लुलु मॉल में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने KISNA डायमंड एंड गोल्ड ज्वैलरी के 12वें एक्सक्लुसिव शोरूम का किया उद्घाटन
- KISNA डायमंड एंड गोल्ड ज्वैलरी का यह पूरे भारत में अपना 57वां शोरूम है
लखनऊ, उत्तर प्रदेश, 18 नवंबर, 2024, किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वैलरी ने अपनी श्रृंखला का विस्तार करते हुए उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लुलु मॉल में अपने 12वें एक्सक्लुसिव शोरूम के शानदार उद्घाटन की घोषणा की। KISNA का लखनऊ में यह तीसरा और देश भर में 57वां एक्सक्लूसिव शोरूम है। इस उद्घाटन में हरि कृष्णा ग्रुप के संस्थापक और प्रबंध निदेशक श्री घनश्याम ढोलकिया और किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वैलरी के निदेशक श्री पराग शाह उपस्थित रहे।
इस विशाल उद्घाटन को और जानदार बनाने के लिये किसना, हीरे के आभूषणों के निर्माण शुल्क पर 100% तक की छूट और सोने के आभूषणों के निर्माण शुल्क पर 20% तक की छूट दे रहा है। उपभोक्ताओं के जोश को और बढ़ाते हुए किसना ने अबकी बार आपके लिये शॉप एंड विन ए कार जैसे आकर्षक कैंपेन ऑफर किये हैं, जिसमें 100 से अधिक कारों में से जीतने का मौका दिया गया है। ग्राहक 20 हजार या इससे अधिक कीमत वाले डायमंड, प्लेटिनम या सॉलिटेयर ज्वेलरी या 50 हजार या इससे अधिक कीमत वाले गोल्ड ज्वेलरी खरीदकर इसमें भाग ले सकते हैं।
उद्घाटन के अवसर पर , हरि कृष्णा ग्रुप के संस्थापक और प्रबंध निदेशक, श्री घनश्याम ढोलकिया ने कहा कि अपनी समृद्ध संस्कृति और विशुद्धता के लिये प्रसिद्ध शहर, लखनऊ हमारे प्रीमियम आभूषण पेशकश के लिये एक आदर्श जगह है। हम अपने विश्वास, गुणवत्ता, और शिल्पकौशल को इस जीवंत शहर के लोगों तक पहुंचाने के लिये रोमांचित हैं। यह विस्तार हमारे लक्ष्य 'हर घर किसना' के अनुरूप है, जहां हमारा लक्ष्य डायमंड ज्वेलरी के लिये हर महिला के सपने को साकार करते हुए भारत का तेजी से बढ़ता ज्वेलरी ब्रांड बनना है।"
Comments
Post a Comment