला के कलाकारों ने गायन और नृत्य की प्रस्तुतियां दीं। सीतापुर के कलाकारों का प्रतिनिधित्व अभय श्रीवास्तव, गोला के कलाकारों का प्रतिनिधित्व राम राठौर और गायत्री सिंह ने किया। लखीमपुर के स्टार गाॅट टैलेंट टीम ने लखीमपुर खीरी के कलाकारों का संयोजन कर इस कार्यक्रम मे चार चांद लगा दिए। श्याम जी के शेखर म्युजिकल ग्रुप ने अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुतियां द...

चार दिवसीय इण्टरनेशनल स्टूडेन्ट क्वालिटी सर्किल सम्मेलन सम्पन्न

चार दिवसीय इण्टरनेशनल स्टूडेन्ट क्वालिटी सर्किल सम्मेलन सम्पन्न गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ही प्रगति का आधार :देश-विदेश से पधारे प्रख्यात क्वालिटी विशेषज्ञों का मत लखनऊ, 7 दिसम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस के तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय स्टूडेन्ट्स क्वालिटी सर्किल सम्मेलन (आई.सी.एस.क्यू.सी.-2024) के चौथे व अन्तिम दिन आज विभिन्न देशों से पधारे क्वालिटी गुरुओं ने एक स्वर से कहा कि मानव जाति की बेहतरी शिक्षा में क्वालिटी विचारधारा द्वारा ही संभव है। सम्मेलन के अन्तिम दिन आज विभिन्न देशों से पधारे प्रतिभागी छात्रों ने ‘क्वालिटी क्विज’ प्रतियोगिता में जोरदारी भागीदारी कर अपने ज्ञान-विज्ञान का प्रदर्शन किया। आई.सी.एस.क्यू.सी.-2024 के चौथे व अन्तिम दिन परिचर्चा का शुभारम्भ आज श्रीलंका से पधारे श्री चमारा बमुनुराची, एजूकेशन सेक्रेटरी, सब्रगामुआ राज्य, श्रीलंका, के सारगर्भित संभाषण से हुआ। श्री बमुनुराची ने कहा कि सी.एम.एस. भावी पीढ़ी में क्वालिटी की भावना का विकास कर उन्हें सही राह दिखा रहा है। डा. सुनीता गाँधी, एकेडमिक स्ट्रेटजिस्ट, ने प्री-प्राइमरी व प्राइमरी के न...

राज्य स्तरीय खादी और पीएमईजीपी प्रदर्शनी आठवीं सांस्कृतिक संध्या

राज्य स्तरीय खादी और पीएमईजीपी प्रदर्शनी आठवीं सांस्कृतिक संध्या कविताओं संग सदाबहार नग्मों व नृत्य ने दर्शकों को झुमाया खादी वस्त्र नहीं, विचार है: डॉ नितेश धवन  लखनऊ, 6 दिसंबर 2024। राज्य कार्यालय खादी और ग्रामोद्योग आयोग लखनऊ के तत्वावधान में केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय विशाल खंड गोमती नगर के प्रांगण में चल रही राज्य स्तरीय खादी और पीएमईजीपी प्रदर्शनी की आठवीं सांस्कृतिक संध्या में कविताओं संग सदाबहार नग्मों व नृत्य ने दर्शकों को झुमाया। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ खादी और ग्रामोद्योग आयोग के राज्य निदेशक डॉ नितेश धवन ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में श्री धवन ने कहा कि खादी एक वस्त्र नही, विचार है। अंकिता सिंह ने गणेश वंदना से कर अपनी खनकती हुई आवाज में हाले दिल और हमको हमी से चुरा लो गीत को सुनाकर श्रोताओं का दिल जीत लिया। मन को मोह लेने वाली इस प्रस्तुति के उपरांत अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित हुआ, जिसका आरंभ शरद कुमार पाण्डेय "शशांक" ने किया, उनकी पंक्तियां थीं - लगता कि रावण का अंत हो गया है अब साधु - संत राम राज्य विगुल बजा गये, लगता कि पु...

होटल और हॉस्पिटल के क्षेत्र में कदम रखेगा मोरल ग्रुप : अजय कुमार शर्मा

होटल और हॉस्पिटल के क्षेत्र में कदम रखेगा मोरल ग्रुप : अजय कुमार शर्मा मोरल भारत सम्मान से नवाज़ी गई विभूतियां. लखनऊ के इकाना इंडोर स्टेडियम में हुआ भव्य आयोजन लखनऊ। राजधानी में गुरुवार को मोरल ग्रुप ऑफ कम्पनीज की ओर से एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इकाना इंडोर स्टेडियम में भव्य आयोजन के दौरान समाज की कई विभूतियों को मोरल भारत सम्मान से भी नवाज़ा गया। इस दौरान देशभर से आये हुए कंपनी के हज़ारो पदाधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे। समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ शुरू हुआ कंपनी की योजनाओं के विषय मे जानकारी देते हुए सीएमडी अरुण शर्मा ने बताया कि हम अपनी कड़ी मेहनत से आज 18 वर्ष में पहुंच गए हैं। इस दौरान एफएमसीजी, एग्रो, फार्मास सहित कम्पनी के विविध क्षेत्रों में किये जा रहे कार्यों का ब्योरा देते हुए उत्पादों को भी प्रदर्शित किया गया। कम्पनी के एमडी अजय कुमार शर्मा ने बताया कि कंपनी जल्द ही होटल और हॉस्पिटल के क्षेत्र में भी कदम रखने जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि होटल में दी जाने वाली हॉस्पिटैलिटी वल्र्ड क्लास की होगी तथा कंपनी के अस्पतालों में हर वर्ग को उत्कृष्ट चिकित्सा ...

नागरिक सुरक्षा के 62वें स्थापना दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले वार्डेनों को सम्मानित किया

नागरिक सुरक्षा के 62वें स्थापना दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले वार्डेनों को सम्मानित किया लखनऊ, 6 दिसम्बर 2024 , नागरिक सुरक्षा के स्थापना दिवस की 62वी वर्षगांठ के अवसर पर नागरिक सुरक्षा नियंत्रण केन्द्र पर स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नागरिक सुरक्षा उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक अभय कुमार प्रसाद ने परिसर में ध्वजारोहण किया। इसके तत्पश्चात आपदाओं में सजग एवं अहम भूमिका निभाई वाले नि:स्वार्थ उत्कृष्ट कार्य करने वाले वार्डेनों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।         मुख्य अतिथि अभय कुमार प्रसाद (IPS) डी.जी.पी/निदेशक का स्वागत चीफ वार्डेन अमरनाथ मिश्र, डिप्टी चीफ वार्डेन गुरूप्रीत सिंह सेठी, स्टाफ आफीसर ऋतुराज रस्तोगी एवं उप नियंत्रक अनीता प्रताप ने किया। स्वागत भाषण में चीफ वार्डेन अमरनाथ मिश्रा कहा कि वर्ष 2024 में सिविल डिफेन्स लखनऊ के स्वयंसेवकों द्वारा किये गये कार्यो से डीजी को अवगत कराया और यह भी बताया कि इस वर्ष लोकसभा चुनाव में लखनऊ सिविल डिफेन्स द्वारा 297 मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की सुविधा हेतु व्यवस्था की गयी। जिसमें दि...